पेयजल आपूर्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पेयजल आपूर्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 29 मई 2020

जैसलमेर आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

 जैसलमेर  आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

जलदाय विभाग ने आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा, अधिकारियों को अच्छा अच्छा दिखाने के लिए भरपूर पेयजल आपूर्ति ग्रामीण इलाको  में*











जैसलमेर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनूठी प्रशासनिक पहल की बदौलतआज़ादी के बाद पहली मर्तबा 51 ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों के चेहरों पे निखार आ गया ,आज जलदाय विभाग सबसे अधिक सक्रिय दिखा।पानी की बून्द बून्द को तरसते ग्रामीणों को इस बार भीषण गर्मी में जिला प्रशासन की पहल ने राहत दिला दी  ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नवाचार कर ग्रामीणों इलाको में  समस्याओ  से रूबरू होने अपने सत्रह प्रशासनिक अधिकारियो की टीम एक साथ 51  के  निरीक्षण के लिए उतारा ,. पर सत्रह प्रशासनिक अधिकारियों की टीमो के ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचने से पहले अधिकांस गांवो में आज जलदाय विभाग ने पेयजल की आपूर्ति कर दी।आज अधिकारियों को लगभग हर जगह पानी के जी एल आर और पशुओं के पानी की खेलियाँ पानी से लबालब मिली।।कई गांवो में लम्बे अरसे बाद पेयजल आपूर्ति हुई।।आज जलदाय विभाग ने जिला कलेक्टर की टीम को सब कुछ अच्छा अच्छा दिखाया।।आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा जलदाय विभाग ने।जिला कलेक्टर नमित मेहता और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की पेयजल समस्याओ को लेकर सक्रीय थे ,केबिनेट मंत्री आम लोगो से रूबरू होकर जल समस्याए सुन उनके समाधान के लिए अधिकारियो को निर्देश दे रहे थे ,उन्होंने नाचना और भणियाणा उप खंड में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने में अहम भूमिका निभाई ,।जिला कलेक्टर को प्रति माह में दो बार ऐसे अधिकारियों की टीमो को ग्रामीण अंचलों में भेजना चाहिए ताकि कम से कम ग्रामीणों और पशुओं को पीने का पानी नसीब हो।।*

एक प्रयास किया था ,जो सफल रहा ,सत्रह अधिकारी पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो से  रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत   ,जलदाय विभाग ने निरीक्षण के दौरान सभी जगह पेयजल आपूर्ति क्र दी ,इस नवाचार को आगे भी जारी रखेंगे ,नामित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर

अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में जायेंगे  समस्याओ का समाधान होगा ,जिला प्रश्न ने अच्छा प्रयास किया जिसके कारन सभी ग्राम पंचायतो में पेयजल आपूर्ति हुई ,अधिकारियो को अब हर माह ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण के लिए एक साथ भेजा जायेगा ताकि ग्रामीण अंचलो में पेयजल  आपूर्ति नियमित हो ,शाले मोहम्मद केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार


गुरुवार, 9 जून 2016

संकट में सरहदी लोग आधी टूटी जी एल आर से सुरक्षा बल सहित ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति ,कभी भी हो सकता हे हादसा


संकट में सरहदी लोग

आधी टूटी जी एल आर से सुरक्षा बल सहित ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति ,कभी भी हो सकता हे हादसा

पश्चिमी सीमा क्षेत्र से चंदन सिंह भाटी
पश्चिमी राजस्थान के भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे सबसे दुर्गम गाँवो के लोग आज भी आदिवासी जीवन जीने को मजबूर हैं ,विकास के बड़े बड़े बड़े दावे यहाँ खोखले नजर आते हैं ,पानी की समुचित व्यवस्था नहीं ,सड़क मार्ग पिछले एक माह हे रेत के टिब्बे आने से अवरुद्ध हैं ,गाँवो के स्वास्थ्य केंद्रों पर परिचारिकाएँ नहीं ,स्कूल में अध्यापक नहीं ,नरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं में सेकड़ो काम कागज़ों में स्वीकृत मौके पे एक भी काम नज़र नहीं ,ये मुलभुत सुविधाएं भी सरहदी लोगो को नसीब नहीं ,इसी बीच रोहिडी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पदमडा में मुख्य सड़क पर जलदाय विभाग के पेयजल योजना के लिए जी एल आर बनी हैं ,यह जी एल आर कोई कितने दशक पूर्व बनी यह यहाँ कार्यरत जलदाय विभाग के कर्मचारी को भी पता नहीं ,इस जी एल आर से इस सरहद पर सीमा सुरक्षा बल की स्थापित एक दर्जन से अधिक सीमा चौकियों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के टेंकर भरे जाते थे ,कुछ माह पूर्व इस जी एल आर का आगे का हिस्सा टूट के गिर गया ,पिछले हिस्सा पूरा हैं ,इस क्षतिग्रस्त जी एल आर के टूटने से पूरा गांव ख़ौफ़ज़दा हैं ,कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं ,पेयजल आपूर्ति इस क्षतिग्रस्त होज में होने के कारण अक्सर यह होज ओवरफ्लो हो जाता हैं ,मगर ग्रामीण हादसे की आसंका के चले पानी भरने नहीं आते ,तो पदमडा सुंदरा रोहिडी सड़क मार्ग रेत के कारण पिछले एक माह से बाधित होने के कारण सीमा सुरक्षा बल के टेंकर भी यहाँ नहीं पहुँच पा रहे ,सीमा सुरक्षा बल के टेंकर जैसलमेर जिले के म्याजलार हाईडेंट पॉइंट से पानी भर के लाते हैं ,


जी एल आर पर कार्यरत जलदायकर्मी मोहम्मद ने बताया की होदी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना कई मर्तबा उच्च अधिकारियो को दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,यह होदी कभी भी गिर सकती हैं


रोहिडी सरपंच चुतर सिंह दोहट ने बताया की होदी के क्षतिग्रस्त होने के तुरंत बाद इसकी मरम्मत और नए जी एल आर के निर्माण का प्रस्ताव जलदाय विभाग को दे दिया , स्मरण पात्र भी दिए मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया ,परयजल संकट के साथ हादसे की आसंका बरकरार होने से ग्रामीण भयभीत हैं ,