झुंझुनूं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झुंझुनूं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 सितंबर 2019

झुंझुनूं अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी आरएसी के जवान की हत्या* *मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को किया गिरफ्तार*

झुंझुनूं अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी आरएसी के जवान की हत्या*
        *मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को किया गिरफ्तार*

जयपुर 21 सितम्बर। आरएसी जवान की दिन दहाड़े सनसनी खेज हत्या का मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर झुंझुनूं पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व चोरी किये जेवरात बरामद कर लिए है।
      पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं श्री गौरव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर को कुलदीप पुत्र चन्दनसिंह मेघवाल निवासी ढाणी निहालोठ की लाश अपने घर के अन्दर चारपाई के ऊपर गला कटी हुई अवस्था में थी। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी एवं मकान के अन्दर स्थित कमरों का सारा सामान को बिखेर दिया है।
     घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक स्वयं तुरन्त मौके पर पहुंचे । एफसलएल टीम, डाॅग स्क्वायड व एमओबी टीम को बारीकी से  निरीक्षण हेतु मौके पर बुलाया एवं स्वयं, वृताधिकारी खेतड़ी श्री मोहम्मद अयबू, थानाधिकारी बुहाना श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, थानाधिकारी पचेरीकलां श्री भरतलाल के मौके पर सुक्ष्म निरीक्षण किया गया।
     श्री यादव ने बताया कि मौके पर बारीकी से अनुसंधान करने पर कई संदिग्ध तथ्य उजागर हुए। पूछ-ताछ के दौरान मृतक कुलदीप के सगे चाचा के लड़के कविन उर्फ सचिन एवं मृतक की पत्नी कविता की बातों में काफी विरोधाभास सामने आया। गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त कविन उर्फ सचिन पुत्र कैदार मेघवाल निवासी ढाणी निहालोठ व मृतक की पत्नी कविता के मध्य अवैध सम्बन्ध पिछले आठ-नौ माह से होना सामने आया।कई बार अभियुक्त मृतक के घर पर चोरी छुपे मृतक के माता-पिता की अनुपस्थिति में मिलता था।
*तरीका वारदातः-*
मुल्जिम कविन उर्फ सचिन मेघवाल एवं मृतक की पत्नी कविता मेघवाल के मध्य अवैध सम्बन्ध दिन ब दिन प्रगाढ होने के परिणामस्वरूप दोनों ने एक दुसरे के साथ आगे की जिंदगी बिताने व भविष्य में पति पत्नी के रूप में रहने की ठान ली और हत्या की साजिश रचने लगे। घटना के एक दिन पूर्व 19 सितम्बर को रात्रि में जब मृतका की पत्नी कविता को इस बात की जानकारी हुई कि उसकी सास अगले दिन प्रातः अपने ईलाज हेतु अपने ससुर के साथ नारनौल जायेगी एवं मृतक का पिता भी प्रातः मजदूरी हेतु पचेरी कला जायेगा। उस वक्त मृतक कुलदीप मेघवाल अकेला घर पर रहेगा। यह जानकारी फोन पर मुल्जिमा ने मुल्जिम कविन से घटना के एक रात पहले की और अगले दिन प्रातः जब घर पर कोई भी नही रहा तो पहले मृतक कुलदीप मेघवाल को खेतों में साथ ले जाकर बाजरे की कडबी साथ रहकर कटवाई, उसके पश्चात नहला धुलाकर मृतक को सोने के लिए कमरे में ले गई। उसके सोने के बाद कविन को फोन करके अपने घर बुला लिया एवं पहले से दुसरे कमरे के सोफे के निचे छुपा कर कुल्हाड़ी लाकर दी एवं मृतक कुलदीप मेघवाल के गर्दन पर लगातार एक के बाद एक वार कर हत्या कारित कर दी। स्वयं उसी कमरे में खड़ी होकर उक्त कृत्य देखती रहती। जिसके पश्चात दोनों कमरों के सामान को कविता ने बिखेरा व साथ ही जो जेवरात घर पर पड़े थे। उन्हे समेट कर मुल्जिम कविन उर्फ सचिन मेघवाल को देकर भेज दिया।
      श्री यादव ने बताया कि जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने कविन उर्फ सचिन (19) व मृतक की पत्नी कविता (23) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं चोरी किये जेवरात हाथ की चुड़िया,गले की दो चैन, तीन चार सोने की अंगूठी(पुरूष) , दो तीन सोने की अंगूठी (महिला) पैरो की चांदी की 5-6 बिछिया, नाक के लोंग बरामद किये गए।
                                          ----------

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

झुंझुनूं चाची ने घर बुलाकर लड़की का करवाया रेप, अब अश्लील वीडियो बनाकर कर रही है ब्लैकमेल

चाची ने घर बुलाकर लड़की का करवाया रेप, अब अश्लील वीडियो बनाकर कर रही है ब्लैकमेल

चाची ने घर बुलाकर लड़की का करवाया रेप, अब अश्लील वीडियो बनाकर कर रही है ब्लैकमेल
झुंझुनूं।राजस्थान के झुंझुनूं जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ढाणी चारण गांव की रहने वाली एक नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। यह रेप किसी और ने नहीं बल्कि उसकी चाची ने ही कराया। डांस सिखाना के बहाने घर बुलाया और करवा दिया दुष्कर्म...

- मामला थाने में दर्ज होने के ढाई महीने बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने कलेक्टर गुहार लगाई।

-पीड़िता ने कलेक्टर से कहा कि अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उसे मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ेगा।

- गौरतलब है कि इससे पहले पीड़िता ने जज के सामने 164 के बयानों में भी कहा था कि उसकी चाची ने नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कराया। उसकी अश्लील फोटो वीडियो बनाकर धमकियां भी दी। उसने अपनी चाची पर साथियों से मिलकर गैंग चलाने का भी आरोप लगाया है।

- मलसीसर थानांतर्गत ढाणी चारण तन नाथपुरा की रहने वाली पीड़िता के पिता ने 2 अक्टूबर को नौ जनों के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की मलसीसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




चाची ने डांस सिखाना के बहाने से घर बुलाया और करवा दिया दुष्कर्म




- पड़ोस में रहने वाली सुनीता गांव की ही उर्मिला कविता के साथ मिलकर उसकी बेटी को नाच गाना सिखाने के बहाने अपने घर बुलाया और खाने - पीने की चीजों में नशीली दवाएं देकर उसके साथ दुष्कर्म कराया।

-अश्लील फोटो क्लिप भी बना ली। इसके बाद सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई बार कई लोगों से दुष्कर्म कराया।




नशीली दवा दे बेहोश कर कराते हैं वैश्यावृत्ति




-पीड़िता के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी गांव की 8-10 लड़कियों को बहला फुसलाकर लालच देकर उनको नशे का आदी बना लिया।

- पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में आने के बाद आरोपी लड़कियों को नशे की गोलियां देकर दुष्कर्म करते और नशे की हालत में वैश्यावृत्ति कराते हैं।

पीड़िता के पिता बोले-आरोपी देते हैं धमकियां, पुलिस कुछ नहीं करती

-पीड़िता ने पिता ने बताया कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। आरोपी उसे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं।

- उलटे आरोपियों ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि तू हमारा पुलिस में कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हम पुलिस को बंधी के रुपए देते हैं।’

-पीड़ित ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाए। अश्लील सीडी आदि भी जब्त की जाए। बुधवार को पीड़िता ने कलेक्टर के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बताई और कहा कि अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है और उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह मजबूरन आत्महत्या कर लेगी।

-नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दिए, मैं सातवीं तक पढ़ी हूं। पिता और बड़ा भाई विदेश में मजदूरी करते थे। मां दिमागी रूप से बीमार थी।

-सगी चाची सुनीता पड़ोस में ही रहती थी। वर्ष 2010 से 2012 के बीच चाची मुझे घर बुला लेती। वहां प्रवीण और सुनील भी आते थे। चाची पेप्सी में नशीली दवा मिला देती। तब प्रवीण और सुनील मेरे साथ गलत काम करते। गलत काम से मेरा मतलब है कि औरत और आदमी की तरह शारीरिक संबंध बनाते। मेरी इच्छा के बिना गलत काम करते। इसके अलावा भी करीब 20-25 लोगों ने मेरी चाची के घर में मेरे साथ गलत काम किया था। चाची और उसके साथी गैंग चलाते हैं।

गुरुवार, 25 अगस्त 2016

झुंझुनूं : कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए राजस्थान की यह दरगाह भी है सजकर तैयार

 
झुंझुनूं कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए राजस्थान की यह दरगाह भी है सजकर तैयार


झुंझुनूं जिले के नरहड़ कस्बे में स्थित नरहड़ दरगाह कौमी एकता की मिसाल है। यहां प्राचीन काल से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशाल मेला लगता है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से हिन्दुओं के साथ मुसलमान भी पूरी श्रद्धा से शामिल होते हैं।



दरगाह के खादिम एवं इंतजामिया कमेटी करीब सात सौ वर्षों से अधिक समय से चली आ रही सांप्रदायिक सद्भाव की परम्परा को सालाना उर्स की माफिक ही आज भी पूरी शिद्दत से पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते चले आ रहे हैं।भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की छठ से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में दूर-दराज से नरहड़ आने वाले हिंदू जात्री दरगाह में नवविवाहितों के गठजोड़े की जात एवं बच्चों के जड़ूले उतारते हैं।

दरगाह के सदर सफीक पीर बताते हैं कि यह कहना तो मुश्किल है कि नरहड़ में जन्माष्टमी मेले की परम्परा कब और कैसे शुरू हुई? लेकिन इतना जरूर है कि देश विभाजन एवं उसके बाद और कहीं संप्रदाय, धर्म-मजहब के नाम पर भले ही हालात बने-बिगड़े हों पर नरहड़ ने सदैव हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल ही पेश की है।वे बताते हैं कि जन्माष्टमी पर जिस तरह मंदिरों में रात्रि जागरण होते हैं ठीक उसी प्रकार अष्टमी को पूरी रात दरगाह परिसर में चिड़ावा के प्रख्यात दूलजी राणा परिवार के कलाकार ख्याल (श्रीकृष्ण चरित्र नृत्य नाटिकाओं) की प्रस्तुति देकर रतजगा कर पुरानी परम्परा को आज भी जीवित रखे हुए हैं। नरहड़ का यह वार्षिक मेला अष्टमी एवं नवमी को पूरे परवान पर रहता है।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

झुंझुनूं ससुर का मर्डर करवाने वाली बहू रखती थी चार सिम, पुलिस पूछताछ में खुले और भी कई राज

झुंझुनूं  ससुर का मर्डर करवाने वाली बहू रखती थी चार सिम, पुलिस पूछताछ में खुले और भी कई राज

झुंझुनूं बिसाऊ. इलाके के गांव कुल्हरियों की ढाणी निवासी आरडी एजेन्ट सुभाष कुल्हरि की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी गांव वारिसपुरा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुभाष जाट को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि वारदात में शामिल निजी एंबूलेन्स चालक प्रदीप अपनी अग्रीम जमानत करवाने के लिए झुंझुनूं कोर्ट परिसर में घूम रहा था।

मुखबिर की सूचना पर जांच अधिकारी एसपी कार्यालय के अपराध सहायक चैनाराम ने आरोपी प्रदीप को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को बिसाऊ थाने ले आई। प्रदीप के खिलाफ सदर थाना में डीपी चोरी के मुकदमें दर्ज है। मीणा ने बताया सुभाष की हत्या के आरोप में उसकी पुत्रवधू सोनू सहित अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।

कई लोगों के नम्बर भी मिले

थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मृतक सुभाष कुल्हरि की हत्या प्रकरण की मुख्य सूत्रधार पुत्रवधू सोनू से पूछताछ में चार सिम बरामद हुई है।

चार में से एक सिम बंद हो चुकी है। बहू के मोबाइल से कई लोगों के नम्बर मिले हैं, उक्त संबंधित लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी पुत्रवधू सोनू, सुनील कुमार, दीपेन्द्र व प्रदीप को शनिवार को कोर्ट पेश कर चारों को रिमांड पर लिया जाएगा।

शुक्रवार, 17 जून 2016

: सेनाध्यक्ष ने दी झुंझुनूं के शहीद बेटे को श्रद्धांजलि

  : सेनाध्यक्ष ने दी झुंझुनूं के शहीद बेटे को श्रद्धांजलि




मुकुंदगढ़. जम्मू कश्मीर के राजौरी मछल सैक्टर के कुपवाड़ा में मंगलवार रात को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए गांव ढिगाल निवासी अजयसिंह चौधरी की गुरुवार शाम को गांव ढिगाल में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई।

शहीद के सम्मान में सेना व पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ आर्नर दिया व हवाई फायर कर सलामी दी। शहीद के छोटे भाई अंकित ने मुखाग्नी दी । इस दौरान गमगीन माहौल में गांव के युवाओं व अन्य लोगों का देश भक्ति के प्रति जोश देखते बन रहा था।

इस मौके पर 'जब तक सूरज चांद रहेगा अजय तेरा नाम रहेगा, 'शहीद अजय सिंह अमर रहेÓ जैसे गगनभेदी नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। इससे पूर्व शहीद अजय सिंह की पार्थिव देह को जम्मू से हवाई जहाज से दिल्ली तथा बाद में हैलीकॉप्टर से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर लाया गया।

जहां से सेना के जवान व अधिकारी पार्थिव देह लेकर शाम करीब 6 बजे गांव ढिगाल स्थित शहीद अजय सिंह के घर पहुंचे। ज्यों ही सेना के वाहन से पार्थिव देह शहीद के घर पहुंची माहौल गमगीन हो गया। शहीद अजय के पिता रघुवीर सिंह, माता विमला देवी, शहीद वीरांगना मीना तथा भाई अंकित समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

अर्पित किए पुष्प चक्र

शहीद अजय सिंह की पार्थिव देह पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किया। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, जिला कलक्टर बीएल मीणा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता, उदयुपरवाटी के विधायक शुभकरण चौधरी, नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका, राजपाल शर्मा, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, झुंझुनूं सभापति सुदेश अहलावत, नवलगढ चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी, मुकुंदगढ चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अम्मीलाल कृष्णियां समेत सेना व प्रशासनिक अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नवलगढ़ एसडीएम भागीरथ साख, थानाप्रभारी भंवर सिंह पूनिया समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।




शव रखते ही फफक पड़े परिजन




जवान बेटे का शव घर के आंगन में देखकर शहीद के पिता रघुवीर सिंह व मां विमला देवी सुध बुध खोकर फफक -फफक कर रो पड़े। वहीं रो-रो कर बेहाल शहीद वीरांगना मीना देवी, बहन अनिता व भाई अंकित को परिवार के लोगों ने संभाला। शहीद के अंतिम दर्शन के समय परिजनों समेत मोजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

गौरतलब है कि शहीद के नौ माह का पुत्र तनिक भी है। शहीद अजय सिंह भारतीय सेना की 56 आर आर सिग्नल रेजीमैंट में राजौरी के मछल सैक्टर कुपवाड़ा में तैनात थे। वहीं करीब एक माह पूर्व ही बीस दिन की छुट्टी बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर गए थे।