सेवा और समर्पण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सेवा और समर्पण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 मई 2020

जैसलमेर सेवा और समर्पण भाव का प्रतिक हे नर्सिंग कर्मी कोरोना संक्रमण से जुंझ रहे हे हमारे नर्सिंग कर्मी ,24 घंटे सेवा में तत्पर

 जैसलमेर  सेवा और समर्पण भाव का प्रतिक हे नर्सिंग कर्मी

कोरोना संक्रमण से जुंझ रहे हे हमारे नर्सिंग कर्मी ,24 घंटे सेवा में तत्पर











जैसलमेर कोरोना संक्रमण से आमजन को  सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वारियर्स की प्रथम पंक्ति में हमारे नर्सिंगकर्मी मजबूती से खड़े हैं ,सेवा और समर्पण भाव से चिकित्सक और मरीज के बीच सेतु का काम करने वाले नर्सिंग कर्मी सेवा का सच्चा आइना हैं ,आज देश संकटकाल से गुजर रहा हे तो लाखो की तादाद में नर्सिंग कर्मी कोरोना संक्रमितों के सर्वे ,स्क्रीनिंग ,सेम्पलिंग से लेकर आइसोलेसन केयर टेकर के रूप में असामान्य सेवाए दे रहे हैं ,जिंदगी को दांव पे लगा ये हर दिन मौत से टकराते हैं ,इन्हे पता हे की कोरोना संक्रमितों की सेवा से उनकी और उनके परिवार की जिंदगी खतरे में हे फिर भी अपने फर्ज को निजी हितों पर हावी होने नहीं देते ,जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में कार्यरत ऐसे कर्मठ ,निष्ठावान ,सेवाभावी और समर्पित नर्सिंग कर्मियों से रूबरू करवाते हैं ,जो आइसोलेसन ,कैंसर वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभा रहे ,हैं।

कपिल महेचा

कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर से नर्स ग्रेड द्वितीय कपिल महेचा आइसोलेसन वार्ड में नियमित सेवाए दे रहे हैं ,पिछले दो माह से कपिल महेचा छह घंटे नियमति ड्यूटी अलावा दो घंटे अतिरिक्त सेवा के लिए देते हैं ,आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कोरोना  संदिग्धों की नियमित देखभाल के साथ उनके सेम्पलिंग ,स्क्रीनिंग ,मेडिसन देना आदि के कार्य इनके जिम्मे रहते हैं ,आइसोलेसन वार्ड में  स्थाई ड्यूटी कपिल महेचा की योग्यता ,निष्ठां ,लगन और दक्षता की कहानी खुद ब्यान कर रही हैं ,कोरोना आई सी यु में  कपिल महेचा फ्रंट लाइन में तीसरी मर्तबा ड्यूटी को   सौभाग्य मानते हैं , निष्ठा और कर्तव्य  परायणता के चलते उन्हें सेवा का मौका मिल  रहा हैं ,






विक्रम सिंह भाटी 

-नर्स ग्रेड द्वितीय विक्रम सिंह भाटी भी कपिल महेचा की तरह आइसोलेसन और कोरोना आई सी यु वार्ड में पिछले दो माह से लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं,कोरोना संक्रमण काल में नियमित रूप से आइसोलेसन और आई सी यु वार्ड में छह छह घंटे  हैं , इसी तरह आइसोलेसन वार्ड में रहकर मरीजों की चौथ सिंह भाटी,विजेंद्र सिंह राहड़ ,मुकेश दैया दिलीप कुमार ,सभी कोरोना के खिलाफ देश की जंग के भागीदार बने हैं





पूनम कुमारी - 

पिछले लम्बे समय से ऑपरेशन थियेटर में अपना कर्तव्य निभा रही पूनम की सेवा और समर्पण को जेसलमेरवासी भली भांति जानते हैं ,अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान पूनम कोई कई मर्तबा ऑपरेशन थियेटर में चौबीस घंटे काम करना होता हैं ,लगातार ऑपरेशन  होने से पूनम को सेवार्थ थियेटर में ही रहना होता हैं। कोरोना काल में समय और परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने आठ वर्षीय पुत्र हनी को ननिहाल झुंझुनू भेज दिया ,ताकि इस संकटकाल में परिवार फर्ज के बीच न आये ,

स्वेता सिन्ड्रोला -

परिचारिका के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली स्वेता सिंड्रेला को कोरोना वायरस आइसोलेसन वार्ड में नियुक्त कर रखा हैं ,आइसोलेसन वार्ड में स्वेता बिना डरे ,सहमे अपना कर्तव्य निभा रही रही हैं , सेवा और समर्पण के चलते स्वेता को आईसोलेशन वार्ड की जिम्मेदारी दी हैं

हरीश जांगिड़


नर्स ग्रेड द्वितीय हरीश जांगिड़ पिछले सत्रह सालो से जवाहर चिकित्सालय में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं ,पिछले चार सालो से जांगिड़ कैंसर वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,जैसलमेर का कैंसर वार्ड बेहतरीन हैं ,जंहा डॉ वर्मा के साथ जांगिड़ कैंसर रोगियों की सेवा में जुटे हैं ,अभी कोरोना काल में आईसोलेशन वार्ड में  कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं ,