बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल थार नारी शक्ति सम्मान की होगी शुरुआत











बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल थार नारी शक्ति सम्मान की होगी शुरुआत

थार की विभिन क्षेत्रो की कर्मशील नारियों का होगा सम्मान ,कार्य योजना को लेकर बैठक का हुआ आयोजन



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर रेगिस्तानी बाड़मेर जिले की उन कर्मशील महिलाओ को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में उपलब्धिया हासिल की हैं ,ग्रुप नवम्बर माह में थार नारीशक्ति सम्मान की शुरुआत करेगा जिसके आयोजन को लेकर रविवार को विनायक फार्म हाउस पर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड की अध्यक्षता में मेराथन बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,संजय शर्मा ,महेश दादानी ,रेवन्तदान बारहट ,डॉ हरपाल सिंह राव ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,रमेश सिंह इन्दा ,अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,हर्षद शारदा ,जय परमार ,डॉ हितेश चौधरी ,भुवनेश शर्मा ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छोटू सिंह पंवार ,आईदान सिंह इन्दा ,खेमकरण ,जीतेन्द्र छंगाणी ,जनक गहलोत ,भजन लाल पंवार ,छगन सिंह चौहान ,जगदीश परमार ,प्रेम सिंह निर्मोही ,राजेंद्र लहुआ ,लूणकरण नाहटा ,मनीष जैन ,रोशन खान गुणासर ,सहित ग्रुप के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,




ग्रुप अध्यक्ष राठोड ने कहा की ग्रुप हमेशा से नवाचार के कार्यक्रम आयोजित करते आया हैं इस बार ग्रुप द्वारा थार जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन मौलाओ का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी नै रौशनी हासिल नहीं हुई ,उन्होंने बताया ,ग्रुप द्वारा शिक्षा ,तकनिकी शिक्षा ,बिजनेश ,सर्विसेस ,डिफेन्स ,पुलिस ,एयर फ़ोर्स ,स्वास्थ्य चिकित्सा ,साहित्य ,समाज सेवा ,हस्तशिल्प क्षेत्र ,अल्पसंख्यक बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने ,न्यायिक क्षेत्र ,के क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया जायेगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की थार में प्रतिभाशाली महिलाओ की कमी नहीं हैं ,इन प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाने का प्रयास हैं ,इस आयोजन में जो महिलाए पांच साल से विभिन क्षेत्रो में कार्य कर रही हैं ,वो अपना आवेदन सादे कागज़ पर आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर को भेज सकती हैं ,उन्होंने बताया की चयन में पारदर्शिता बाराती जाएगी ताकि योग्यतम प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाया जा सके ,इस अवसर पर रमेश सिंह इन्दा ,महेश दादनी ,हरपाल सिंह राव ,अमित बोहरा ,आईदान सिंह इन्दा ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी सहित कई सदस्यों ने सुझाव दिए ,वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की ाआयोजन को लेकर जल्द आयोजन कमेटियों का गठन किया जाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा ,कार्यक्रम के आरम्भ में दीपावली स्नेह मिलान का आयोजन किया गया ,बैठक में ग्रुप के भावी आयोजनों को लेकर चर्चा की गयी ,

रविवार, 13 अगस्त 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करेगा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण ,आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करेगा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण ,आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा दो वर्ष पूर्व आरम्भ किये सार्वजनिक ध्वजारोहण इस बार भी अहिंसा चौराहे पर आयोजित किया जायेगा ,साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की देश की आज़ादी का जश्न सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण कर मानाने की अनूठी पहल ग्रुप फॉर पीपल द्वारा दो वर्ष पूर्व अहिंसा सर्किल पर की गयी थी जिसे अनवरत जारी रखते हुए इस बार भी पन्द्र अगस्त को प्रातः सात बजे सार्वजनिक ध्वजारोहण  बाड़मेर जिले की शहीद वीरांगना द्वारा किया जायेगा ,सार्वजनिक ध्वजारोहण का मुख्य उद्देश्य आम जन में राष्ट्र के प्रति भक्ति भावना जागृत करना हैं ,सार्वजनिक समारोह में बाड़मेर के नागरिक बंधु आमंत्रित हैं ,उन्होंने बताया की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों और आज़ादी के दीवानो को श्रद्धांजलि शहीद चौराहे पे दी जाएगी ,ग्रुप मेम्बर्स के आलावा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आम नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे ,

रविवार, 19 मार्च 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल


महिलाओं ने लघु कुटीर उद्योग स्थापना में दिखाई रूचि।।जल्द स्थापित होगा महिला समूह द्वारा कुटीर उद्योग।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन के तत्वाधान में बाड़मेर में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से घरेलू लघु कुटीर उद्योग की स्थापना को लेकर रविवार को आश्रय स्थल में आजीविका मिशन प्रभारी भवर खान ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,जमाल खान,इस्लाम खान ,छगन सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रगतिशील महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विभिन जगहों से चालीस से अधिक महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।




बैठक में महिलाओं ने लघु उद्योग की स्थापना में गहरी रुचि दिखाते हुए इसकी जल्द स्थापना की मांग रखी।महिला समूह में श्रीमती ने कहा कि इसके माध्यम से महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि घरेलू खान पान के आयटम बना कर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर होगी।।उन्होंने और महिलाओं को मिशन से जोड़ने के लिए समय माँगा।महिलाओं की मांग पर अगले सप्ताह सोमवार को पुनः बैठक रखी गयी।।

बैठक में भवर खान ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने का मुख्य उद्देश्य हैं।।सिर्फ समूह बनाने से महिलाओं को कोई लाभ नही मिलना।समूह के माध्यम से महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिले ताकि महिलाएं आत्म निर्भर बने साथ ही समाज में प्रेरणा स्रोत बने।लघु कुटीर उद्योग की स्थापना बेहतरीन प्रयास हैं। ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि आज महिलाओं का त्यौहार होने के बावजूद इतनी तादाद में उद्योग की स्थापना के प्रति रूचि लेकर बैठक में आना महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि सहायता समूह के नाम से कुटीर उद्योग की ब्रांड होगी।।महिलाओं की मेहनत से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।।चालीस महिलाओं ने आज इस कुटीर उद्योग की स्थापना के साथ जुड़ एक नया अध्याय लिखा हैं। उन्होंने कहा कि ग्रुप का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के माध्यम से सशक्त और आत्म निर्भर बनाया जाए।महेश पनपालिया ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल का सकारात्मक कदम हैं।।महिलाएं घर बैठकर घरेलू खाद्य सामग्री बना कर रोजगार से जुड़ेगी।।यह एक नवाचार होगा।।उन्होंने कहा कि जिस तरह से समूह द्वारा स्थापित लिज्जत पापड ने सफलता हासिल कर यह साबित किया कि महिलाएं बेहतर कर सकती हैं।।महिलाओं को यह परियोजना पसंद आई यह बड़ी बात हैं।




ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप सामाजिक सरोकार के साथ इस बार महिलाओं को उद्योग से जोड़ उन्हें अवसर प्रदान करेगा।।बैठक में महिलाओं ने भी अपनी बात और सुझाव रखे।महिलाओं की मांग पर अगले सोमवार को पुनः लघु कुटीर उद्योग स्थापन को लेकर बैठक राखी हे जिसमे और अधिक महिलाएं परियोजना से जुड़ेगी।। परियोजना को शीघ्र स्थापित करने की दिशा में कार्य आरम्भ हैं ,

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने सार्वजनिक ध्वजारोहण किया शहीद की धर्मपत्नी किरण कंवर ने ध्वज फहराया

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने सार्वजनिक ध्वजारोहण किया 

शहीद की धर्मपत्नी किरण कंवर ने ध्वज फहराया 










बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा शुरू किये सार्वजनिक स्थल पर धवकजरोहन के तहत गणतंत्र दिवस पर अहिंसा सर्किल पर शहीद उगम सिंह की धर्मपत्नी आश्रिमती किरण कंवर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,ग्रुप द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पचली बार शहीद की पत्नीद्वारा ध्वजारोहण किया गया ,ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,सरस्वती जीनगर ,सुचित्रा छांगाणी ,जाग्रति छंगाणी ,गायत्री छंगाणी ,द्वारा किरण कंवर का माल्यार्पण और शॉल ओढा कर सम्मान किया गया ,किरण कंवर द्वारा महात्मा  मूर्ति पर सर्प्रथम माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात उन्होंने सार्जनिक ध्वजारोहण किया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चुली ,हाकम सिंह भाटी ,हितेश मूंदड़ा ,रमेश सिंह इंदा ,हाकम सिंह राठौड़ ,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,

रविवार, 22 जनवरी 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री ,वस्त्र वितरित किये

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री ,वस्त्र वितरित किये


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग द्वारा कच्ची बस्ती मोती नगर में भामाशाह एडवोकेट निर्मला सिंघल के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट ,वस्त्र ,जूते और बच्चो को खिलोने वितरित किये ,ग्रुप महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,एडवोकेट निर्मला सिंघल ,श्रीमती सरस्वती जीनगर ,श्रीमती शोभा मूंदड़ा ,चन्दन सिंह भाटी , महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इन्दा। आदिल भाई ,नरेन्द्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ , हितेश मूंदड़ा ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ , मनीष जैन सहित कई कार्यकरताओ ने मोती नगर में खाद्य सामग्री सहित वाटर बेग ,खिलोने ,कम्बल ,वस्त्र वितरित किये ,

ग्रुप सदस्य एडवोकेट निर्मला सिंघल ने की मोती नगर में ग्रुप शिक्षा से से वंचित बालक बालिकाओ  लिए अपने स्तर पर जल्द विद्यालय की व्यवस्था करे। जन सहयोग से एक शिक्षक नियुक्त करे ,उन्होंने कहा की ग्रुप की महिला सदस्य खुद बच्चो को शिक्षित करने अपना वक़्त देने को तैयार हैं,मोती नगर वासियो ने शीघ्र विद्यालय के लिए एक झोपड़ा बनाने की सहमति दी ,शोभा मूंदड़ा ने कहा की बस्ती वाले सहयोग करे तो बस्ती मो विकसित करने के साझा प्रयास शुरू करेंगे ,महिलाओ को पानी लाने के लिए विशेष वाटर बेग भी उपलब्ध कराये गए ,वही जरूरतमंद पच्चीस परिवारों को खाद्य सामग्री जिसमे आटा ,दाल ,शक्कर ,चावल आदि के किट उपलब्ध कराये गए ,ग्रुप द्वारा तिलक नगर स्थित जोगियो की बस्ती ,सर्किट होउसवे के पीछे कामगारों की बस्ती में भी वस्त्र और बच्चो को खिलोने और चरण पादुकाएं वितरित की 

मंगलवार, 10 जनवरी 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।। जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।।

जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर तथा धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कच्ची बस्ती मोतीनगर में क्लीन बाड़मेर ग्रीन बाड़मेर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता और वस्त्र वितरण का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उज्जवल ने कहा कि आज पहली बार किसी कार्यक्रम में महिलाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति देख दिल खुश हुआ।उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अवश्य अंग हैं।हमारे परिवार में बच्चों की साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा।उन्होंने कहा जंहा साफ़ सफाई होती है लक्ष्मी का वास भी वही होता हैं।उन्होंने महिलाओं से बच्चों को स्कूल भेजने की ओइल की।साथ ही ग्रुप को जिम्मीदरी देते हुए बच्चो को शिक्षा से जोड़ने को कहा ।साथ ही शिक्षा की अस्थायी व्यवस्था करने का कहा।उन्होंने कहा बस्ती में एक दिन शर्मदान रख सफाई की जाए।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप ने मोतीनगर को अपनी प्लानिंग में ले लिया हैं।बस्ती में आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल की स्थापना के पूरे प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को बस्ती में बुलाकर उन्हें हकीकत दिखाई जाएगी।।सुरेश जाटोल ने कहा कि आज जमाना कम्प्यूटर का हैं।ऐसे में इस बस्ती के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।उन्होंने अभिभावकों से कहा बच्चो को पढ़ाओ नही तो बच्चजे कभी आपको माफ़ नही करेंगे।इस अवसर पर महेश पनपालिया ने बस्ती के विकास की योजना राखी।।कार्यक्रम में महिलाओं को कम्बल वितरित किये तो पुरुषों को वस्त्र वितरित किये।।कार्यक्रम में तनेराज सिंह ,रमेश सिंह इंदा,नरेंद्र खत्री ,सुरेज़ह जाटोल जय परमार,जगदीश परमार,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी ,उतमाराम सहित कई कार्यकरता उपस्थित थे।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का वस्त्र और कम्बल वितरण रविवार को

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल का वस्त्र और कम्बल वितरण रविवार को 


बाड़मेर  सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल रविवार को इंदिरा कॉलोनी कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को कमल और वस्त्र वितरण करेगा ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की रविवार को शाम चार बजे स्थानीय इंदिरा कॉलोनी स्थित कलाकार कॉलोनी में महिला ग्रुप सदस्यो द्वारा कम्बल और वस्त्र वितरण का आयोजन किया जायेगा , भामाशाह एडवोकेट अमित बोहरा द्वारा कम्बलो का वितरण किया जायेगा ,

शनिवार, 19 नवंबर 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने आकाश तले सोने वालो का तन ढका सर्दी से बचने गरीबो को कम्बल वितरित किये








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने आकाश तले सोने वालो का तन ढका


सर्दी से बचने गरीबो को कम्बल वितरित किये




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा शुक्रवार देर रात खुले आकाश तले सोंते हुए बेसहारा गरीब लोगो का तन ढकते हुए उन्हें कम्बल वितरित किये ,कम्बलो की व्यवस्था भामाशाह सिंगोदिया सरपंच ग्रुप सदस्य हनुमान राम बेनीवाल ने की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इंदा ,आदिल भाई ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय माली ,भोम सिंह बलाई ,जगदीश परमार ,आशाराम ,भेराराम ,महिपाल ,राजेन्द्र लहुआ ,सहित कई सदस्यो ने जरूरतमंद खुले आकाश तले सोने वालो को कम्बल वितरित किये , लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की जरूरतमन्दों की सेवा पुनीत कार्य हैं,ऐसे कार्यो के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आकर ग्रुप सदस्यो ने सेवा भावना , संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप नेक कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहता हैं ,सर्दी के मौसम में गरीब परिवारों और खुले आकाश तले रहने वालो को कम्बल वितरण कर उन्हें सम्बल प्रदान कर रहे हैं ,भाटी ने बताया की ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार कम्बल वितरण का कार्यक्रम अंतिम जरूरतमंद तक को मिलने तक जारी रहेगा ,ताकि कोई ठंड से प्रभावित न हो