बाड़मेर दूध पैकिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर दूध पैकिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 नवंबर 2016

बाड़मेर दूध पैकिंग के एम् आर पी से अधिक वसूलने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर दूध पैकिंग के एम् आर पी से अधिक वसूलने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही सरस डेयरी बढ़ाएगी अपने प्लांट की क्षमता, बढ़ेगा दूध का उत्पादन
बाड़मेर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जिला कलक्टर महोदय के समक्ष पैकिंग दूध पर डत्च् से अधिक राषि वसूले जाने की बार-बार षिकायतें आ रही थी। श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय के निर्देषानुसार जीयाराम प्रवर्तन निरीक्षक एवं धीराराम विधिक माप विज्ञान निरीक्षक, बाड़मेर की एक संयुक्त टीम बनाकर बाड़मेर शहर में आज दिनांक 22.11.2016 को आक्समिक निरीक्षण किया गया जिसमें 6 निम्नांकित दुकानों की जाॅच की गयी:-

क्र.सं. दुकान का नाम

1. मैसर्स श्री बजरंग बली प्रोविजन स्टोर, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

2. मैसर्स बजरंग किराणा एवं जनरल स्टोर, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

3. मैसर्स मरूधरा दूध डेयरी, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

4. मैसर्स माया प्रोविजन स्टोर, चामुण्डा चैराहा, बाड़मेर

5. मैसर्स दिनेश किराणा, चैहटन रोड़, बाड़मेर

6. मैसर्स मोहित प्रोविजन स्टोर, चैहटन रोड़, बाड़मेर

उक्त 6 दुकानों में से 3 दुकानदारों द्वारा पैकिंग दूध पर डत्च् से अधिक राषि वसूल किया जाना पाया:-

क्र.सं. दुकान का नाम

1. मैसर्स मरूधरा दूध डेयरी, सिणधरी चैराहा, बाड़मेर

2. मैसर्स माया प्रोविजन स्टोर, चामुण्डा चैराहा, बाड़मेर

3. मैसर्स दिनेश किराणा, चैहटन रोड़, बाड़मेर

उक्त 3 दुकानदारों के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2011 के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।