लौद्रवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लौद्रवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अगस्त 2019

जैसलमेर लौद्रवा तीर्थ जैन मंदिर की अद्भूत षिल्प कला को देख कर जिला कलक्टर मेहता अािभभूत हुए

जैसलमेर लौद्रवा तीर्थ जैन मंदिर की अद्भूत षिल्प कला को
देख कर जिला कलक्टर मेहता  अािभभूत  हुए

जैसलमेर। भाटी वंषीय शासकों की राजधानी जैसलमेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विष्व विख्यात प्राचीन तीर्थ स्थली लौद्रवापुर जैन मंदिर में नलिनी विमान के आकार में षिल्प कला ,दिव्य स्तम्भों से सुसज्जित जिन मंदिर का रंग मण्डप ,तौरण द्वार की अनूठी कारीगरी ,कला सौंन्दर्य अपने आप में गौरवषाली है। जिला कलक्टर नमित मेहता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता मेहता तथा उनके भ्राता कुणाल मेहता ने रविवार को यहां परिवार सहित लौद्रवा पहुंच कर कसौटी पत्थर से निर्मित सहस्त्रफणा ,चिन्तामणी पाष्र्वनाथ भगवान की मूर्ति के दर्षन ,पूजा-अर्चना कर अमन ,चैना सुख-षांति एवं खुषहाली की मंगल कामना की।
जिला कलक्टर मेहता के सपरिवार सदस्यगणों ने लौद्रवा तीर्थ स्थित मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष अधिष्टायक नागदेवता की गुफा  , प्राचीन रथ सहित अधिष्टायक घण्टाकर्ण महावीर देव ,दादा गुरुदेव की प्रतिमाओं के दर्षन किये। उन्होंने वहां पर श्रृद्धालुओं के लिये उपलब्ध कराई जा रही आवासीय व्यवस्था का भी अवलांेकन किया। इसके बाद जिला कलक्टर मेहता ने लौद्रवा तीर्थ स्थित प्रवीण खौड़ा परिवार द्वारा बनाई गई भोजनषाला का अवलोकन किया। यहां पर उन्हें जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी शेरसिंह राखेचा ने बताया कि यहां भ्रमण पर आने वाले सभी देषी-विदेषी सैलानी श्रृद्धालुओं को शुद्ध सात्विक भोजन करवाया जाता है । इस अवसर पर जिला कलक्टर मेहता सपरिवार ने लौद्रवा में सुरुचिपूर्ण भोजन ग्रहण किया। लौद्रवा तीर्थ पहुंचने पर श्री मेहता का श्री जैसलमेर लौद्रवपुर पाष्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों ने उनका तिलक ,माला , मांगलिक श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर परम्परागत ढंग से हार्दिक स्वागत किया गया। इस मौके पर  ट्रस्ट के सह मंत्री नेमीचंद जैन ,कौषाध्यक्ष शेरसिंह राखेचा ,क्षेत्रीय सभाध्यक्ष राजमल जैन , मुख्य व्यवस्थापक विमल जैन ,रमेष जैन, आनन्द राखेचा ,नवीन राखेचा ,महेन्द्र जैन ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डाॅ.दाउलाल जैन , समाजसेवी त्रिलौकचंद खत्री , चन्द्रभान ,डाॅ. उमेष पषुपालन अधिकारी , हीरालाल साधवानी समाजसेवी भीमाराम ,मोहन सोनी ,पूर्व पार्षद प्रताप खत्री के साथ ही समाजसेवी महेन्द्रभाई बाफना तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।