भाटी के समर्थन में प्रदर्शन |
कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम कर जताया विरोध, 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा |
बाड़मेर |
किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को बाड़मेर में भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं तथा भाटी समर्थकों ने नेशनल हाइवे पर टायर जला विरोध प्रदर्शन करने के साथ हाइवे जाम कर राज्यपाल के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। किसानों की भूमि अवाप्ति के संबंध में भाटी की ओर शुरू किए गए आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाड़मेर में प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम किया। युवा नेता देरावरसिंह भाटी, किसान नेता राजेंद्रसिंह भियाड़, छात्र नेता अखेसिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार व सदर सीआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की तथा किसानों के मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देरावरसिंह भाटी ने कहा किसानों की 14 सूत्रीय मांगें मानने तथा हरियाणा पैटर्न के आधार पर भूमि अवाप्ति की दरें लागू करने के इस संघर्ष में हम पूर्णतया भाटी के साथ है। राजेंद्रसिंह भियाड़ ने कहा कि भूमि अवाप्ति के नाम पर किसानों के साथ ठगी हो रही है। इस ठगी को किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अखेसिंह भाटी ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गिरधर सिंह बलाई ने कहा कि इस आंदोलन को युवाओं का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके बाद हरियाणा पैटर्न को शीघ्र लागू करने सहित 14 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को भेजा गया। इस मौके पार्षद सुरतानसिंह, पूर सिंह, छुगसिंह, राजेंद्र देथा, अशोक संखलेचा, भोमसिंह, उगम सिंह सोढ़ा, भाखर सिंह, गिरधरसिंह, मोहन सिंह, शिवप्रतापसिंह, भवानी मांकड़, जसवंत सिंह, दिलीपसिंह भाटी, नरपतसिंह, अभय सिंह महेचा, विजय जैन, चंद्रपाल चारण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
भूमि अधिग्रहण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भूमि अधिग्रहण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 27 मई 2011
भाटी के समर्थन में प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम कर जताया विरोध, 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा
लेबल:photo
कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी,
बाड़मेर,
भूमि अधिग्रहण
सदस्यता लें
संदेश (Atom)