प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 24 जून 2019

जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन करने होंगे

 जैसलमेर, वर्षाती जल संरक्षण के लिए जिले में ग्राम सभाओं एवं श्रमदान का आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरसागर की बतनाई नाडी पर,

वर्षाती जल की एक-एक बूंद का संचय कर भावी पीढी के लिए पानी बचावें-जैसलमेर विधायक



जैसलमेर, 24 जून। भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जिले में वर्षाती जल के संरक्षण एवं तालाब व नाडीयों के श्रमदान के लिए जिले में सभी ग्राम पंचायतों में विषेष ग्रामसभाआंे का आयोजन हुआ। वहीं वर्षाती जल के पारम्परिक जलस्त्रोत नाडी व तालाब पर ग्रामीणांे ने श्रमदान कर उसकी खुदाई की। जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत अमरसागर के बतनाई नाडी पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षात में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली, विकास अधिकारी मूलाराम मंगल, अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेन्द्रचंद जैन, उप सरपंच श्रीमती नैनूदेवी, वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
       जैसलमेर विधायक धनदेव ने ग्राम सभाआंे में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सबसे अधिक महत्व जल का है इसलिए हमें इसके संरक्षण एवं संचय की प्रवृति को पैदा करनी होगी। उन्हांेने कहा कि हम आज के दिन यह संकल्प लें कि हम वर्षाती जल की एक-एक बंूद का संरक्षण करेंगे एवं उसका सही ढंग से सदपयोग करेंगें। उन्हांेने कहा कि हमारे बुजुर्ग लोग पानी के महत्व को समझते है क्योंकि यहां घी से भी ज्यादा पानी का महत्व था लेकिन सरकारी सुविधा के कारण पानी के महत्व को दिनो दिन भूल रहंे है जो हमारी भावी पीढी के लिए बहुत ही भयानक है। उन्होंने कहा कि हमें वर्षाती जल को खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में संग्रहित करना होगा तभी हम पानी को बचा पायेंगे। उन्होंने यह भी सीख दी कि वे घरों मे बने टांकों में भी वर्षाती जल का पूरा संग्रहण कर उसका सही उपयोग करें। उन्हांेने प्राचीन जलस्त्रोत नाडी, तालाब इत्यादि के आगोर में अतिक्रमण नहीं करने एवं उसकी सफाई करने का भी संदेष दिया।


  जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि पानी जैसे पुनित कार्य के लिए महिला शक्ति ने जो भागीदारी दी है वह वास्तव में तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि हमें आज के समय में पानी की कीमत को समझना होगा एवं उसके संचय एवं संरक्षण की प्रवृति को अपने जीवन में उतारना होगा तभी हम आने वाली पीढी के लिए पानी को संजोए रख सकते है। उन्होंने महिलाओं को पानी का उपयोग सीमित करने एवं उसका दुरूपयोग नहीं करने की सीख दी। उन्होंने धार्मिक पर्वों जैसे अमावस्य, पूर्णिमा, ग्यारस इत्यादि पर नाडी एवं तालाबों पर श्रमदान करने की आवष्यकता जताई ताकि इन पेयजल स्त्रोतों के प्रति ग्रामीणजनों का लगाव बना रहें।

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने कहा कि भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जल संरक्षण तथा नाडी व तालाबों में खुदाई के लिए पूरे जिले में विषेष ग्राम सभाओं एवं श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। इन विषेष ग्रामसभाआंे में लोगों को वर्षाती जल के संरक्षण के बारे में अवगत कराना एवं जल के उपयोग के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आने वाली वर्षा ऋतु के दौरान वर्षाती जल की एक-एक बंूद का संचय करें ताकि भू-जल स्तर में बढोतरी हों। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जल संरक्षण को लेकर बहुत ही गंभीर है एवं इसलिए प्रधानमंत्री महोदय ने सभी सरपंचांे को जल संरक्षण कार्यक्रम के लिए पत्र भी प्रेषित किया है।

सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली ने ग्रामसभा के दौरान प्रधानमंत्री महोदय द्वारा प्रेषित पत्र का वाचन किया एवं संदेष दिया कि वे वर्षाती जल का संरक्षण करते हुए खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में रहें उसी अनुरूप कार्य का संपादित करें। साथ ही प्राचीन जलस्त्रोतों में श्रमदान कर उसकी खुदाई करके गहरा बनावें ताकि बरसात का जल अधिक मात्रा में संग्रहित हो। उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-मित्र पर किसानांे को आवेदन करने का आह्वान किया ताकि इस योजना में पात्र किसानों को 6 हजार की सहायता राषि का लाभ मिलें।

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियांे का वार्ड पंच दीनाराम, पूर्व संरपच देवकाराम माली, वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी, उप सरपंच श्रीमती नैनू देवी के साथ ही भगवानसिंह ने हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित थें।

किया श्रमदान

अमरसागर की बतनाई नाडी पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अधिकारियों एवं महिलाओं ने श्रमदान कर नाडी की खुदाई की।

जागरूकता रैली का आयोजन
 इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं जल के संरक्षण से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी ने किया।


जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन करने होंगे

जैसलमेर, 24 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में जारी नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार अब दो हैक्टेयर से अधिक भूमि वाले काश्तकार भी योजना में पात्र होंगे। इसके लिए पात्र किसानों को 30 जून तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिले के समस्त राजस्व एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र किसानों के आवेदन करवाना सुनिश्चित करवाएं।


 जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की राशि सीधे जमा होगी। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जिन काश्तकारों की भूमि 2 हैक्टेयर से अधिक है एवं जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिला है, वे सभी काश्तकार इससे लाभाविन्त होने के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि जिला स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, भू.अभिलेख निरीक्षकों, पटवारियों, विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आगामी 30 जून तक अपने-अपने क्षेत्र के पात्र किसानों से ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करवाएं।

उनके मुताबिक नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान एवं पूर्व मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, महापौर तथा जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन मल्टी टास्क स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा। वहीं आयकर दाता किसान भी योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। उन्होने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-मित्र पर आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जमा बंदी, खेत खाता संख्या साथ लेकर जानी होगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजनीय कार्यक्रमों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त

जैसलमेर, 24 जून। प्रषासनिक सुधार विभाग के आदेषों की पालना में जिला स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजनीय विभिन्न गतिविधियांे, कार्यक्रमों के लिए गैर सरकारी सदस्यांे के रूप में संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए है। शासन सचिव कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग रंजीता गौतम द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार जैसलमेर जिले में गांधीजी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उम्मेदसिंह तंवर को संयोजक एवं रूपचन्द सोनी को सहसंयोजक मनोनीत किया है। गांधी जयन्ती के अवसर पर जैसलमेर जिले के लिए निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 15 से 17 सितम्बर तक महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी के साथ ही गांधी के ग्राम स्वराज विषय पर विचार गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।


आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित

 जैसलमेर, 24 जून। जिला कलक्टर के निर्देषांे की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। इस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02992-251621 है।अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में नियुक्त सभी कार्मिकों को आदेषित किया गया है कि वे अपने इस कार्य के साथ-साथ 27 जून 2019 से शुरू होने वाले 15 वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र से संबंधित सूचनाओं के आदान करने के लिए अपना दायित्व निर्वहन करना सुनिष्चित करेंगे। यह नियंत्रण कक्ष राउण्ड दी क्लाॅक तीन पारियांे 24 जून से अग्रिम आदेष तक संचालित रहेगा।



---000----

बुधवार, 19 जून 2019

जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानांे का 7 दिवस में पंजीकरण शुरू

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित

      जैसलमेर, 19 जून। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव 30 जून, रविवार को करवाये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि पंचायत समिति सम के सदस्य क्षेत्र संख्या 10, पंचायत समिति सांकडा के सदस्य क्षेत्र संख्या 17 तथा ग्राम पंचायत मोहनगढ के वार्ड संख्या 22, डाबला के वार्ड संख्या 8, मोडरडी के वार्ड संख्या 2 तथा ग्राम पंचायत उंजलां के वार्ड संख्या 7 के पद रिक्त है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के संबंध में जिला परिषद एवं पचांयत समिति सदस्यांे के मतदान क्षेत्रों में एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 28 जून को सांय 5 बजे से 30 जून को सांय 5 बजे तक एवं पंच व सरपंच के निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 28 जून को सांय 5 बजे से 30 जून को मतगणना समाप्ति/परिणामों की घोषणा तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार उप चुनाव के मतदान के दिन संवैतनिक अवकाष भी रहेगा।

----000----

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस में उपलक्ष में जन जागरूकता रैली आज

     जैसलमेर, 19 जून। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनम स्टेडियम में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 के उपलक्ष में गुरूवार को प्रातः 7ः30 बजे योग दिवस के प्रति चेतना जगाने के लिए जन जागरूकता रैली गडीसर चैराहा से आयोजित हुई। यह रैली गड़ीसर चैराहा, आसनी रोड, गोपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी दर्षन होती हुई हनुमान चैराहा पहुंचेगी। इस रैली को जिला कलक्टर नमित मेहता हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

       उप निदेषक डाॅ.गजेन्द्र प्रसार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले में जोरो-षोरों से तैयारियां चल रहीं है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 7ः30 बजेः से 8ः30 बजेःतक सामुहिक योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में पिछले साल की तरह इस बार भी बेटी बचाओं, बचाओं की थीम पर आयोजित होगा। जिसमें मुख्य मंच पर 4 लडकियों द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा। जिसमें मिस मूमल 2018 वर्षा पंवार, मिस मूमल 2019 ज्योति सुथार के साथ ही शोभा पंवार, रेणुका वैष्णव करेगी तथा नीचे मध्य मंच पर पिंकी एवं प्राची रहेगी। मुख्य समारोह में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अषोक पंवार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

                                      -----000-----

भवन निर्माण निर्माता आगे आकर करवा रहे है सैस कर जमा

      जैसलमेर, 19 जून। भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्तें विनियमन) अधिनियम, 1996 की धारा-7  के तहत जैसलमेर में उपकर का सर्वे किये जाकर नोटिस जारी किये जा रहे है। श्रम कल्याण अधिकारी एवं उपकर संग्रहण अधिकारी मनोज चैधरी ने बताया कि इसके परिणाम स्वरूप भवन निर्माण निर्माता स्वंय आगे आकर श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्माण लागत की एक प्रतिषत राषि सैस कर के रूप में जमा करवा रहें है।

       श्रम कल्याण अधिकारी चैधरी ने बताया कि समाज सेवी प्रवीण सुदा ने पहल कर वर्ष 2009 के उपरांत अपने 4 मकानों की निर्माण लागत की 1 प्रतिषत राषि श्रम कल्याण कार्यालय में जमा करवाई। वहीं इससे पहले पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने भी सैस कर जमा करवा कर आमजन एवं भवन निर्माण निर्माताओं से संदेष दिया कि वे निर्माण श्रमिकों के उत्थान के लिए आगे आकर भवन निर्माण की लागत का निर्धारित सैस कर अवष्य ही जमा करावें। ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से श्रमिको के परिवार को योजनाओं के माध्यम से आर्थिक मदद मिल सके।

       श्रम कल्याण अधिकारी चैधरी ने भी बड़े व्यावसायियों एवं भवनमालिकों से अपील की है कि श्रमिकों के कल्याणार्थ उपकर जमा करवाने के इस कार्य में सक्रिय भागीदार बने। अधिनियम‘ की धारा-7 के अन्तर्गत प्रत्येक निर्माण कार्य के नियोजक को अपने संस्थान का पंजीयन कराना, ‘अधिनियम‘ की धारा-46 के तहत निर्माण कार्य प्रारम्भ का नोटिस भिजवाना तथा उक्त दिनांक के बाद के निर्माण कार्य की लागत के एक प्रतिशत की दर से कर्मकार कल्याण हेतु उपकर (ब्म्ैै) भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, राजस्थान मंे जमा कराना बाध्यकारी है।

                                      -----000-----







मृत राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति

      जैसलमेर, 19 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दीनाराम पटवारी तहसील कार्यालय जैसलमेर का राज्य सेवा में रहते हुए देहान्त हो जाने के कारण उनकी आश्रित श्रीमती ज्योति को तथा नारायणसिंह सहायक कर्मचारी फतेहगढ का राज्य सेवा में रहते हुए देहान्त होने पर उनके आश्रित पुत्र नखतसिंह को अनुकम्पा नियुक्ति 1966 के अन्तर्गत सहायक कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान करने के आदेष जारी किए है। आदेष के अनुसार श्रीमती ज्योति को तहसील कार्यालय जैसलमेर तथा नखतसिंह को उपखण्ड कार्यालय भणियाणा के अधीन सहायक कर्मचारी के रिक्त पद के विरूद्व नियुक्ति दी है एवं इस आदेष के जारी होने के 15 दिवस के अन्दर उनको कार्यग्रहण आवष्यक रूप से करना होगा अन्यथा नियुक्ति आदेष स्वतः ही निरस्त समझा जावेगा।

                                      -----000-----

जैसलमेर,   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानांे का 7 दिवस में पंजीकरण शुरू 

जैसलमेर, 18 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानांे को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाकर 7 दिवस में उनका पंजीकरण कर ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करवाने के संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही गिरदावरों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य में विषेष रूचि दिखाकर सभी किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीयन करवाना सुनिष्चित करेगंे।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि किसानो तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए पटवार मण्डल स्तर तक इसका सघन प्रचार-प्रसार सुनिष्चित करें ताकि हर किसान इस योजना के अन्तर्गत अपना आॅनलाईन आवेदन नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानंमत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हैक्टेयर तक राईडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाईडलाईन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानांे को मिल रहा था जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी।

उन्होंने बताया कि अब केन्द्र सरकार ने नई गाईडलाईन जारी कर भूमिहीन को छोडकर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न माध्यमों के जरिये किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाये कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्रों पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटो युक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

      इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रूपये 3 किष्तों में जमा होगें। उन्होंने बताया कि नई गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंषनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए है हालांकि मस्टीटास्क स्टाॅफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं गु्रप डी के सरकारी कर्मचारियांे को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए है। इसके अलावा डाॅक्टर, इन्जिनियर, चार्टेड अकाउन्टेंट एवं आर्किटेक भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे।

----000----

पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के लिए कमेटी का गठन

       जैसलमेर, 18 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन/नवसृजन किए जाने के लिए कमेटी का गठन किया है। आदेष के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार जैसलमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को सदस्य बनाया है।

     

       इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र सांकडा के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार पोकरण, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को सदस्य बनाया है। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र सम के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार फतेहगढ, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम को सदस्य बनाया है। आदेष के अनुसार यह कमेटी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीरा विभाग के प्रदत्त दिषा निर्देषानुसार ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन/नवसृजन के प्रस्ताव तैयार कर 30 जून 2019 तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत किया जाना सुनिष्चित करेगें। प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पूर्ण परीक्षण किया जाकर अभिषंषा सहित 5 जुलाई तक उन्हें पेष करेगें।

----000----

       निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर प्रषिक्षण जुलाई में

       जैसलमेर, 18 जून। जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर द्वारा निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम जुलाई में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम मंे निर्यात के प्रयास करने वाले/ निर्यात क्षेत्र में प्रवेष के इच्छुक उद्यमी भाग ले सकते है।

       महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरीष कुमार व्यास ने बताया कि प्रषिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के कार्यालय से आवेदन का निर्धारित प्रपत्र 16 जुलाई तक जमा करवा सकते है। प्रषिक्षणार्थीयों का चयन स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जायेगा।

----000----

रोजगार षिविर सम्पन्न

         जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार षिविर औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर परिसर में आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में एस.आई.एस सिक्यूरिटी कम्पनी उदयपुर के ट्रेनिग अधिकारी कपिल षर्मा द्वारा 29 बेरोजगार आषार्तियो का प्रारम्भिक चयन किया गया जो कि इनको प्रषिक्षण देकर सुरक्षा गार्ड/सुपरवाईजर में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी श्री चारण ने बताया कि इस षिविर आर.एल.सी.डी के जिला प्रबन्धक मोहम्मद हनीफ द्वारा कौषल विकास में विभिन्न व्यवसाय में प्रषिक्षण हेतु पजियन किया गया व 40 आषार्तियो का प्रषिक्षण हेतु चयन किया गया व 25 आषार्थियो को स्वरोजगार की जानकारी दी गई इस षिविर मे औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर के प्राचार्य इन्द्राराम गेंवा उपस्थित थे।

       ----000----

सोमवार, 17 जून 2019

बाड़मेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानांे का पंजीकरण करवाएं

 बाड़मेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानांे का पंजीकरण करवाएं
-
जिला कलक्टर ने किसानांे के पंजीकरण के लिए एक सप्ताह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 17 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत पात्र किसानांे को लाभांवित करने के लिए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, गिरदावरांे एवं पटवारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ  कृषि पर्यवेक्षक और बैंकर्स आपसी समन्वय से कार्य करें। ताकि पात्र किसानांे को इस योजना से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हेक्टेयर तक राइडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानों को मिल रहा था, जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी। उन्हांेने बताया कि अब केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर भूमिहीन को छोड़कर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी एक सप्ताह मंे पात्र किसानांे का समीपवर्ती ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के करीब 4 लाख किसानांे के मोबाइल पर पंजीकरण करवाने संबंधित संदेश भेजा जा रहा हैं। उन्हांेने कहा कि विभिन्न माध्यमांे के जरिए किसानांे तक यह जानकारी पहुंचाई जाए कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटोयुक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाः इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रुपए तीन किश्तों में जमा होंगे। नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। राज्य सरकार के वेतनभोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं। हालांकि मल्टी टास्क स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। 

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर,17 जून। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 20 जून को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के उप निदेशक ने संबंधित अधिकारियों से पर्यटन विकास से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श के लिए निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।