मेडिकल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेडिकल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाड़मेर , अवैध सम्बन्धो के शक में युवक साथ अमानवीय अत्याचार ,प्रकरण
पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए पुलिस ले आई ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


बाड़मेर   एक युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और अमानवीय कृत्य किए जाने का मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वीडियो तीन दिन पुराना है। इस सम्बन्ध में चौहटन पुलिस ने स्व संज्ञान लेकर मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं तथा पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा हैं ,इसी बीच आरोपी फरार हो गए ,पुलिस उन्हें तलाश कर रही हैं ,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खींव सिंह भाटी  ने बताया की एक युवक को अवैध संबंध के शक में लोगों ने बंधक बनाकर खेजड़ी के पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गई।
उसके बाल काटे, मूत्र पिलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और किसी तरह का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस स्वयं आगे आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौहटन थानाधिकारी पेमाराम ने बताया कि 28 जुलाई को गश्त के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता हुआ देखा गया। कुछ लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बाल काट रहे हैं। वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पेड़ से बंधे युवक की पहचान मोगावां बाखासर निवासी युवक के रूप में की गई है।

यह युवक रतनपुरा कोनरा गांव में एक घर में रात को रुका था। इस पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे बोतल से पेशाब पिलाया गया। कुछ लोग उसके बाल काट कर मुंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं आगे आकर मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर एक युवक को पेड़ से बांध कर मारपीट, पेशाब पिलाने और बाल काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया है कि युवक किसी के घर में रुका था, महिला के साथ संबंध के शक में उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाया  ,आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ,शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा -खिन सिंह भाटी , ए एस पी, बाड़मेर

बुधवार, 8 मई 2019

*बाडमेर में भी गैंग रेप की शिकार महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता का एक सप्ताह बाद भी मेडिकल नहीं, मामला दबाने का आरोप*

*बाडमेर में भी गैंग रेप की शिकार महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता का एक सप्ताह बाद भी मेडिकल नहीं, मामला दबाने का आरोप*

*बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में भी मतदान के दिन एक महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता के साथ गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया। मामला गुड़ामालानी थाने में दर्ज जरूर किया मगर पीड़ित की मेडिकल जांच आज तक नही करवाई गई।।आरोपी प्रभावशाली होने से पुलिस मामले पर पर्दा डाल रही है।।जानकारी के मुताबिक राम जी का गोल स्वास्थ्य केंद्र में 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को चार अज्ञात युवक स्वास्थ्य केंद्र में जबरन घुसे।महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता के हाथ पांव बांध उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।युवकों की हैवानियत देखो की स्वास्थ्य कार्यकार्रता का होंठ तक काट के अलग कर दिया।।दुष्कर्म के बाद युवक पीड़ित का मोबाइल भी साथ ले गए।।अगले दिन पीड़िता गुड़ा मालाणी थाने पहुंची और सी आर नम्बर 88 का मामला धारा 376,354,323 सहित अन्य धाराओं में दर्ज कराया।मगर मामला दर्ज हुए आठ दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित मेडिकल के लिए दर दर की ठोकर खा रही है।उसने धोरीमन्ना के बी सी एम  ओ को भी भी मामला बताकर सहयोग मांगा मगर उन्होंने कोई रुचि नही दिखाई।।स्वास्थ्य कार्यकार्रता निजी अस्पताल में उपचार कराने को मजबूर है।पुलिस मामले को दबाने में लगी है।।आरोपी राजनीतिक रशुखात वाले बताए जा रहे है।।आखिर पुलिस पीड़िता का मेडिकल क्यों नही करवा रही न ही मामले की जेन्च हो रही न ही आरोपियों की कोई गिरफ्तारी हुई।।एक सरकारी महिला कार्मिक के साथ इस कदर हैवानियत हो गई। प्रशासन और पुलिस चुप्पी साधे बेठे है।।
पीड़िता ने बताया कि चुनाव के चलते उसके द्वारा दर्ज मामले पर कोई कार्यवाही नही की।।न मेडिकल करवाया न आरोपियों की तलास की गई।पुलिस पूरे मामले में ढुलमुल रवैया अपना कर मामले को दबा रही है।।मुझे न्याय चाहिए।।आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।।

इधर गुड़ामालानी थानाधिकारी पेमाराम चौधरी से बात की तो उन्होंने उल्टा पूछा कि आप तथ्यों के साथ छेड़छड़ कर रहे।जब उन्हें यह पूछा कि पीड़िता का मेडिकल करवाया तो उन्होंने फोन काट दिया।।