रामदेवरा शराबबंदी को लेकर तर्क अपने अपने,सरकार ने कहा वादा निभाया,समिति ने कहा मुकर गई सरकार*
*BNT खास खबर*
*रामदेवरा में शराबबंदी को लेकर रामदेवरा सेवा समिति के बापू आनंद सिंह तंवर 13 दिन से अनशन पर है इन दिनों उनका अनशन अस्पताल में जारी है।।समिति की मांग है कि रामदेवरा में तीन किलोमीटर दायरे से शराब की दुकान बाहर लगाई जाए। आबादी क्षेत्र में दुकान नही हो ।पिछली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामदेवरा प्रवास पर ही थे उन दिनों समिति आंदोलनरत थी।गहलोत ने शराब की दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश जारी किए।।जिस पर आबकारी विभाग ने नई दुकानों का आवंटन आबाद क्षेत्र से बाहर करने का दावा किया।।रामदेवरा में तीन शराब की दुकान है ।जिला प्रशासन की माने तो तीनों दुकान आबादी क्षेत्र से बाहर बताई गई है।रामदेवरा कस्बे में शराब का गोदाम था उसे भी हटा लिया है।इधर समिति इस बात पर अड़ी है कि दुकान तीन किलोमीटर दायरे से बाहर हो ।इधर समिति का कहना हे गोदाम अभी भी रामदेवरा ने संचालित हो रहा हे ,गोदाम से शराब बिक्री चालू हे ,।चूंकि रामदेवरा कस्बे के दायरे तीन किलोमीटर से कम है।।आबकारी विभाग ने आबादी क्षेत्र से बाहर दुकानों की लोकेशन पास की।।जिला प्रशासन का कहना है कि आबादी क्षेत्र से बाहर दुकान आवंटित की है।इससे अधिक बाहर दुकानों को नही ले जाया जा सकता।ऐसा तभी सम्भव होगा जब राज्य सरकार रामदेवरा में पूर्ण शराबबंदी लागू करे।।वर्तमान लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई।राज्य सरकार इस रिपोर्ट से संतुष्ट है।।अलबत्ता रामदेवरा के लोग रामदेवरा में शराबबंदी की मांग कर रहे है जिसके लिए अनशन पर है।।राज्य सरकार समिति के अनशन पर संज्ञान नहीं ले रही।।बापू आनंद सिंह तंवर बेदाग छवि और राजस्थान सहित आसपास के राज्यो में लोगो के पूजनीय है।जिला प्रशासन को समिति और राज्य सरकार के बीच कड़ी बनकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।प्रशासन को एक कमिटी बनाकर वार्ता करनी चाहिए।।ताकि मामला सुलझे।।
*BNT खास खबर*
*रामदेवरा में शराबबंदी को लेकर रामदेवरा सेवा समिति के बापू आनंद सिंह तंवर 13 दिन से अनशन पर है इन दिनों उनका अनशन अस्पताल में जारी है।।समिति की मांग है कि रामदेवरा में तीन किलोमीटर दायरे से शराब की दुकान बाहर लगाई जाए। आबादी क्षेत्र में दुकान नही हो ।पिछली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामदेवरा प्रवास पर ही थे उन दिनों समिति आंदोलनरत थी।गहलोत ने शराब की दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश जारी किए।।जिस पर आबकारी विभाग ने नई दुकानों का आवंटन आबाद क्षेत्र से बाहर करने का दावा किया।।रामदेवरा में तीन शराब की दुकान है ।जिला प्रशासन की माने तो तीनों दुकान आबादी क्षेत्र से बाहर बताई गई है।रामदेवरा कस्बे में शराब का गोदाम था उसे भी हटा लिया है।इधर समिति इस बात पर अड़ी है कि दुकान तीन किलोमीटर दायरे से बाहर हो ।इधर समिति का कहना हे गोदाम अभी भी रामदेवरा ने संचालित हो रहा हे ,गोदाम से शराब बिक्री चालू हे ,।चूंकि रामदेवरा कस्बे के दायरे तीन किलोमीटर से कम है।।आबकारी विभाग ने आबादी क्षेत्र से बाहर दुकानों की लोकेशन पास की।।जिला प्रशासन का कहना है कि आबादी क्षेत्र से बाहर दुकान आवंटित की है।इससे अधिक बाहर दुकानों को नही ले जाया जा सकता।ऐसा तभी सम्भव होगा जब राज्य सरकार रामदेवरा में पूर्ण शराबबंदी लागू करे।।वर्तमान लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई।राज्य सरकार इस रिपोर्ट से संतुष्ट है।।अलबत्ता रामदेवरा के लोग रामदेवरा में शराबबंदी की मांग कर रहे है जिसके लिए अनशन पर है।।राज्य सरकार समिति के अनशन पर संज्ञान नहीं ले रही।।बापू आनंद सिंह तंवर बेदाग छवि और राजस्थान सहित आसपास के राज्यो में लोगो के पूजनीय है।जिला प्रशासन को समिति और राज्य सरकार के बीच कड़ी बनकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।प्रशासन को एक कमिटी बनाकर वार्ता करनी चाहिए।।ताकि मामला सुलझे।।