बाड़मेर राइजिंग स्टार में धूम मचा के लोटे लोक कलाकारों का ग्रुप फार पीपुल्स ने स्वागत किया
बाड़मेर। कलर्स टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो राइजिंग स्टार के मंच पर राजस्थानी लोक गायकी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर थार नगरी पहुंचे रोशन खान दल का ग्रुप फॉर पीपुल्स ने स्वागत किया। इस दौरान रोशन खान ने कहा कि लोक कला को नया मंच मिला जिससे राजस्थानी गीत संगीत को नई ऊंचाइयां मिली ओर साथ ही दुनिया भर में सराहा गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के लोगों का प्यार खूब मिला। ग्रुप संयोजक श्री चंदन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी लोक संस्कृति को लोक कलाकारों नेनई ऊंचाइयां प्रदान कर इतिहास रचा ,लोक कलाकारों ने संस्कृति संस्कृति और गायिकी को विश्व पटल पर निखारा हैं ,राजस्थान के पर्यटन को बढ़ने में इनकी महती भूमिका हैं , संजय शर्मा ने कहा कीमांगणियार ग्रुप की जमकर तारीफ की और कहा देश के छोटे छोटे कस्बो से निकल कर इतने बड़े मंच पर परफॉर्म करना यह जाहिर करता हैं देश की सोच बदल रही है और उस सोच का नतीजा हैं यह दीवार का उठाना| मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप के रोशन खान ,रोजे खान , जलाल खान और उनके दल का फूल मालाएं और रंग गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। दल का रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा , माधो सिंह दांता ,महेश पनपालिया , नरेंद्र खत्री , दिग्विजयसिंह चुली , जय परमार , के डी चारण ,आईदान सिंह इंदा ,जनक गहलोत ,मनीष जैन ,मनीष सोनी, सुमेर मल सोलंकी ,प्रवीण बोथरा ,जसवंतसिंह चौहान , छगनसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दल के सदस्यों का स्वागत किया।