international लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
international लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 नवंबर 2018

पाकिस्तान ने 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया


पाकिस्तान ने 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

कराची: पाकिस्तानी अधिकारियों ने सिंध प्रांत के तट के पास देश की सीमा में पड़ने वाले जल क्षेत्र में कथित तौर पर घुस आने के लिए 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. एक सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के कर्मियों ने एक अभियान के दौरान सप्ताहांत में इन्हें गिरफ्तार किया.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मछुआरों की दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया.


अधिकारी ने कहा, 'मछुआरों को कराची के डॉक्स पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया ताकि उनके खिलाफ पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया जा सके.'

पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं जो अरब सागर में सर क्रीक के पास पाकिस्तान एवं भारत के बीच तटरेखा सीमा की पुष्टि करने वाली किसी उचित प्रौद्योगिकी के अभाव में गलती से एक-दूसरे के जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. वे तब तक जेल में पड़े रहते हैं जब तक किसी निश्चित मौके पर उन्हें रिहा नहीं किया जाता.

पिछले महीने पीएमएसए ने 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी तीन नौकाएं जब्त कर ली थीं.

शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

शकीरा के समलैंगिकता वाले वीडियो पर बवाल

लॉस एंजिलिस: रिहाना के साथ युगलबंदी वाले पॉप स्टार शकीरा का नया संगीत वीडियो "कान्ट रिमेम्बर टू फॉरगेट यू" के लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है।
कोलंबियाई पाषर्द मार्को फिदेल रामिरेज ने कोलंबिया राष्ट्रीय टेलीविजन प्राधिकरण से राष्ट्रीय चैनल पर इस वीडियो का प्रदर्शन प्रतिबिंधत करने का आग्रह किया। उनका दावा है कि इसमें समलैंगिकता और अनैतिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

वीडियो में 37 वर्षीय लातीनी गायिका और बाजान सुंदरी एक साथ धूम्रपान करते हुए, हाथों में हाथ डाले हुए और खुले हुए कपड़ों में दिखाया गया है।

रामिरेज ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि शकीरा का नया वीडियो समलैंगिकता और अनैतिकता का एक बेशर्म मामला है जिसमें तंबाकू का प्रचार किया गया है, जो युवाओं के लिए एक भद्दा मजाक है।

सोमवार, 9 दिसंबर 2013

चाइनीज पति-पत्नी निकले भाई-बहन!

बीजिंग। इस बात का जवाब तो मिलना शायद मुश्किल है कि इन पति-पत्नी पर तब क्या गुजरेगी होगी जब शादी के कई सालों बाद उन्हें पता चले की को दोनों आपस में सगे भाई बहन है। लेकिन ये दोनों और सुनने वाला आदमी हर आदमी आश्चर्य में हैं कि पति-पत्नी बने दोनों भाई-बहन हैं।
इस बात का पता पहले इन पति-पत्नी को भी नहीं था कि वो आपस में सगे भाई-बहन है। और यदि पता होता तो वे शायद शादी ही नहीं करते। लेकिन इस सच्चाई से पर्दा तब उठा जब मेडिकल रिपोर्ट में उनका डीएनए समान पाया गया।

दरअसल यह घटना चीन की है जहां पति-पत्नी एक स्वस्थ बच्चा पैदा करने की प्लानिंग के तहत अपना चैकअप करवाने एक हॉस्पिटल में गए। चैकअप रिपोर्ट में पाया गया कि इन दोनों का डीएनए 99.9 फीसदी समान है जो सिर्फ भाई-बहन का ही हो सकता है।

हालांकी इस घटना से पहले भी कई लोग इन दोनों को कह चुके थे कि वो आपस में एक जैसे दिखते हैं, तब उन्होने लोगों की इस बात पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में तो साफ-साफ प्रतीत हो चुका था कि वो दोनों भाई बहन हैं।

इस बात की सत्यता जानने के लिए जब पत्नी ने अपने पिता से पूछा तो उन्होने इसें स्वीकार कर लिया। उनका कहना था कि वो उसके पति की मां से प्यार करते थे और उसको एक बच्चा भी हो गया लेकिन दोनों ने शादी किसी ओर से की। इस बात का पता उन्हें इन दोनों की शादी के समय भी था लेकिन तब कुछ नहीं कहा।

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

वेनेजुएला की हेनरिक बनीं मिस अर्थ-2013

मनीला। मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक को शनिवार को मिस अर्थ-2013 चुन लिया गया। मिस अर्थ-2012 तेरेज फाज्कसोवा ने हेनरिक को मिस अर्थ-2013 का ताज पहनाया।
इस वर्ष हेनरिक को पहनाया गया मिस अर्थ का ताज पर्यावरणविद एवं विश्व विख्यात आभूषण निर्माण कलाकार रामोना हार ने बहुमूल्य धातुओं को पुनर्नविनीकृत कर एवं अन्य धातुओं को मिश्रित कर डिजाइन किया था।

मिस अर्थ-2013 सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस ऑस्ट्रिया उप विजेता रहीं, हालांकि वह इस वर्ष की मिस एयर सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने में कामयाब रहीं।

इस वर्ष का मिस वाटर ताज मिस थाईलैंड ने जीता जबकि मिस फायर का ताज मिस कोरिया को गया।

मिस वेनेजुएला हेनरिक ने भारत की शोभिता धुलिपाला सहित 88 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस अर्थ-2013 का ताज हासिल किया।

मिस इंडिया धुलिपाला अलाबैंग में स्थित वर्सेसेस पैलेस में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता की अंतिम-16 सुंदरियों में पहुंचने में असफल रहीं।

वेनेजुएला की किसी सुंदरी को दूसरी बार मिस अर्थ का ताज मिला है। इससे पहले वेनेजुएला की एलेक्जेंडर ब्राउन ने 2005 में यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी।