मारवाड़ी महासभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मारवाड़ी महासभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 3 अगस्त 2016

बाड़मेर में मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव का हुआ लंगेरा में आगाज़। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने 101 पौधे रोपे सामूहिक रूप से







बाड़मेर में मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव का हुआ लंगेरा में आगाज़। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने 101 पौधे रोपे सामूहिक रूप से


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर ने मारवाड़ी महासभा के साथ सरहदी जिले बाड़मेर के लंगेरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नीम महोत्सव का शानदार आगाज किया ,छात्र छात्राओ ,ग्रामवासियो ,शिक्षको ,शिक्षिकाओ और ग्रुप सदस्यो ने मिल कर एक सौ एक नीम के पौधे उत्साह के साथ लगाए ,बाड़मेर के युवा के आतिथ्य में शुरू किये नीम महोत्सव का विधिवत रोपण मंत्रोचार से किया ,


नीम महोत्सव के आगाज समारोह को संबोधित करते हुए युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स और मारवाड़ी महासभा ने बाड़मेर जिले को औसधिय हरा भरा बनाने का जो संकल्प लिया उसकी जितनी सराहना की जाए कम हैं ,नीम महोत्सव अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा की इससे बड़ा सामाजिक सरोकार क्या हो सकता हैं ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,ने कहा की नीम महोत्सव में लगे पोधो के सरंक्षण के लिए कक्षावार कमेटियां बना उनकी देखरेख की जिम्मेदारी दी जायेगी ताकि सौ फीसदी पौधे जिन्दा रहे और पेड़ बने ,उंन्होने अभियान की विस्तृत जानकारी दी ,समारोह को ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,अमित बोहरा ,जोगेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया आभार व्यक्त रमेश सिंह इंदा ने किया ,



अतिथियों ने किया नीम महोत्सव का आगाज़

विद्यालय परिसर में ठीक ग्यारह बजे समारोह में आये युवा अतिथियों उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,पवन जोशी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,संजय शर्मा ,लंगेरा सरपंच रंजीत राम ,एस डी एम सी अध्यक्ष हरी सिंह राजपुरोहित ,महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,अशोक राजपुरोहित ,जगदीश राजपुरोहित ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,हाकम सिंह भाटी ,जसपाल सिंह डाभी ,नरेन्द्र कुमार खत्री ,भोम सिंह बलाई ,सहित ग्रुप सदस्यो ने मिल कर नीम लगाए ,


यहाँ हुआ नीम रोपण
एक सौ विद्यालय केम्पस में समारोह के साथ व्यवस्थित रूप से रोपित किये ,विद्यालय की छात्राओ ,छात्र समूहों ,शिक्षक समूहों ,ग्रामीण समूहों ,ग्रुप समूहों द्वारा अपने अपने जॉन में नीम के पौधे रोपित कर राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव के अभियान को गति दी ,इस विद्यालय में पूर्व में भी ग्रुप द्वारा सात साल पहले नीम के पौधे लगाए गए थे जो अब बड़े पेड़ बन चुके हैं ,करीब बीस नीम के पेड़ विद्यालय परिसर का रूप निखार रहे हैं ,


लंगेरा के ग्रामीणों की सौ फीसदी भागीदारी ,गंवई नाड़ी में नीम लगाने की की मांग

नीम महोत्सव सर्वाधिक उत्साह लंगेरा के ग्रामीणों में देखा गया ,पुरे गांव के लोग पौधे लगाने विद्यालय परिसर में सुबह से इंतज़ार कर रहे थे ,ग्रामीणों ने नीम महोत्सव को संस्कृति से जुड़ा बता कर इसकी ना केवल सराहना की अपितु ग्रामीणों ने नीम के फायदे गिनाने शुरू कर दिए ,ग्रामीणों का उत्साह देखते बन रहा था ,ग्रामीण नीम महोत्सव से प्रभावित होकर गांव के ऐतिहासिक तालाब पे सामूहिक नीम के पौधे लगाने की मांग राखी ,ग्रामीणों ने कहा की आप नीम लगाओ हम उसकी सुरक्षा अपने बच्चो की तरह करेंगे ,

शिक्षको और बच्चो ने पौधे रूप नीम का महत्त्व समझा
करीब चार सौ छात्र छात्राओ ने सामूहिक रूप से नीम के पौधे अपने हाथो से लगा कर काफी खुश नज़र आ रहे थे ,नीम के गुणों का बखान करना भी नही भूल रहे थे। व्यवस्थित रूप से एक ही लाइन में मिल कर पौधे रोपित किये। विद्यालय के समस्त गुरुजनो ने प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी के नेतृत्व में नीम के पौधे रोपित किये ,तो महिला शिक्षिकाओ ने भी नीम रोपित कर अपना दायित्व निभाया

सोमवार, 25 जुलाई 2016

मारवाड़ी महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव आयोजित करेगी भाटी नीम महोत्सव के जिला संयोजक मनोनीत

मारवाड़ी महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव आयोजित करेगी


भाटी नीम महोत्सव के जिला संयोजक मनोनीत


बाड़मेर विश्व के प्रगतिशील मारवाड़ियों की संसथान  मारवाड़ी महासभा बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव के आयोजन ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ शुरू करेगी ,इसके लिए महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष महेश राठी केकड़ीवाल ने चन्दन सिंह भाटी को मारवाड़ी महासभा बाड़मेर का जिला संयोजक मनोनीत किया ,

मारवाड़ी महासभा के महेश राठी ने बताया की रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में शुद्ध पर्यावरण के लिए नीम के पेड़ बहुतायत लगाने की आवश्यकता को देखते हुए बाड़मेर जिले में महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ नीम महोत्सव का शुभारम्भ करेगी ,

नवनियुक्त संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर जिले में महासभा के देश भर में ढाई करोड़ नीम लगने के अभियान की कड़ी  जिले में नीम महोत्सव के आयोजन किये जाएंगे ,इसके लिए विशेष कमिटी का गठन किया जाना हैं ,बाड़मेर जिले से जो भी इस अभियान से जुड़ना चाहे संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ,उन्होंने बताया की प्रथम चरण की शुरुआत आगामी सप्ताह में की जायेगी ताकि सावन माह में करीब दो हज़ार नीम लग जाए ,