जैसलमेर, पर्यटन एवं पर्यावरण में संतुलन आवष्यक - अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद
जैसलमेर, 14 सितम्बर। राजस्थान भूगोल परिषद् की 47 वीं राष्ट्रीय कांफ्रेस का उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के द्वारा के एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय के सभागार में शनिवार, 14 सितम्बर को किया गया। इस कांफ्रेस में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष आदि से 150 से अधिक भूगोलवेŸााओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देष विदेष से भूगोल विषय के विद्वान यहाॅं बैठकर सतत मरूस्थलीय पर्यटन एवं पर्यावरण संभावनाएं तथा चुनौतियां विषय पर गहन मंथन करेगे तथा पर्यटन के पर्यावरण में बिना किसी छेडछाड के विकास के नये आयामों को ढूढने का प्रयास करेगे। उन्होने कहा कि यहां के लोगो ने बिना किसी इंजीनियरिग के तालाब, खडीन, बावडिया आदि का निर्माण कर सदियों पहले लोगो को पेयजल सग्रंहण के श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किए थें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का भी उद्वेष्य है कि यहाॅं की जैव विविधता को बिना किसी नुकसान के पर्यटन एंव पर्यावरण में संतुलन बना कर विकास के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक रूपाराम ने कहा कि रेगिस्तान के इस क्षेत्र में जनसंख्या का धनत्व कम है, दूर -दूर ढाणियां पसरी हुई है, यहाॅ की आबो हवा में शांति एवं सकून है और यहाॅे के इकोसिस्टम में बिना किसी बदलाव के विकास के सुझाव आते है तो उन्हें हम विधान सभा में रखने का प्रयास करेगे। महाविद्यालय की समस्याओं के संबंध में कहा कि यदि आप उचित तरीक से इसके प्रस्ताव हमे दे तो हम अन्य विषयों को महाविद्यालय में खुलवाने का प्रयास करेंगें।
इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही भूगोल परिषद के सरंक्षक मोहियुद्यीन, उपाध्यक्ष सरीना कालिया, प्रो जयपाल सिंह , प्रो. मुमताज, पूर्व प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित के साथ भूगोल विषय के कई विद्वानों में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सह आचार्य डाॅ अषोक तंवर ने किया।
मंत्री ने किया कक्षा कक्षों का उद्घाटन
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय उच्चतर षिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित दो कक्षा कक्षों के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवित् उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख अंजना मेधवाल, प्रधान अमरदी तथा यूजीसी प्रभारी नंेमीचंद गर्ग अतिथि के रूप में उपस्थित थें। अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में कक्षाकक्ष निर्माण होने से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्राचार्य द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। इस मौके महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपिस्थत रहे।
---000---
जैसलमेर, 14 सितम्बर। राजस्थान भूगोल परिषद् की 47 वीं राष्ट्रीय कांफ्रेस का उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के द्वारा के एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय के सभागार में शनिवार, 14 सितम्बर को किया गया। इस कांफ्रेस में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष आदि से 150 से अधिक भूगोलवेŸााओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देष विदेष से भूगोल विषय के विद्वान यहाॅं बैठकर सतत मरूस्थलीय पर्यटन एवं पर्यावरण संभावनाएं तथा चुनौतियां विषय पर गहन मंथन करेगे तथा पर्यटन के पर्यावरण में बिना किसी छेडछाड के विकास के नये आयामों को ढूढने का प्रयास करेगे। उन्होने कहा कि यहां के लोगो ने बिना किसी इंजीनियरिग के तालाब, खडीन, बावडिया आदि का निर्माण कर सदियों पहले लोगो को पेयजल सग्रंहण के श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किए थें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का भी उद्वेष्य है कि यहाॅं की जैव विविधता को बिना किसी नुकसान के पर्यटन एंव पर्यावरण में संतुलन बना कर विकास के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक रूपाराम ने कहा कि रेगिस्तान के इस क्षेत्र में जनसंख्या का धनत्व कम है, दूर -दूर ढाणियां पसरी हुई है, यहाॅ की आबो हवा में शांति एवं सकून है और यहाॅे के इकोसिस्टम में बिना किसी बदलाव के विकास के सुझाव आते है तो उन्हें हम विधान सभा में रखने का प्रयास करेगे। महाविद्यालय की समस्याओं के संबंध में कहा कि यदि आप उचित तरीक से इसके प्रस्ताव हमे दे तो हम अन्य विषयों को महाविद्यालय में खुलवाने का प्रयास करेंगें।
इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही भूगोल परिषद के सरंक्षक मोहियुद्यीन, उपाध्यक्ष सरीना कालिया, प्रो जयपाल सिंह , प्रो. मुमताज, पूर्व प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित के साथ भूगोल विषय के कई विद्वानों में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सह आचार्य डाॅ अषोक तंवर ने किया।
मंत्री ने किया कक्षा कक्षों का उद्घाटन
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय उच्चतर षिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित दो कक्षा कक्षों के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवित् उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख अंजना मेधवाल, प्रधान अमरदी तथा यूजीसी प्रभारी नंेमीचंद गर्ग अतिथि के रूप में उपस्थित थें। अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में कक्षाकक्ष निर्माण होने से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्राचार्य द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। इस मौके महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपिस्थत रहे।
---000---