माता रानी भटियानी मंदिर बाड़मेर
माता रानी भटियानी मंदिर बाड़मेर जिले राजस्थान में बालोतरा शहर के पास पचपदरा तहसील में जसोल गांव में स्थित है. यह चमत्कार है कि उसके अनुयायियों पर देवी माता रानी भटियानी का आशीर्वाद बना रहता है ... माता रानी भटियानी का असली नाम स्वरूप कंवर है और वह जोगीदास भाटी, जैसलमेर जिले के एक भाटी राजपूत की बेटी थी| उनका विवाह जसोल गाँव के महेचा राठौर प्रमुख ठाकुर कल्याण सिंह जी के साथ हुआ | कल्याण सिंह की दूसरी पत्नी के कपट के कारण, स्वरूप कंवर के बेटे लाल सिंह (लाल बन्ना) का युवा उम्र में निधन हो गया .... इससे नाराज़ होकर रानी स्वरूप कंवर ने दूसरी पत्नी को शाप दिया तथा अपने बेटे की असामयिक मौत के सदमे के कारण इस दुनिया को छोड़ दिया| उनकी मौत के बाद माता रानी ने पहला चमत्कार दिखाया जब एक ढोली ( उसके पैतृक गांव से जो की माता रानी के निधन से अज्ञात था )उनसे मिलने जसोल आया .... और माता रानी ने ढोली को दर्शन दिया| तभी से माता रानी भटियानी ने लाखों लोगों को आशीर्वाद दिया है और उन्हें कठिन समय में मदद की ....जसोल पर उनका मंदिर हर समय श्रद्धालुओं से भरा रहता है और विशेष तौर पर हिन्दू चंद्र कैलेंडर के 13 वीं और 14 वें दिन ...माता रानी पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में पूजी जाती है और साथ ही साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात मिया भी पूजी जाती है ....