: ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ,नए कार्यक्रमो पे होगी चर्चा
बाडमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर का स्नेहमिलन रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित होगा।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर के सदस्यो का स्नेहमिलन आयोजित कियस जा रहा है ।जिसमे प्रथम चरण में सदस्यो के साथ ग्रुप के आगामी कर्र्यक्रम तय करने पर चर्चा होगी।रविवार को ग्रुप की अहम बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।। ।बैठक का बिंदुवार एजेंडा इस प्रकार रहेगा।।ग्रुप द्वारा साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा ,वार्षिक कार्यक्रमो का निर्धारण कर वार्षिक कलेंडर तैयार करना,सामाजिक सरोकार से जुड़े नए सदस्यो को जोड़कर ग्रुप का विस्तार करना,महिला विंग को सशक्त कर अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करना,ग्रुप की गतिविधियों के संचालन के लिए आर्थिक खाका तैयार करना,सदस्यो को कार्यक्रमो की जिम्मेदारी निर्धारण,शेष अध्यक्ष एवम सदस्यो की राय से सामाजिक सरोकार और नवाचार के सुझाव को सम्मिलित करना।।तथा ग्रुप को अधिक मजबूत बनाने के प्रयासों पर जोर दिया जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप के वरिष्ठ सरंक्षक,सदस्य ,महिला विंग की सदस्य समारोह में शामिल होंगे।।स्नेहमिलन कार्यक्रम में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी भी कर्र्यक्रम में शामिल होंगे।।
बाडमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर का स्नेहमिलन रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित होगा।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर के सदस्यो का स्नेहमिलन आयोजित कियस जा रहा है ।जिसमे प्रथम चरण में सदस्यो के साथ ग्रुप के आगामी कर्र्यक्रम तय करने पर चर्चा होगी।रविवार को ग्रुप की अहम बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।। ।बैठक का बिंदुवार एजेंडा इस प्रकार रहेगा।।ग्रुप द्वारा साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा ,वार्षिक कार्यक्रमो का निर्धारण कर वार्षिक कलेंडर तैयार करना,सामाजिक सरोकार से जुड़े नए सदस्यो को जोड़कर ग्रुप का विस्तार करना,महिला विंग को सशक्त कर अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करना,ग्रुप की गतिविधियों के संचालन के लिए आर्थिक खाका तैयार करना,सदस्यो को कार्यक्रमो की जिम्मेदारी निर्धारण,शेष अध्यक्ष एवम सदस्यो की राय से सामाजिक सरोकार और नवाचार के सुझाव को सम्मिलित करना।।तथा ग्रुप को अधिक मजबूत बनाने के प्रयासों पर जोर दिया जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप के वरिष्ठ सरंक्षक,सदस्य ,महिला विंग की सदस्य समारोह में शामिल होंगे।।स्नेहमिलन कार्यक्रम में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी भी कर्र्यक्रम में शामिल होंगे।।