rishwat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
rishwat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 4 मई 2011

सिवाना में एबीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार



सिवाना में एबीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा, जब्त रजिस्टर लौटाने के लिए विद्यालय में प्रस्तावित निर्माण राशि में मांगा था कमीशन

(बाड़मेर) 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
 

आरोपी ने यह राशि जोड़ बस्ती गुड़ा नाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से जब्त शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर लौटाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत आवंटित राशि में से कमीशन के रूप में ली थी। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि सिवाना थानांतर्गत गुड़ा नाल निवासी पारसमल पुत्र अमराराम ने सोमवार को जोधपुर चौकी में एक शिकायत दी थी। इसमें बताया गया था कि वह जोड़ बस्ती गुड़ा नाल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। यहां गत 4 मार्च को सिवाना पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम स्कूल में आया और अध्यापक उपस्थिति पंजिका अपने साथ ले गया। उसने यह रजिस्टर लौटाने के बदले और स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले एक कमरे के निर्माण के लिए आवंटित राशि 1 लाख 69 हजार रुपए में से कमीशन के तौर पर 20 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करने के बाद मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रैपिंग की। सिवाना में पादरू रोड पर बंजारा बस्ती पुरोहितों का बास क्षेत्र में टीम ने आरोपी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
बोलेरो पलटने से एक मरा 
बाड़मेर & चौहटन थानान्तर्गत एक बोलेरो पलट गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जान खां पुत्र कायम खां ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई दोसू खां बोलेरो से जा रहा था। इस दौरान ईटादिया निवासी ड्राइवर धुनसिंह ने गाड़ी तेज गति से चलाई। संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलटी खा गई। इससे उसके भाई को गंभीर चोटें आईं। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट 

बाड़मेर & शिव थानान्तर्गत एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वली मोहम्मद पुत्र सुलेमान खां निवासी राजबेरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ट्रक ड्राइवर यार मोहम्मद पुत्र अली खां जीरा भरकर ऊंजा मंडी जा रहा था। इस दौरान उण्डू के पास मारु खांं, नभे खां व मीरे खां ने ट्रक रुकवाकर ड्राइवर पर लाठियां व लोहे के सरिये से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस से गिरने से विवाहिता की मौत 
बाड़मेर & सदर थानान्तर्गत बस से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महाबार पीथल निवासी चनणी देवी (22) पत्नी चन्द्र प्रकाश जाट बाड़मेर से विरात्रा जाने वाले रोडवेज बस में सवार हुई। चौहटन रोड पर वह बस से नीचे गिर गई। प्राथमिक उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।