बाड़मेर महिला के साथ मारपीट व छेडछाड के सम्बन्ध में सोषल मीडिया पर वायरल हुए विडियों प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सोषल मीडिया पर पुलिस थाना कल्याणपुर के हल्का क्षैत्र में एक महिला के साथ चार जनो द्वारा मारपीट व लज्जा भंग करने के सम्बन्ध में वायरल हुए विडियों के सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज प्रकरण में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 21.11.2019 को पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रार्थीया श्रीमती सुखीदेवी पत्नी ओमाराम जाट निवासी गोदावास खुर्द नें अपनें भाई जगदीष के साथ पुलिस थाना कल्याणपुर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं दिनांक 20.11.19 को अपने खेत में खडी थी तभी गोमीदेवी पत्नी तिलाराम और फुलीदेवी पत्नी देवाराम, तिलाराम पुत्र देवाराम, देवाराम पुत्र पुरखाराम, उर्मिला देवी पुत्री तिलाराम सहित परिवार के लोग एकराय होकर मेरे को मारने की नियत से मेरे खेत में आये मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान मेरे बेटे ने मोबाईल से विडीयो बना लिया वगैरा पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 21.11.19 धारा 341, 323, 354 भादस पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री चुतराराम स.उ.नि. प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता की टीम गठित की जाकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। अनुसंधान अधिकारी द्वारा पिड़िता व गवाहन से अनुसंधान करते हुए पिड़िता द्वारा पेष किये गये विडियों का विष्लेषण कर घटना में सरीक मुलजिमान तिलाराम पुत्र देवाराम व देवाराम पुत्र पुरखाराम जातियान जाट निवासीयान गोदावास खुर्द को आज दिनांक 22.11.19 को गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में सरीक अन्य मुलजिमान श्रीमती गोमीदेवी पत्नी तिलाराम, श्रीमती उर्मिला पुत्री तिलाराम व श्रीमती फुलीदेवी पत्नी देवाराम की दस्तयाबी हेतु तलाष की जा रही है। जिस हेतु थाना कल्याणपुर व मण्डली के स्टाफ की टीमें गठित की गई है। प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में प्रार्थीया के लड़के भोमाराम द्वारा स्वयं के मोबाईल से विड़ियों बनाया जाकर सोषल मीडिया पर वायरल करना पाया गया है।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सोषल मीडिया पर पुलिस थाना कल्याणपुर के हल्का क्षैत्र में एक महिला के साथ चार जनो द्वारा मारपीट व लज्जा भंग करने के सम्बन्ध में वायरल हुए विडियों के सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज प्रकरण में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 21.11.2019 को पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रार्थीया श्रीमती सुखीदेवी पत्नी ओमाराम जाट निवासी गोदावास खुर्द नें अपनें भाई जगदीष के साथ पुलिस थाना कल्याणपुर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं दिनांक 20.11.19 को अपने खेत में खडी थी तभी गोमीदेवी पत्नी तिलाराम और फुलीदेवी पत्नी देवाराम, तिलाराम पुत्र देवाराम, देवाराम पुत्र पुरखाराम, उर्मिला देवी पुत्री तिलाराम सहित परिवार के लोग एकराय होकर मेरे को मारने की नियत से मेरे खेत में आये मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान मेरे बेटे ने मोबाईल से विडीयो बना लिया वगैरा पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 21.11.19 धारा 341, 323, 354 भादस पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री चुतराराम स.उ.नि. प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता की टीम गठित की जाकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। अनुसंधान अधिकारी द्वारा पिड़िता व गवाहन से अनुसंधान करते हुए पिड़िता द्वारा पेष किये गये विडियों का विष्लेषण कर घटना में सरीक मुलजिमान तिलाराम पुत्र देवाराम व देवाराम पुत्र पुरखाराम जातियान जाट निवासीयान गोदावास खुर्द को आज दिनांक 22.11.19 को गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में सरीक अन्य मुलजिमान श्रीमती गोमीदेवी पत्नी तिलाराम, श्रीमती उर्मिला पुत्री तिलाराम व श्रीमती फुलीदेवी पत्नी देवाराम की दस्तयाबी हेतु तलाष की जा रही है। जिस हेतु थाना कल्याणपुर व मण्डली के स्टाफ की टीमें गठित की गई है। प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में प्रार्थीया के लड़के भोमाराम द्वारा स्वयं के मोबाईल से विड़ियों बनाया जाकर सोषल मीडिया पर वायरल करना पाया गया है।