बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा
आईएएस में नव चयनित युवाओ का होगा अभिनन्दन
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल आठ जुलाई को करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में करेगा , स्थानीय डाक बंगलो में रविवार को आयोजित ग्रुप सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया ,
ग्रुप ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया ,जिसके सदस्यों की रविवार को बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू ,नरेंद्र कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,नरेश देव सारण ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,डॉ हरपाल सिंह राव , मदन सिंह सिसोदिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी तथा डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,जोगेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बाड़मेर में छात्र छात्रों के लिए सेमिनार आयोजन का निर्णय लिया गया ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार में प्रख्यात मोटिवेटर को आमंत्रित किया जायेगा साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा ,
आईएएस में नव चयनित युवाओ का होगा अभिनन्दन
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल आठ जुलाई को करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में करेगा , स्थानीय डाक बंगलो में रविवार को आयोजित ग्रुप सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया ,
ग्रुप ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया ,जिसके सदस्यों की रविवार को बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू ,नरेंद्र कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,नरेश देव सारण ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,डॉ हरपाल सिंह राव , मदन सिंह सिसोदिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी तथा डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,जोगेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बाड़मेर में छात्र छात्रों के लिए सेमिनार आयोजन का निर्णय लिया गया ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार में प्रख्यात मोटिवेटर को आमंत्रित किया जायेगा साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा ,