भामाशाह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भामाशाह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 14 मई 2020

बाड़मेर लॉक डाउन हीरो दौ सौ परिवारों के एक हजार से अधिक लोगो के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे आज़ाद राठोड

बाड़मेर लॉक डाउन हीरो दौ सौ परिवारों के एक हजार से अधिक लोगो के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे आज़ाद राठोड

चंदन सिंह भाटी

 बाड़मेर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के तहत लगाए गए लॉक डाउन के दौरान बहुत से भामाशाह सामने आये मगर बाड़मेर के युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने प्रचार प्रसार से दूर रहते हुए बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के दौ सौ परिवारों के करीब एक हजार सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेदारी लॉक डाउन के साथ ही निभानी शुरू कर दी ,समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के जरूरतमंद परिवारों का खुद के स्तर पर अपनी हेल्प लाइन सेंटर स्थापित कर चयन कराया जिन तक सरकार और प्रशासन नहीं पहुंच पाया ,इन परिवारों के लिए देवदूत बनकर आगे आये युवा उद्द्यमी और बाड़मेर के युथ आइकॉन आज़ाद सिंह राठोड,

राठोड इन दौ सौ परिवारों को प्रति सप्ताह सुखी राशन सामग्री पिछले छह हफ्तों  हैं ,इस किट में इन परिवारों को रोजमर्रा की जरूरत ा आटा ,दाल ,मशाले ,शक़्कर ,तेल ,चावल ,आदि नियमित मिलने से स्वाभिमान के साथ जी रहे ,सिंह राठोड ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रेरणा से जन सेवा के तहत इन बाड़मेर शहर के 200 चिन्हित परिवारों को लॉकडाउन लागू होने से अभी तक प्रतिदिन का राशन कार्यकर्ताओं एवं युवा साथियों के माध्यम से चार चरणों में पहुंचाया। जिससे लगभग 800 लोगों को सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन भोजन मिला।  ,आज़ाद सिंह राठोड ने इसके अलावबा covid_19 में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में सेनेटाइजर चेम्बर स्थापित करने वाले पहले भामाशाह बने ,राठोड ने बाड़मेर शहर में दो सेनेटाइजर चेंबर भेंट किये, साथ ही अपनी जिम्मेदारी समझ एक लाख रूपये का मुख्यमंत्री सहायता कोष  में सहयोग दिया,आज़ाद सिंह राठोड बाड़मेर के युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। राठोड ने रमज़ान के पवित्र महीने में दौ सौ (200) रोज़ेदार परिवारों को इफ़्तारी सामग्री उनके घर पहुँचा उनके साथ अपने अपने स्थान पर ही रह कर रोज़ा इफ़्तार करवाया।राठोड ने अपने ही कार्यालय में लॉकडाउन होने के बाद से बाड़मेर विधानसभा के लगभग 2000 कार्यकर्ताओं व युवा साथियों से निरन्तर संपर्क में रह हेल्प लाइन सेंटर बनाया। जो नियमित रूप से जरूरतमंद ,असहाय  ,दिव्यांग ,वृद्ध ,विधवा की  हर तरह से मदद कर रहे हैं ,

सहज ,सरल और मृदुभाषी राठोड ने अपनी लेखनी से विभिन आलेखों और सोसल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ,इससे पूर्व भी आज़ाद सिंह द्वारा समय समय पर  जरूरतमंदों को आर्थिक और सामाजिक मदद की जाती रही हैं  ,आप राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रहने के साथ विभिन खेल संघो और सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े हैं ,ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर के अध्यक्ष हे राठोड ,यह ग्रुप जरुरतमंदो और कमज़ोरों का सहयोग करता हैं,जिसमे राठोड की अहम भूमिका रहती हैं ,राठोड द्वारा प्रवासियों को बाड़मेर लाने में काफी सहयोग किया गया,उनके द्वारा अपने व्यक्तिगत सम्पर्को का उपयोग कर कई प्रवासी परिवारों को बाड़मेर आने की स्वीकृतियां दिलाई ,






सोमवार, 4 मई 2020

बाड़मेर तन सिंह चौहान परिवार का परोपकारी प्रेम,कोविड 19 में खजाने खोले*

 *बाड़मेर तन सिंह चौहान परिवार का परोपकारी प्रेम,कोविड 19 में खजाने खोले*

*पैसा दुनिया कमाती है आदमी कमाने की परिपाटी है चौहान परिवार की*

*covid19 बाडमेर जिले से सबसे  बड़े भामाशाह बन उभरे चौहान परिवार*


*बाडमेर कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की स्थति होते ही बाडमेर की जनता के लिए सबसे पहले आगे आने वाले स्व तन सिंह चौहान के परिवार ने इस संकटकाल में बाडमेर की जनता ,पशुओं और सेना के जवानों के लिए दिल खोल कर मदद की।।साथ ही बाहरी प्रान्तों में लॉक डाउन में फंसे सैकड़ो परिवारों की सहायता कर अपने परोपकारी प्रेम को जिंदा रखा।।मारवाड़ के सबसे बड़े भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के दोनो पुत्रो जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेन्द्र सिंह चौहान ने अपने पिता के बताए नक्शे कदम पर चलते हुए जिले में सबसे पहले पांच लाख रुपये की सहायता राशि जिला कलेक्टर को सुपुर्द की।।उसके बाद जरुरतमन्द इंसान क्या पशुओं के लिए भी पूरा सहयोग कर रहे है।।नेकी कमाने वाले तन सिंह के परिवार ने अब तक गोधन के लिए गौशाला में ग्यारह लाख रुपये दिए वहीं प्रत्येक गौ शाला में हरे चारे की ट्रक की व्यवस्था करने के साथ पशुओं के लिए पोष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया।।पैसे की बजाय इंसान कमाने का मंत्र लेकर चलने वाले  इन दोनों युवाओ ने आर्मी,सीमा सुरक्षा बल,पुलिस के जवानों के लिए सेनेटाइजर, मास्क ग्लव्स आदि बड़ी संख्या में उपब्ध कराए।।जोगेंद्र सिंगज चौहान ने बताया। कि लॉक डाउन के दौरान पंद्रह सौ जरूरतमंद  परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराए गए।वही होटल कलिंगा भी आईसोलेसन वार्ड के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दी।।बाडमेर शहर में संचालित जन रसोई में उन्होंने  नियमित आर्थिक शहयोग कर जरुरतमन्द परिवारों के लिए भोजन उपलब्ध कराया।।उसके बाद से इनके द्वारा नियमित इसके अलावा विभिन प्रान्तों में फंसे बाडमेर जिले के दर्जनों  प्रवासी परिवारों को सम्बंधित प्रशासन के जरिये बाडमेर आने की परमिशनें दिलाकर परोपकार किया।।लॉक डाउन के पहले दिन से चौहान परिवार भामाशाह बनकर सामने आया।।हर जरूरतमंद की खुले दिल से मदद करना अपना धर्म और फर्ज समझने वाले स्व तन सिंह चौहान के पुत्र जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जरूरतमंदों को सेवा करने की प्रेरणा पिता जी से मिली।लोग आज भी उन्हें याद करते है।।उनका कहा वाक्य आज हमारी प्रेरणा है कि दौलत सब कमाते है इंसानों को कमाने वाले कम होते है।।हम अपनी श्रद्धा अनुसार जरूरतमंदों की सेवा के अलावा गोधन के सरंक्षण में योगदान कर रहे है।।गौशालाओं में हरे चारे के प्रबंध करने के साथ गायों के लिए पोष्टिक आहार दालें की भी व्यवस्था की।।हम बाडमेर की जनता के साथ है उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नही आने देंगे।।चौहान परिवार के परोपकारी प्रेम ने सैकड़ो परिवारों के लिए भोजन का प्रबंध कर उन्हें सहारा दिया।।ऐसे भामाशाहों को सलाम।।

 

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बाडमेर*भामाशाह कानोड़ की पहल पर सिणधरी का सेनेटाईजेसन*

बाडमेर*भामाशाह कानोड़ की पहल पर सिणधरी का सेनेटाईजेसन*

*बाडमेर विकट परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर  खत्म करने और लोक डाउन की पालना के लिए भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ की पहल पर सिणधरी कस्बे और आसपास इलाको को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू ही गया।।उप खण्ड अहिकारी श्रीमती कंचन राठौड़ की पहल पर भामाशाह किशोर सिंह आगे आए।।आज सम्पूर्ण सिणधरी गांव सेनेटाइज किया जा रहा हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी में चल रहा हैं सेनेटाइजर कार्य। धन्यवाद सिणधरी प्रशासन एवम ग्राम पंचायत सिणधरी चारणान एवम चोसीर।।*

तीन जिलों में सेनेटाइज करवा लोगो में कोरोना का डर खत्म करने के साथ जागरूक किया भामाशाह कानोड़ ने

तीन जिलों में सेनेटाइज करवा लोगो में कोरोना का डर खत्म करने के साथ जागरूक किया भामाशाह कानोड़ ने 

जैसलमेर सरहदी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगो में जबरदस्त भी व्याप्त था ,इस अनहोनी से लोगो के मन में वायरस को लेकर कई आशंकाएं घर कर गयी ,लोग संदिघ्धू के बढ़ने के साथ खुद को सरक्षित महसूस करने लगे ,लॉक डाउन के बाद भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के अनजाने भय से  खौफजदा थे ,ऐसे में युवा उद्द्यमी किशोर सिंह कानोड़ ने लोगो के मन से कोरोना का भी खत्म करने और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से बारमेर ,जैसलमेर और जालोर जिलों को पूर्णत सेनेटाइज कर लोगो को सुरक्षित करने की पहल की ,बारमेर शहर को करीब पांच हजार सोडियम हाइपो क्लोराइड से पूर्णतः सेनेटाइज करवाया।राजस्थान में बाड़मेर पूर्णत सेनेटाइज होने वाला पहला जिला था ,बाड़मेर शहर सेनेटाइज होने के बाद लोग खुद को सुरक्षित समझने लगे साथ ही इन जंग से लड़ने का उनका आत्म विश्वास भी लौट आया ,ऐसे ही भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बालोतरा ,जैसलमेर और जालोर जिलों को सेनेटाइज करवाने में भी अपना योगदान दिया ,बालोतरा सहित जालोर और जैसलमेर जिला प्रशासन को हाइपो क्लोराइड की खेफ भेज सेनेटाइज कराने में सहयोग किया ,आपदा की इस घडी में कानोड़ अपने सरहदी जिलों की आम ओ अवाम के साथ मदद में खड़े रहकर उनको कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने में हौसला अफ़ज़ाई की ,जैसलमेर प्रशासन को एक हजार लीटर हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराया व्ही अब कानोड़ ने बारमेर जिले के बड़े गाँवो और कस्बो को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया ,बुधवार को सिणधरी कसबे में सेनेटाइज का कार्य आरम्भ हुआ ,व्ही परेउ ,गिड़ा जैसे छोटे कसबे भी सेनेटाइज हो रहे हैं ,करीब तरह हजार हिपो क्लोराइड केमिकल किशोर सिंह कानोड़ ने उपलब्ध कराया ,इसकी कीमत का तो पता नहीं मगर इसकी जी एस टी लाखो रुपयों में आई हैं ,     आपदा की इस स्थति से सरहदी जिलों को उबरने के लिए जिस तरह किशोर सिंह दूत बनकर आये लोग उनको साधुवाद दे रहे ,


एक हज़ार लीटर से पुलिस विभाग को सेनेटाइज किया

भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बताया की इस आपदा की घड़ी में राजस्थान पुलिस लोगो की मददगार बनकर सामने आई ,पुलिसकर्मी अपने परिवारों को भुलाकर लोगो की मदद में जुटी हैं ,ऐसे में बारमेर की पुलिस को सेनेटाइज करने का जिम्मा लिया , एक हजार लीटर हाइपो क्लोराई बारमेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को सौंपा ताकि पुलिस थाने  और पुलिस लाइन सहित पुलिसकर्मियों को सेनेटाइज किया जा सके ,

कौन हे कानोड़

किशोर सिंह कानोड़ बाड़मेर जिले ले बायतु उपखण्ड के कानोड़ गांव निवासी हे ,पुलिस में सिपाही थे ,बाद में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया ,राजनीती में भी उनकी रूचि रही ,गत विधानसभा चुनावो में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर बायतु विधानसभा से चुनाव लाडे थे , बहरहाल संकट की इस घड़ी में किशोर सिंह ने जिलों के प्रति अपनी जिम्मेदारी मान मदद को आगे आये , 

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जैसलमेर,मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर ने सौंपा 1 लाख 51 हजार का चैक,

कोविड-19 की आपदा की घड़ी में भामाशाह और संस्थाओं द्वारा सहयोग का सिलसिला जारी,

जैसलमेर,मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर ने सौंपा 1 लाख 51 हजार का चैक,

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान ने अपनी ओर से दिया 11 हजार का चैक

जैसलमेर, 27 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के
अन्तर्गत लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों की सहायता के लिए जैसलमेर
के भामाशाह और संस्थाएं मदद के लिए पूरी उदारता के साथ आगे आ रही हैं।

शुक्रवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर के अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने
मुसाफिर खाना की ओर से कोविड - 19 आपदा में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री
सहायता कोष के नाम 1 लाख 51 हजार रुपए का चैक जिला कलक्टर नमित मेहता को
भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान एवं हाजी शमशेर
खान उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुसाफिर खाना जैसलमेर के अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने जिला
कलक्टर को अवगत कराया कि मुसाफिर खाना की ओर से जैसलमेर शहर के वार्ड
संख्या 23 व 39 में जरूरतमन्दों के लिए आवश्यक राशन सामग्री के वितरण का
कार्य किया जा रहा है। मुसाफिर खाना में मुसाफिरों के लिए निःशुल्क भोजन
व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने जिला कलक्टर से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर
मुसाफिर खाना व ईदगाह बेरा रोड के हॉल व रूम की जब भी जरूरत हो, प्रशासन
इन्हें उपयोग में ले सकता है। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में आवश्यकता
पड़ने पर हरसंभव सहयोग मुहैया कराया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस पर आभार जताया और कहा कि मौजूदा
परिस्थितियों में जहाँ जो कुछ मदद कर सकते हैं, करने के लिए आगे आना ही
मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

सुमार खान ने सौंपा 11 हजार का चैक

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान ने  कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष के
लिए अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर 11 हजार रुपए की धनराशि का चैक जिला
कलक्टर को सौंपा।

जेसलमेर होगा सेनेट्राइज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ आगे आये*

जेसलमेर होगा सेनेट्राइज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ आगे आये*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जेसलमेर शहर को सुरक्षित रखने के लिए जेसलमेर शहर सेनेट्राइज किया जाएगा।।ग्रुप फ़ॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ इस कार्य के लिए आगे आये।युवा उद्द्यमी किशोर सिंह कानोड़ द्वारा जैसलमेर शहर पूरी तरह से सेनेट्राइज कराया जा रहा हैं ,इसके तहत अग्निशामक वाहन से पुरे शहर में शनिवार को छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया जायेगा ,।जिला कलेक्टर नमित मेहता के सार्थक प्रयासों से आज शाम तक वाहन जेसलमेर पहुंचेगा।जिला कलेक्टर द्वारा वाहन की स्वीकृति तत्काल जारी कर दी है।शनिवार से जेसलमेर शहर सेनेट्राइज करने की शुरुआत की जाएगी।भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ द्वारा बाडमेर शहर को सेनेट्राइज कराया जा रहा हैं ,बालोतरा ,जालोर और जेसलमेर में सेनेट्राइज करने का कार्य उनके द्वारा कराया जाएगा। ।।।जेसलमेर पर्यटन क्षेत्र होने के कारण सेनेट्राइज अति आवश्यक था।इटली के नागरिको का दल जैसलमेर का भ्रमण कर चूका हे जो कोरोना संक्रमित था ,जिला प्रशासन की और से भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया हैं ,
==================================================