धन सिंह चारण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
धन सिंह चारण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

जैसलमेर चारण की पुण्य तिथि और जयंती पर मूक बघिरों को सामग्री भेंट असहायों की सेवा पुनीत कार्य ;कल्ला

 जैसलमेर चारण की पुण्य तिथि और जयंती पर मूक बघिरों को सामग्री भेंट 

 असहायों की सेवा पुनीत कार्य ;कल्ला


 जैसलमेर जेसलमेर में साठ के दशक में पुलिस उप अधीक्षक और फुटबॉल के खिलाड़ी रहे धन सिंह चारण की मंगलवार को पुण्य तिथि और जयंती एक दिन होने के अवसर पर जिला फुटबॉल संघ ,ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर द्वारा मूक बधिर छात्रावास में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य में,देवी सिंह चौहान पार्षद,जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा के आतिथ्य में सामग्री और फलाहार भेंट किये।।

इस अवसर पर सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि साठ के दशक में जेसलमेर के पुलिस उप अधीक्षक धन सिंह चारण की सेवाएं सराहनीय रही।उन्होंने डकैती उन्मूलन में अहम भूमिका रही।।उन्होंने कहा कि चारण फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।जेसलमेर में फुटबॉल के खेल की शुरुआत आपके द्वारा हुई।।इस अवसर पर देवी सिंह चौहान पार्षद ने कहा कि जेसलमेर आज खेलो में अग्रणी है तो उसमें धन सिंह जी का अहम योगदान रहा है।।इस अवसर पर मूक बघिर छात्रावास में रह रहे छात्रों को पोशाक और फलाहार वितरण किया गया।।इस अवसर पर फुटबॉल संघ और ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान,अजय सिंह राहड़,महाबीर सिंह चौहान सहित कई लोगो ने शिरकत की।इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।धन सिंह चारण के पुत्र जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने सभी का आभार व्यक्त किया।


फोटो chaaran ,chaaran 1
-------------------------------------------------------------------