संदिग्ध घी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संदिग्ध घी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 मई 2020

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा 100 काॅर्टून संदिग्ध घी से भरी पिकअप जब्त घी की कि जा रही है जाॅच,245 से 254 रूपये प्रति किलो के भाव से बैच रहे थे घी

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा 100 काॅर्टून संदिग्ध घी से भरी पिकअप जब्त
घी की कि जा रही है जाॅच,245 से 254 रूपये प्रति किलो के भाव से बैच रहे थे घी

         जैसलमेर  जिले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोेकने के लिए
विभिन्न नाकों पर पुलिस जाब्ता जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग
सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा व
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में पुलिस जाब्ता तैनाना किया
गया है। इस दौरान कल दिनांक 06.05.2020 को् थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार
मय जाब्ता हैड कानि. नारायणसिह, सतीश, बाबुलाल जरिये सरकारी जीप चालक
सवाईसिह दौराने गस्त कस्बा पोकरण  में पवनशर्मा पुत्र मोहनलाल जाति
जांगिड उम्र 25 साल निवासी परवपुरा बाईपास अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर
जिला अजमेर, 02. कैलाशचन्द्र पुत्र रामाकिशन जाति जांगिड निवासी गली
नम्बर 1 आदर्श नगर रेल्वे फाटक के पास अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर जिला
अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया तथा वाहन सख्या आरजे 01 जीसी
3634 को 207 एमवीएक्ट में जब्त किया तो उक्त वाहन मे देशी घी भरा हुआ
होना व अजमेर से राजपुरोहित डेयरी लाडपुरा रोड घुघरा अजमेर से लाना
बताया। संन्देह होने पर ड्राईवर से बिल बिल्टी मागने पर ड्राईवर ने
विभिन्न जगहो पर सप्लाई हेतू डेयरी मालिक द्वारा दिये गये नौ फर्माे के
नाम के बिल बिल्टी पेश किये। जिनका अवलोकन करने पर अलग अलग पैकिग के घी
के डिब्बो के एक लीटर के भाव क्रमश 245 से 254 रूपये प्रति लीटर तक अंकित
किये हुवे है। जिस पर शंक हुआ कि गाय व भैस का घी राजस्थान मे कही पर भी
छ सौ -सात सौ रूपये प्रति लीटर से कम नही है। जिस पर उक्त वाहन चालक पवन
शर्मा से राजपुरोहित डेयरी अजमेर के मालिक का नाम पूछा तो उसने विनोद
राजपुरोहित होना बताया तथा विनोद राजपुरोहित से बात करवाने बाबत कहा गया
तो पवन शर्मा ने फोन लगाकर कथित विनोद राजपुरोहित से बात करवाने की कोशिश
की तो विनोद राजपुरोहित ने बात करने से इंकार कर दिया। इन सब बातो से ऐसा
प्रतीत होता है कि कही न कही घी को बनाने मे, बेचने मे या परिवहन करने मे
उक्त डेयरी मालिक व वाहन चालक द्वारा कोई न कोई अपराध किया गया है।
उपरोक्त तथ्यो से संदेह पैदा होने से उक्त विभिन्न ब्राण्ड के घी कार्टुन
नकली होना प्रतित हो रहे है तथा उक्त विभिन्न ब्राण्डों के घी की जांच की
जाना उचित है तथा उक्त विभिन्न ब्राण्ड के घी के 100 नग(कार्टुन) नकली
प्रतित होने के संदेह में धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया। जाॅच जारी है।