आनंदपाल एनकाउंटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आनंदपाल एनकाउंटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 जून 2017

गृहमंत्री का कहना है कि सरेंडर करने के लिए आनंदपाल के सामने हमने भी हाथ जोड़े थे।

गृहमंत्री का कहना है कि सरेंडर करने के लिए आनंदपाल के सामने हमने भी हाथ जोड़े थे। 

आनंदपाल एनकाउंटर के बाद सरकार और उसके परिजन अब आमने—सामने हो चुके है।आनंदपाल की मां की ओर से उठाए सवालों के जबाव में राज्य के गृहमंत्री का कहना है कि सरेंडर करने के लिए आनंदपाल के सामने हमने भी हाथ जोड़े थे।

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को उदयपुर में मीडिया से कहा कि दो साल से फरार चल रहे आनंदपाल को सरेंडर करने के लिए हमने कई बार कहा। हाथ भी जोड़े, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। एनकाउंटर से पहले भी पुलिस टीम ने उसे पूरा मौका दिया, लेकिन उसने फायर खोल दिया।




उन्होंने परिजनों से आनंदपाल का दाह संस्कार होने देने की अपील की। कटारिया ने कहा कि हिन्दू धर्म मरने के बाद शव को पवित्र मानने की परम्परा है और आनंदपाल के शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवाना चाहते है। इसके लिए हमने परिजनों और समाज के लोगों से आग्रह किया है कि वे आनंदपाल का अंतिम संस्कार होने दे। अगर वो नहीं कर रहे है तो उस शव के साथ अन्याय कर रहे है।

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मेरे पप्पू को राजनीति में फंसाया और मार डाला, एनकाउंटर के बाद बोली मां

aanand pal ki maa nirmala kanvar


गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मेरे पप्पू को राजनीति में फंसाया और मार डाला, एनकाउंटर के बाद बोली मां



गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसकी मां निर्मल कंवर ने कहा कि उसके पप्पू को राजनीति में फंसाया और फिर मार डाला।

आनंदपाल को घर में पप्पू कह कर बुलाया जाता था। सोमवार को मीडिया से बातचीत में उसकी मां निर्मल कंवर ने आनंदपाल का शव लेने से इनकार कर दिया। रूंधे गले से निर्मल कंवर ने कहा कि 'मेरा बेटा सरेंडर हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया। उसे मारने के लिए पहले से सोच रखा था।' एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'कोई उसके बेटे के सामने होता तो मरता तो सही, लेकिन ऐसा नहीं ​हुआ।'




'...लेकिन अब मैं सीबीआई जांच होने से पहले शव को उठने नहीं दूंगी। चाहे तो मैं थाने के सामने मर जाउं। मुझे भी जान देनी है। मेरे बेटे के साथ सोना है। ...सीबीआई जांच होनी चाहिए। भले ही कुछ हो जाए।'

रविवार, 25 जून 2017

foto ताज़ा अपडेट आनदपाल अकॉउंटर सांवराद में होंगा आनंदपाल का अंतिम संस्कार।

ताज़ा अपडेट आनदपाल अकॉउंटर सांवराद में होंगा आनंदपाल का अंतिम संस्कार।








जयपुर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के लिए रवाना।दिन में करेंगे प्रेस कॉंफ्रेस 
आनंदपाल एनकाउंटर मामले में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया 10:00 बजे उदयपुर BJP कार्यालय में मीडिया से होंगे रूबरू।
आनंदपाल का परिवार लाडनू से सांवराद के लिए हुआ रवाना।
सांवराद में होंगा आनंदपाल का अंतिम संस्कार।
आनंदपाल की पत्नी व 10 वर्षीय पुत्र जयपुर से सांवराद के लिए हुए रवाना।
पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच
आनंदपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए रतनगढ़ अस्पताल ले जाया गया
पुलिस मुख्यालय में 12 बजे होगी प्रेस वार्ता आंनदपाल एनकाउंटर की पूरी जानकारी देंगे : डीजीपी मनोज भट्ट