नई दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नई दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

♦नई दिल्ली :-*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*

♦नई दिल्ली :-*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*


*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*
पी एम की भतीजी दमयंती बेन पिता प्रह्लाद मोदी के साथ दिल्ली स्थित गुजराती भवन के सामने जैसे ही आॅटो से उतरीं तभी दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर भाग गए;
पर्स में दो मोबाइल, 56 हजार की नगदी एवं जरुरी कागजात भी थे;
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस में मचा हड़कंप;
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर;
झपट्टा मार युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी;
दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

नई दिल्ली/ *600 किलो हेराइन बरामद, 5 गिरफ्तार*

नई दिल्ली/ *600 किलो हेराइन बरामद, 5 गिरफ्तार*

नई दिल्ली/ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2700 रुपए कीमत की हेरोइन जब्‍त की है. इसका वजन करीब 600 किलोग्राम है। खास बात है कि यह ड्रग्‍स अफगानिस्‍तान से भारत लाई गई थी। पुलिस ने ड्रग्‍स के साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्‍पेशल सेल ने ड्रग्‍स के साथ ही कई लग्‍जरी गाड़‍ि‍यां भी बरामद की हैं। इन कारों से ही हेराइन को भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में पहुंचाया जाना था। फिलहाल पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इनके रैकेट का पता लगााने की कोशिश कर रही है। कस्टम विभाग ने अटारी सीमा पर ट्रक के जरिए ट्रेड रूट से तस्करी कर लाई जा रही 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत 2,700 करोड़ रुपये बताई गई। भारतीय सीमाशुल्क के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई। सीमा शुल्क (निवारक) कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि हेरोइन की खेप और बाकी 52 किलो संदिग्ध मिश्रित ड्रग को ट्रक में सेंधा नमक के सैकड़ों बोरों के नीचे छिपाकर रखा गया था। यह ट्रक पाकिस्तान से एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) से शनिवार को अटारी पहुंचा था।

रविवार, 30 मार्च 2014

बाड़मेर से होकर गुजरेगा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता

बाड़मेर से होकर गुजरेगा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता 

नई दिल्ली। मिशन लोकसभा 2014 के समर से सभी दल जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं। मतदाता किस दल को अपने सिर आंखों पर बैठाएंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन ओपिनियन पोल के जरिए उनकी संभावित रूझान के संकेत मिल रहे हैं।

मतदाताओं के मूड का आंकलन करने के लिए एबीपी न्यूज-नील्सन ने एक सर्वे कराया है। इस ताजा सर्वे के मुताबिक यूपीए को 119, एनडीए को 233, लेफ्ट को 23 और अन्य को 168 सीटें मिलने की संभावना है। वोटों के मत प्रतिशत की बात करें तो यूपीए को 26 फीसदी, एनडीए को 32 फीसदी, लेफ्ट को पांच फीसदी और अन्य को 37 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक यूपीए को इस्ट में 32, नार्थ में 27, साउथ में 35 और वेस्ट में 25 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए को इस्ट में 39, नार्थ में 87, साउथ में 21 और वेस्ट में 86 सीटें मिलती दिख रही हैं। लेफ्ट को इस्ट में 14, साउथ में 9 सीटें मिल सकती हैं. वेस्ट और नार्थ में तो लेफ्ट का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है। अन्य की बात करें तो इस्ट में 57, नार्थ में 37, साउथ में 69 तो वेस्ट में 5 सीटें मिलने की संभावना है।

दक्षिण भारत में जगन और जयललिता होंगे किंगमेकर

दक्षिण भारत में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चल रहा है। यहां यूपीए अभी भी एनडीए पर भारी दिख रही है। दिल्ली की सत्ता की चाबी जगन-जयललिता और टीआरएस के हाथों में हो सकती है। एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत की कुल 134 सीटों में यूपीए को 35 एनडीए को 21, लेफ्ट को 9 और अन्य को 69 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। कर्नाटक में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, जेडीएस को 3 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। अब जरा तमिलनाडु पर नजर दौड़ाएं तो यहां सर्वे के मुताबिक एआईएडीएमके को 21, डीएमके को 10, कांग्रेस को 1, बीजेपी को 4 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को 9, वाईएसआर कांग्रेस को 17, टीआरएस को 7, टीडीपी को 7 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं।

केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सकता है। यहां कांग्रेस को 12 और लेफ्ट को 8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब गोवा पर ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस ड्रॉ नतीजे देंगे। कांग्रेस को 1 तो बीजेपी को भी एक ही सीट मिलने की संभावनाएं हैं।

उत्तर भारत में मोदी की आंधी

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक उत्तर भारत के कुल 151 सीटों में एनडीए को 87, यूपीए को 27 और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार मोदी की लहर कुछ कम हो रही है। फिर भी बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है। यूपी में बीजेपी को 38, बीएसपी को 17, कांग्रेस और उसके गठबंधन दल को 11, एसपी को 12 और अन्य को दो सीटें आ सकती हैं। राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनायी हुई है। यहां बीजेपी को 20 तो कांग्रेस को महज पांच सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

हरियाणा में सबसे अहम बात यह है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी खाता भी नहीं खोल पा रही है। यहां भी बीजेपी एक तरफा जंग जीत रही है। बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। यहां बीजेपी सभी पांच सीटें अपने खाते में कर सकती है।

हिमाचल में भी बीजेपी एक तरफा जीत हासिल करते हुए दिख रही है। कुल चार सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को तीन बीजेपी को एक और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं।

दिल्ली में लड़ाई केजरीवाल और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से लड़ी जा रही है। यहां बीजेपी को 3, आप को 3 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। चंडीगढ़ से आप को खुशखबरी मिल रही है. यहां से एक सीट आप के खाते में जाती दिख रही है।

पश्चिम भारत में मोदी का जादू

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक पश्चिम भारत की कुल 116 सीटों में बीजेपी को 86 तो यूपीए को महज 25 और अन्य को पांच सीटें मिल सकती हैं।
गुजरात में बीजेपी की 21 और कांग्रेस को महज पांच सीटें मिल सकती हैं। मध्य प्रदेश में भी नमो नमो का जादू चल रहा है। यहां बीजेपी को 23 सीटें तो कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में तो नमो के लहर में कांग्रेस का पत्ता ही गोल है। यहां बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को महज 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र में बीजेपी को 31, कांग्रेस को 13 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। दादर नागर हवेली मे बीजेपी को 1 और दमन और दीव में भी बीजेपी को ही एक सीट जाती दिख रही हैं.

पूर्वोत्तर

एबीपी न्यूज-नील्सन सर्वे के ताजा सर्वे के मुताबिक कुल 142 सीटों में एनडीए को 37, यूपीए को 22, लेफ्ट को 14 तो अन्य को 69 सीट मिल सकती है।

बिहार में नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार नहीं है क्योंकि पिछले सर्वे के बाद से इनकी सीटों की संख्या में कमी आई है लेकिन इसके बावजूद बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है। बीजेपी और उसके सहयोगियों को 21, कांग्रेस और आरजेडी को 12, जेडीयू को 6 तो अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है।

बंगाल में सर्वे के मुताबिक अभी भी ममता बनर्जी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बंगाल से मोदी को खुशखबरी आ रही है. टीएमसी को 28, लेफ्ट को 10, कांग्रेस को 3 तो बीजेपी को एक सीट मिलने की संभावना है।

ओडिशा की बात करें तो यहां नवीन पटनायक का जादू बरकरार है। बीजेडी को 17 तो बीजेपी को 2 और कांग्रेस को भी दो पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

झारखंड में नमो नमो का बयार चल रहा है। बीजेपी को 10, कांग्रेस को एक, जेएमएम को एक और अन्य को दो सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। असम से भी बीजेपी को खुशखबरी मिल रही है। यहां से बीजेपी को 3 तो कांग्रेस को 8 और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं।

शनिवार, 28 मई 2011

जेएनयू एमएमएस कांड एमएमएस लड़की की मर्जी से बनाया गया था


जेएनयू एमएमएस कांड एमएमएस लड़की की मर्जी से बनाया गया था

नई दिल्ली।
 जेएनयू एमएमएस कांड में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल एमएमएस कांड का मुख्य आरोपी जनार्दन कुमार ने दावा किया कि वह निर्दोष है और एमएमएस बनाने में लड़की का भी सहयोग था। एमएमएस लड़की की मर्जी से बनाया गया था।
पुलिस ने बताया कि जनार्दन ने लड़की की सहमती से वीडियो बनाया था। एमएमएस की एक कॉपी लड़की के पास पेन ड्राइव में थी बल्कि दूसरी कॉपी लड़के के पास सीडी में थी। हालांकि लड़की ने यह एमएमएस पेन ड्राइव से डिलीट कर दिया था लेकिन आरोपी ने इसका उपयोग किया।
आरोपी ने यह भी बताया कि एमएमएस उसके एक दोस्त के कम्प्यूटर में सेव थी। अब पुलिस को इस कम्प्यूटर की तलाश है ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि जनार्दन जो कहा रहा है उसमें कितनी सच्चई है।उल्लेखनीय है कि जेएनयू के हॉस्टल में रहने वाले स्कूल आफ लेंग्वेज की एक छात्रा और छात्र ने आपसी रजामंदी से पैसा कमाने के लिए यह एमएमएस बनाया था, लेकिन सूत्रों का कहना है सीडी बाजार में बिक्री के लिए रखने से पहले ही एमएमएस बनाने वाले कम्प्यूटर साइंस के एक अन्य छात्र ने अपने दोस्तों को यह एमएमएस भेज दिया, जिसके चलते काफी पहले ही यह भांडा फूट गया। मगर शिकायत नहीं मिलने की दलील देते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले को दबाने के लिए लगा रहा।जब सीडी जेएनयू प्रशासन के हाथ लगी तो उसने अपने स्तर पर जांच शुरू की। जिसमें पाया गया कि आरोपियों ने अश्लील फिल्म तैयार कर उसे इंटरनेट पर अपलोड कर बेचा है। प्रोक्टोरियल रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कुल तीन छात्रों व एक छात्रा की संलिप्तता पाई गई।
 



मंगलवार, 24 मई 2011

तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा'


तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा' 
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सांसदों को भी साफ कह दिया कि यदि कोई उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे सकते हैं। उन्हे इससे कोई नाराजगी नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी सरकार के मंत्री ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं, तो उनकी शिकायत हर हाल में मुख्यमंत्री से की जानी चाहिए।
गहलोत ने सोमवार को यहां जोधपुर हाउस में कांग्रेस के मंत्रियों और सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। उनके साथ उन्होंने बैठक कर राज्य के लम्बित मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि इसी बीच राजनीतिक मामलों पर भी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने उक्त बातें सांसदों के सामने रख दी।
न करें नकारात्मक बातें : 
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नकारात्मक बातें करने वाले चुनिंदा लोग पार्टी के साथ-साथ खुद का भी नुकसान कर रहे हैं। उनकी तरफ से बैठक की कोई अघिकृत जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन ऎसे संकेत हैं कि नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर भी बैठक में बात उठी। कुछ सांसदों ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला व ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियों में हो रही देरी का मामला भी उठाया। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई टिप्पणीं नहीं की। दरअसल यह सब फैसले कांग्रेस अध्यक्ष के पास लम्बित हैं।
 बैठक में सचिन पायलट, नमोनारायण मीणा, महादेव सिंह खंडेला, सांसद शीशराम ओला, डॉ. गिरिजा व्यास, महेश जोशी, लालचंद कटारिया, भरतराम मेघवाल, रतन सिंह, ज्योति मिर्धा, बद्रीराम जाखड़, रघुवीर सिंह मीणा, चंद्रेश कुमारी, गोपाल सिंह ईडवा, इज्यराज सिंह, प्रभा ठाकुर, नरेन्द्र बुडानिया आदि मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी और आनंद शर्मा दिल्ली से बाहर होने के चलते बैठक में मौजूद नहीं थे।