ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 जून 2020

जैसलमेर ,प्रेरणादायी बदलाव उजाड़ जमीन को गुलिस्तां में बदल दिया भुवन भारती ने ,ग्रुप फॉर पीपल बना प्रेरणास्रोत

जैसलमेर ,प्रेरणादायी बदलाव

उजाड़ जमीन को गुलिस्तां में बदल दिया भुवन भारती ने ,ग्रुप फॉर पीपल बना प्रेरणास्रोत






जैसलमेर किसी नेक काम  प्रति निस्वार्थ भावना और लगन जुड़ जाये तो उस  चार चाँद लग जाते हैं ,वर्ष 2017 में उजाड़ पड़ी गफ्फूर भट्टा वार्ड 31 वर्तमान वार्ड 10 में वाटिका को ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा नीम महोत्सव के तहत इस बाटिका में पौधरोपण किया था।वक़्त पौधरोपण पूरी वाटिका गन्दगी ,और पत्थरो से भरी थी ,कार्यक्रम से पहले इसमें सफाई करवाई गयी थी ,इस कार्यक्रम में तत्कालीन जिला कलेक्टर के सी मीणा,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने नीम का पौधरोपण किया था।।तब इस वार्ड के सेवा भावी नागरिक भुवन भारती ने ग्रुप फॉर पीपल की प्रेरणा  से इस पोधारोपण के देखरेख की जिम्मेदारी उठाई थी।भवन भारती को इस वाटिका को निखारने की ऐसी लगन लगी की प्रतिदिन सुबह तीन घंटे वाटिका में सफाई ,प्रतिदिन पौधे लगाना ,घास लगाना ,पोधो को पानी देना ,पोधो की गुड़ाई करना अपनी आदत में शुमार कर लिया ,देखते देखते उजाड़ वाटिका उद्यान में बदलने लगी ,कच्ची बस्ती में इस तरह के सार्वजनिक बगीचे की कल्पना करना बेमानी हैं ,मगर भुवनभारती की निष्ठा ,लग्न और मेहनत का नतीजा है कि चार साल में उजाड़ वाटिका फूलों की बहार में तब्दील हो गई।भुवन भारती ने मेहनत कर प्रतिदिन पौधों को सींचा,घास लगाई,फल और फूलों के पौधे अपने खर्च से लगा कर आज इसे सुंदर सा रूप दिया है।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से उजाड़ वाटिका जिसमे गंदगी भरी थी आज स्वर्ग से सुंदर बगीचा तैयार हो गया।आज पूरी बस्ती के लोग घूमने आते  घड़ी का शकुन पाने ,बेहद सुंदर पौधे और फुलवारी बच्चो को खूब लुभा रही  हैं वर्तमान में जेसलमेर शहर की सबसे सुंदर फुलवारी से भरी वाटिका है।।आज मोहल्ले वालों ने ग्रुप फ़ॉर पीपल का आभार व्यक्त किया।।संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,तत्कालीन पार्षद पर्वत सिंह भाटी,भीख भारती ने  भुवन भारती की मेहनत और लगन को अलौकिक बताते हुए सराहना की।।

फोटो उजाड़ से उजास गुलिस्तां बनी वाटिका
----------------------------------------------

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

जैसलमेर सड़क सुरक्षा को लेकर साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन का आयोजन ,साइक्लिस्टों को हेलमेट बांटे

 जैसलमेर  31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का  आगाज़ जिला परिवहन विभाग ,ग्रुप फॉर पीपल और जैसलमेर साइक्लिंग  क्लब के तत्वाधान में    

जैसलमेर सड़क सुरक्षा को लेकर साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन का आयोजन ,साइक्लिस्टों को हेलमेट बांटे 

दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए ,घर पे आपका इंतज़ार होता हे ;मेहता 










जैसलमेर जिला परिवहन विभाग द्वारा ग्रुप फॉर पीपल और जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के तत्वाधान में 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज़  दस बजे हनुमान सर्किल से साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन रैली के साथ जिला कलेक्टर नामित मेहता ,ने हरी झंडी दिखाकर किया ,इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ,यु आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय ,जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ,ग्रुप फॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,संयोजक चंदन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मान सिंह देवड़ा ,तरुण वाधवानी ,आनंद सिंह देवड़ा ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ,सचिव डॉ हितेश चौधरी ,गजेंद्र शर्मा ,अविनाश बिस्सा , , करुणा केला ,सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे ,रैली को रवाना करने से पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता और अतिथियों द्वारा साइक्लिंग सदस्यों को हेलमेट पहनाये गए ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की हमें ट्रैफिक नियम अपनाने के लिए अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्राण लेने का ।उन्होंने साईकिल रैली के सदस्यों द्वारा हेलमेट पहनने को प्रेरणादायी और अनूठी पहल बताया ,उन्होंने कहा की साईकिल चलाने वाले जब रोड  पलना कर रहे हे तो हमारा दायित्व बनता हे हम उनसे प्रेरणा ले,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने भी विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमारा जीवन बहुमूल्य है और हमें वाहन चलाते समय सीट बैलेट, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। इसके अलावा कभी नशा करके वाहन न चलाएं और तेज रफ्तारी से भी गुरेज करें। परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़  ने भी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर विस्तार से बताते हुए सड़क सुरक्षा के लिए रूलस अपनाने तथा जिम्मेवारी से ड्राइविग करने के लिए प्रेरित किया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा की जब भी घर से वाहन लेके निकले हेलमेट पहन के निकले,क्यूंकि आपके वापस घर आने का परिवार इंतज़ार करता हैं, इस अवसर पर जिला कलेक्टर और अतिथियों ने रोड सेफ्टी के सन्देश देते पोस्टर बेनरो का भी अवलोकन किया ,मेराथन रैली में जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी और आई टी आई के छात्र हाथो में यातायात सुरक्षा का सन्देश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे ,

सोमवार, 20 जनवरी 2020

जैसलमेर के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं लगेगी मुख्य मार्गो पे ; सभापति कल्ला ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की पहल पर लगी मोहर

जैसलमेर के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं लगेगी मुख्य मार्गो पे ;  सभापति कल्ला  

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की पहल पर लगी मोहर 




जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सोमवार को नगर परिषद सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर जैसलमेर शहर में जैसलमेर के इतिहास पुरुष महारावल शासको की प्रतिमाएं मुख्य मार्गो पर लगाने की मांगरखी  ,जिस पर सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शहर में जैसलमेर के शासको की प्रतिमाएं लगाने को उचित बताते हुए शीघ्र इस पर कार्यवाही  का आश्वाशन दिया ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,मांगीलाल सोलंकी ,नविन भाटिया ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,मानसिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,आत्माराम गर्ग ,नवीन वाधवानी ,सहित कई सदस्यों ने सोमवार को सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला से मुलाक़ात क्र स्मृति पत्र सौंप कर शहर में जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने की मांग राखी ,जिस प[र सभापति ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा की जैसलमेर ऐतिहासिक नगर हैं ,यहाँ के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं पहले ही लग जनि चाहिए थी ,उन्होंने कहा की नगर परिषद शीघ्र योजना बनाकर शहर के मुख्य स्थानों पर जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव ,महारावल जवाहर सिंह और महारावल गिरधर  सिंह की आदमकद घोड़े पे सवार प्रतिमाएं स्थापित करने की प्रक्रिया आरम्भ  कर दी जाएगी ,उन्होंने कहा की जैसलमेर की जनता की भावना के अनुरूप जैसलमेर में प्रतिमाएं स्थापित होगी ,ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अतिरिक्त जिल कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई से मिलकर जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहर में यहाँ के जनहितकारी शासको की रातिमाएँ लगाने में सहयोग देने का निवेदन किया ,विश्नोई ने आश्वस्त किया की जन भावना के अनुरूप शीघ्र प्रतिमाएं लगाने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी , ग्रुप फॉर पीपल टीम द्वारा सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर का आभार जताया ,




सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओ पर शिकायत पेटिकाएं लगाने की मांग

 जैसलमेर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओ पर शिकायत पेटिकाएं लगाने की मांग 

 बालिकाओ की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन 


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमारियाँ और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु को दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाओ पर अंकुश के लिए तीन सूत्री मानगो का ज्ञापन दिया,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,जीतेन्द्र सिंह भाटी ,,प्रदीप गौड़ ,पर्वत सिंह भाटी सहित कई सदस्यों ने ज्ञापन सुपुर्द किया ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की देश और प्रदेश में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओ से हम सब विचलित हैं ,हमारा जैसलमेर शहर शांति और अम्न वाला स्थान हैं ,कानून ,सुरक्षा की दृष्टि से भी हम बेहतर हैं,जैसलमेर में ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो इसके लिए सुझाव हे की जैसलमेर जिले की सभी बालिका शिक्षण संस्थाओं पर पुलिस विभाग शिकायत पेटिकाएं रखे ताकि यदि किसी बालिका के साथ कोई अप्रिय घटना हो और वो लोक लाज के कारन घर पर किसी को न कह सके तो शिकायत पेटिका के माध्यम से अपनी बात आप तक पहुंचा सके ,इस शिकायत पेटिका को प्रतिदिन सम्बंधित थाना अधिकारी खोले ऐसी व्यवस्था की जाये ताकि जैसलमेर की बालिकाएं सुरक्षित रहे,साथ  विभाग को  शिक्षण संस्थाओ में गुड टच बेड टच की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये इसके लिए ग्रुप  पुलिस विभाग का सहयोग करने के लिए तैयार हैं ,साथ ही बालिका शिक्षण संस्थाओ के आगे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते   हुए पुलिस कर्मी नियुक्त  जाए ,ताकि बालिकाओ के साथ कोई अनहोनी न हो।सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस गस्त बढ़ाई  जाये।   किसी दुर्घटना होने का इंतज़ार करने की  बजाय पुलिस विभाग पूर्व में ही  बालिकाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करे तो हमारी बेटियों का आत्म विश्वास बना रहेगा ,पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने ग्रुप के सार्थक प्रयास की सरहना करते हुए तीनो मानगो पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही ,

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

जैसलमेर ,ग्रुप फॉर पीपल पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर करेगा दीपोत्सव ,स्वच्छता और पर्यटन को होगा समर्पित

जैसलमेर ,जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर करेगा  दीपोत्सव ,स्वच्छता और पर्यटन को होगा समर्पित 

जैसलमेर जिला प्रशासन और सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा दीपावली पूर्व ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन शुक्रवार पच्चीस अक्टूबर शाम पांच बजे आयोजित किया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की गड़ीसर सरोवर पर दीपदान श्रृंखला में ग्रुप द्वारा भव्य दीपमाला का आयोजन स्वच्छता और पर्यटन को समर्पित  होगा,व्ही हेरिटेज को सुरक्षित और सरंक्षित करने के लिए जनजागरूकता का प्रयास दीपदान के माध्यम से होगा ,दीपोत्सव की थीम पधारो म्हारे देश होगा ,देशी विदेशी पर्यटकों को कार्यक्रम में जोड़ने के प्रयास किये जा रहेहै  ,दीपोत्सव  के माध्यम से जैसलमेर के हेरिटेज को साफ़ सुथरा और स्वच्छ रखने और पर्यटन को बढ़ावा देने का सन्देश होगा , वहीँ बालिकाओ द्वारा रंगोली बनाकर सजाई जाएगी ,गड़ीसर के घाट और बंगली विशेष दीपों से सजाई जाएगी ,.दीपमाला स्वच्छता और पर्यटन को समर्पित होगी ,उन्होंने कहा की दीपमाला में  जैसलमेर के सभी नागरिको को उत्साह के  लेने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ के साथ महिला शक्ति के लिए विशेष रूप से भाग लेने की अपील की हैं ,

रविवार, 20 अक्तूबर 2019

जैसलमेर पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर ग्रुप फॉर पीपल करेगा दीपोत्सव

जैसलमेर  पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर ग्रुप फॉर पीपल करेगा दीपोत्सव 



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा दीपावली पूर्व ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन शुक्रवार पच्चीस अक्टूबर शाम पांच बजे आयोजित किया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की गड़ीसर सरोवर पर दीपदान श्रृंखला में ग्रुप द्वारा भव्य दीपमाला का आयोजन होगा वहीँ बालिकाओ द्वारा रंगोली बनाकर सजाई जाएगी ,गड़ीसर के घाट और बंगली विशेष दीपों से सजाई जाएगी ,.दीपमाला स्वच्छता और पर्यटन को समर्पित होगी ,उन्होंने कहा की दीपमाला में  जैसलमेर के सभी नागरिको को उत्साह के  लेने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ के साथ महिला शक्ति के लिए विशेष रूप से भाग लेने की अपील की हैं 

शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल की जैसलमेरवासियों से पुराने वस्त्र क्लॉथ बैंक में देने की अपील

ग्रुप फॉर पीपल की जैसलमेरवासियों से पुराने वस्त्र क्लॉथ बैंक में देने की अपील 

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा जरूरतमंद परिवारों के वितरण के लिए क्लॉथ बैंक की स्थापना की हैं ,इसके लिए ग्रुप की और से जैसलमेर वसीयो से अपील की गयी की पुराणी सामग्री वस्त्र ,गर्म वस्त्र ,खिलोने ,खाद्य सामग्री ,जूते और अन्य अनुपयोगी सामग्री बाहर नहीं फेंके ,इस सामग्री को ग्रुप फॉर पीपल के क्लॉथ बैंक में जमा कराए ताकि इस सामग्री को जरूरतमंद परिवारों में वितरण की जा सके। ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप लम्बे समय से जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरण करता आ रहा हैं ,उन्होंने बताया की घरो में दिवाली की सफाई के दौरान बहुत सामग्री ऐसी निकलती जो हमारे लिए उपयोगी महि होती मगर जरूरतमंद परिवारों के लिए उपयोगी साबित होती हैं ,ऐसे में  नहीं फेंक क्र वस्त्र बैंक में जमा कराये ताकि जरूरतमंद परिवारों की दीपावली रोशन हो ,जिनके पास सामग्री एकत्रित की हुई हे वो आगम एक दो दिन में ग्रुप सदस्यों के पास जमा करा दे

सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वरिष्ठों का आसन्न तक जाकर किया बहुमान ,बुजुर्गो के चेहरे खिले

जैसलमेर में बुजुर्गों का महाकुम्भ ,अस्सी साल से अधिक उम्र के 38 बुजुर्गो का हुआ सम्मान 

जैसलमेर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने वरिष्ठों  का आसन्न तक जाकर किया बहुमान  ,बुजुर्गो के चेहरे खिले 

बुजुर्ग वह वटवृक्ष हैं, जो आधुनिकता की तपती धूप में हमें अनुभव की शीतल छांव प्रदान करते हैं












जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा सोमवार को पंचायत समिति जैसलमेर  के सभागार में अस्सी साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको का ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन अलप संख्यक मामलात ,वक्फ एवं जन अभाव अभियोग केबिनेट मंत्री सालेह   मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक  डॉ किरण कंग सिंधु ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर के आतिथ्य में किया गया , 103 साल के भगवन सिंह भाटी,सहित 38 वरिष्ठ सर्व समाज के नागरिको का बहुमान किया गया ,सभी बुजुर्गो का मंत्री द्वारा उनके आसन्न तक जाकर साफा ,शॉल ओढ़ाकर श्रीफल ,स्मृति चिन्ह  प्रदान कर  सम्मानित किया , समारोह को सम्बोधित करते करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की  हमारे बुजुर्ग अनुभव का खजाना, ऊर्जा का भंडार और परिवार का आधार हैं,परिवार में बुजुर्गो को जो मान समान देते हे वो परिवार हमेशा आबाद रहते हैं ,उन्होने कहा की ग्रुप  फॉर पीपल का का वरिष्ठों को एक छत के नीचे सम्मानित करने का ऐतिहासिक प्रयास हैं जिसे वर्षो तक यद् रखा जायेगा ,देव तुल्य बुजुर्गों का एक साथ सानिध्य और आशीर्वाद मिला ये हमारा सौभाग्य हैं ,उन्होंने कहा की ये सकारात्मक  सोच हे ग्रुप के युवाओ की जिसे आज साकार किया ,उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रम हमे ऊर्जा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं , कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर नामित  मेहता ने कहा की   हर बुजुर्ग खुद में एक किताब होता है। उसमें जीवन के सुख, दुख, गुस्सा आदि से जुड़ा हर अध्याय होता है। अगर युवा इन किताबों को पढ़ लेंगे तो वे जीवन में कभी विफल नहीं होंगे। उन्होंने जीने की कला का व्यावहारिक ज्ञान हो जाएगा।वो भाग्यशाली होते हे जिन्हे बुजुर्गो का सानिध्य मिलता हैं ,   उन्होंने कहा की  हम रिश्ते से दुरिया बना रहे है. अब देखिये ना, हमें कुछ भी ढूंढना या जानना हो तो हम तुरंत गूगल की ओर अपना रुख मोड़ लेते है. वैसे वहा से हमें सारी जानकारी मिल भी जाती है लेकिन नहीं मिलती तो वो प्यार भरी बातें जो सिर्फ अपने ही दे सकते है.पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु ने कहा की बुजुर्गो से हमे पैतृक गुण के रूप ने संस्कार मिलते हैं ,जिन घरो में बुजुर्ग हे वहाँ संस्कारो का वास होता हैं ,आज एक साथ इतने अनुभवी बुजुर्गो के बीच खुद को पाकर सौभाग्यशाली मानती हूँ,उन्होंने कहा की पुलिस विभाग के दरवाजे आपके लिए खुले हैं ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की हमने अपने ट्रस्ट के माध्यम से जैसलमेर में वृद्धाश्रम खोला था मगर वः हमे बंद करना पड़ा ,इसका कारन हे हमारे संस्कार आज भी जिन्दा हैं हम वृद्धाश्रम की संस्कृति को नहीं अपनाना चाहते क्यूंकि बुजुर्ग हमारे धरोहर हैं ,.उनके अनुभवों का लाभ हमे मिलता रहे उनके मान सम्मान में कोई कमी न हो ,उन्होंने कहा की ग्रुप  फॉर पीपल  प्रयासों से यह महाकुम्भ आयोजित हुआ ,ऐसे पवित्र कार्यक्रम  होते होते रहने चाहिए। प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा की आज सुखद अहसास हो रहा हैं ,आप लोगो को देख हमारे में नई ऊर्जा का संचार होता हैं ,आपके अनुभवों का लाभ हमे मिलता रहे ,समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद नंद किशोर शर्मा और दीनदयाल ओझा ने कहा की जैसलमेर के इतिहास में यह पहला मौका हे जब इतने संख्या में वरिष्ठ लोगों को मान सम्मान ,अपनेपन से सम्मानित किया ,जो अपनापन आप लोगो ने दिया वह अविश्मरणीय हैं ,उन्होंने कहा की हमारी पहली सोच जैसलमेर हैं ,इसके विकास से प्ररम्परा और संस्कृति का सरंक्षण हमारी प्राथमिकता हैं ,ग्रुप फॉर पीपल की टीम की सोच अनुकरणीय हैं , सभापति अशोक तंवर ने भी सम्बोधित किया ,

मंत्री पुत्र के हाथो पिता का सम्मान 

समारोह में यह वाकया भी आया की केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के हाथो उनके अस्सी साल से अधिक बुजुर्ग पिता मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर का सम्मान हुआ ,सेल मोहम्मद और अमरदीन फकीर के साथ ग्रुप की और से उनका बहुमान किया गया

    इनका हुआ सम्मान    

सम्मान थाती का  कार्यक्रम में आज  गरीब नाथ जी स्वामी,,ब्राह्मण समाज से  पुरुषोत्तम  जी व्यास पटवारी,दीनदयाल जी ओझा,सौभद्र देवी गज्जा,नन्द किशोर जी शर्मा,हज़ूरी समाज,देवी सिंह जी चौहान,भगवन सिंह जी भाटी,मांगीलाल जी राठोड,मुस्लिम समाज से गाज़ी फ़क़ीर,हाजी मिरण खान कंधारी,मोहम्मद इस्माइल छीपा, अब्दुल खान पागीदरजी समाज से बाबूलाल जी नथमल जी गोयल,फूसाराम जी माणकमल जी दैया,हरिजन समाज से श्रीमती मंगली देवी,मांगणियार समाज से  बरना निजरे खां,भील समाज से मेवाराम जी भील,जैन समाज से सुमेरमल जैन,सोनी समाज,रघुनाथ जी सोनी,दलपत जी  सोनी,भाटिया समाज से श्याम सुंदर भाटिया,भंवर लाल जी भाटिया,मेघवाल समाज से कालूराम जी,बदरा राम जी,खत्री समाज से लक्ष्मण दास जी,गोयल समाज,परमानंद गोयल,सैन समाज,अमानाराम जी,तुलछाराम जी,दीनदयाल जसोड़,सिंधी समाज,चंदुमल जी जसरानी,माली समाज से केसराराम जी माली,श्रीमती केंकूदेवी ,डेलाराम जी का कन्याओ पारुल भाटी और दक्षिता चौहान ने सभी बुजुर्गो का तिलक लगाकर गुड़ खिलाकर स्वागत एवं  सम्मान किया गया ,

ये थे उपस्थित 

ग्रुप फॉर फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,आसाराम सिंधी ,खट्ट्न खान ,चंद्र शेखर भाटिया ,श्रीमती प्रेमलता चौहान ,कांग्रेस प्रवक्ता अमिन खान ,ऋषि तेजवानी ,नवीन भाटिया ,देवेंद्र परिहार ,दलवीर सिंह भाटी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मांगीलाल सोलंकी ,सुभान खान ,पार्षद अरविन्द व्यास ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,सनोफर अली ,अमित व्यास ,गिरिराज गज्जा ,विजय कुमार बल्लाणी ,गुल मोहम्मद ,मानसिंह  देवड़ा ,सिकंदर कलर ,परमिंद्र सिंह राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,सहित मोजिज लोग उपस्थित थे ,

ढोल थालीपुष्पवर्षा से अतिथियों का स्वागत 

ग्रुप द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का ढोल थाली और प[ुष्पवर्षा से कन्याओ ने तिलक लगाकर स्वागत किया तो ग्रुप द्वारा सभी अतिथियों को साफा ,शॉल ,मालाए पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग को ग्रुप की और से साफा पहनकर बहुमान किया।कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह भाटी ने किया , 

रविवार, 22 सितंबर 2019

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने पूनम स्टेडियम को हरा भरा करने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने पूनम स्टेडियम को हरा भरा करने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया 


















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर महिला विंग द्वारा  रविवार वार को पूनम स्टेडियम में  नीम महोत्सव का आगाज कियागया ।महिला विंग की संयोजक श्रीमती प्रेमलता चौहान  के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने पूनम स्टेडियम परिसर में नीम के पौधे लगाकरस्टेडियम को हरा भरा करने के संकल्प की शुरूआत की।

नीम महोत्सव का आगाज़ करते हुए संयोजिका श्रीमती प्रेमलता चौहान  ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स और जैसलमेरवासी मिलकर  पूनम स्टेडियम हरा भरा बनाने के साथ इसे विकसित किया जायेगा ताकि खिलाड़ियों को पूर्व सुविधा मिल सके , स्टेडियम के चारो और शुद्ध वातावरण हो इसके लिए ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग मिलकर नीम के पौधे रोपित कर  रहे हैं,सुबह सैर को आने वाले आमजन को स्वास्थ्य लाभ आने वाले दिनों में मिल सके ,निसंदेह नीम एक औषधीय पौधा है जिसमें गुणों की खान मौजूद है। रेगिस्तान में सर्वाधिक और आसानी से पनपने वाला नीम ही है।सोमवार को बीस से अधिक महिला सदस्यों ने निष्ठां और लगन के साथ गड्डे  खोदने से लेकर  ट्री गार्ड लगाने का का खुद हाथो से किया,चालीस से अधिक नीम लगाकर उन्हें ट्री गार्ड की सुरक्षा प्रदान की ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,आसाराम सिंधी ,फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,परमानन्द जी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,यादव पुरोहित ,नरेंद्र छंगाणी, हरीश सोनी ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सैम  ,अशोक कुमार सोलंकी ,देवी सिंह चौहान ,राम सिंह भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,रामेश्वर सिंह ,वीरेंद्र कुमार ,श्रवण कुमार ,महिला विंग की सदस्य महिमा भाटिया ,शांति देवी ,फिरदोश ,श्रीमती गीता ,श्रीमती शरीफा बन्नो ,श्रीमती संतोष ,श्रीमती माया ,समाधा देवी ,श्रीमती मीरा देवी ,डेली देवी,श्रीमती  रेखा,श्रीमती मीणा ,श्रीमती शुशीला सहित कई महिला सदस्यों ने पौधरोपण कर पोधो के देखरेख की जिम्मेदारी ली।महिला विंग ने अगले सप्ताह रविवार को पूनम स्टेडियम में श्रमदान कार्यक्रम करने की बात राखी ,ताकि पूनम स्टेडियम परिसर को पॉलीथिन मुक्त किया जा सके ,महिला संयोजक श्रीमती प्रेम लता  चौहान ने पोधो को पानी पिलाने के लिए उचित व्यवस्था खुद द्वारा करने की सहमति दी ,