गेंग रेप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गेंग रेप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 मार्च 2013

बाड़मेर सरहदी गाँव बाधा में गेंग रेप का मामला

बाड़मेर सरहदी गाँव बाधा में गेंग रेप का मामला


निजी स्कूल संचालको ने नाबालिग छात्र का चार माह से कर रहे थे यौन शोषण




बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी सेडवा थाना क्षेत्र के बाधा गाँव में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्र के साथ गत चार माह से गेन रेप के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ .पीडिता के पिटा ने आज सेडवा ठाणे में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया .पुलिस सूत्रों के अनुसार सेडवा पुलिस थाना के बाधा गाँव स्थित सहारा माध्यमिक विद्यालय की एक दसवीं कक्षा की छात्र के साथ स्कूल संचालक सहित चार व्यक्ति गत चार माह से गेंग रेप कर रहे थे इस दौरान आरोपियों द्वारा पीडिता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकिया दी गई जिसके कारण छात्र ने अपना मुंह नहीं खोला मगर अधिक प्रताड़ना होते देख छात्र ने अपने परिजनों को घटित व्यथा सुनाई ,पीडिता के पिटा ने सेडवा थाणे में शुक्रवार को मामला दर्ज कराया की सहारा माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ,दुर्गाराम एक सरकारी विद्यालय का अध्यापक राम चन्द्र ,निजी विद्यालय का कर्मचारी राम नारायण ,तथा विद्यालय संचालक डूंगरा राम पिछले चार माह से इस विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रही सत्रह वर्षीय बालिका के साथ गेंग रेप करते रहे ,इस दौरान आरोपियों ने बालिका को किसी को बताने पर जान से मरने की धमकिया दी जिसके कारण लड़की ने घर वालो से छुपा के राखी इस घटना को मगर दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान इन आरोपियों द्वारा विद्यालय परिसर में फिर गेंग रेप किया तो लड़की की पीड़ा छलक गई तथा उसने परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी ,तो परिजन सकते में आ गए .परिजनों ने शुक्रवार को सेडवा थाने में मामला दर्ज कराया वहीं पुलिस आज पीड़ित लड़की का मेडिकल करने बाड़मेर ले आई .समाचार लिखे जाने तक लड़की का मेडिकल नहीं हुआ था .


--

शनिवार, 22 दिसंबर 2012

युवाओं ने गेंग रेप के खिलाफ निकाला केंडल मार्च

सरहद से उठी आवाज़ दिल्ली की संसद तक गूंजेगी

युवाओं ने गेंग रेप के खिलाफ निकाला केंडल मार्च



बाड़मेर चलती बस में गैंग रेप पर बलात्कारियो को फांसी की सजा देने तथा इस जघन्य काण्ड के विरोध में सराहा वासियों ने गांधी चौक से केंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया .ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के बेनर तले बाड़मेर के युवाओं ने इस बलात्कार काण्ड के खिलाफ जमकर प्रद्फर्शन किया ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के पदाधिकारियों और सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने शनिवार शाम गांधी चौक से केंडल मार्च निकाल भारत वर्ष में सन्देश दिया की अब इस तरह की जघन्य घटनाओ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,सेकड़ो की तादाद में जुटे युवाओं ने गांधी चौक से अंहिंसा चौराहे तक पैदल केंडल मार्च निकाल बलात्कारियो को फांसी और मृत्युदंड देने के नारे लगाये .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजाक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,महेश दादानी ,डॉ हरपाल सिंह राव ,चुतर सिंह ,श्रीमती उर्मिला जैन ,सुखराम जैन ,ललित जोशी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,हिन्दू सिंह तामलोर ,जीतेन्द्र सिंह भाटी ,अदरीम खान रहूमा ,भेरा राम सुथार ,सवाई चावड़ा ,छोटू सिंह , भवानी सिंह लखा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,शंकर सोनी ,दीपक जेलिया ,गुमानाराम सारण ,बाबू जाट ,घेवर दरजी ,अभिषेक गोसवामी ,प्रकाश खत्री ,रामेश्वर सोनी ,सहित सेकड़ो की तादाद म,इ युवाओं ने केंडल मार्च में भाग लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की , ,समेत पूरे देश में उबाल है।