सुनीता भाटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुनीता भाटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

जैसलमेर कांग्रेस में उठे विरोध के स्वर, सुनीता भाटी की टिकट कटने पर जताया रोष

जैसलमेर कांग्रेस में उठे विरोध के स्वर, सुनीता भाटी की टिकट कटने पर जताया रोष


जैसलमेर। जैसलमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट घोषित होने पर शुक्रवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर टिकट न मिलने पर जताया रोष और कहा कि जिले के कार्यकर्ता व नेताओं से बात-चीत कर  पार्टी के आलाकमान तक पार्टी की टिकट न मिलने के बारे में वजह पूछूंगीं और टिकट न देने के कारणों के बारे मे पूरी वजह जानुगीें उसके बाद ही जैसा उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं के सलाह पर अगला निर्णय लूंगी । भाटी ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में जैसलमेर से उम्मीदवार थोपने का आरोप लगाया।  अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर लेंगी आगे का फैसला, जैसलमेर विधानसभा से रुपाराम को मिली है कांग्रेस की टिकट, सुनीता भाटी ने भी दावेदारी जताई थी ।

उन्होने पत्रकारों को बताया कि जैसलमेर विधानसभा सीट सामान्य सीट है पर  रूपा राम को टिकट क्यों दी । जबकि वह एससी से ब्लोंग करते है उन्होने आरोप लगाया कि रूपाराम ने हालही में बाड़मेर में हुई  सभा मे भाषण दिया था कि  समाज के लोग हरीश चैधरी के सात पीढ़ी के पैर धो कर पिये तो भी कम है इसकी वजह । उन्होने आरोप लगाया कि इसी कारण एक व्यक्ति के गुणगान करने से मेरी टिकट  अन्तिम समय मे काटी गई जो मेरे साथ एक महिला होने के कारण भारी अन्याय हुआ है । मैने मेरी बात पार्टी के उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचा दी है और वह जल्दही मेरी बात समझ कर निर्णय लेगें ।
शुक्रवार शाम को शहर  के हनुमान चैराहे पर श्रीमती भाटी के समर्थकों ने श्रीमती भाटी को टिकट न मिलने पर रोष जताते हुए पार्टी के नेताओ के विरोध रोष प्रकट किया और पार्टी के कुछ उच्च नेताओं के खिलाफ नारे बाजी की । शहर के हनुमान चौराहे पर सुनीता भाटी को टिकट नही मिलने पर भाटी के समर्थको द्वारा टायर जला कर और पार्टी के   नेताओ के खिलाफ नारे बाजी की और भाटी को टिकट नही मिलने पर समर्थको ने विरोध किया ।
-----0000----