विजिट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विजिट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अक्टूबर 2015

मुख्यमंत्री विजिट।।जनप्रतिनिधि किस मुंह से अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे।दो साल से खाली हाथ।

मुख्यमंत्री विजिट।।जनप्रतिनिधि किस मुंह से अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे।दो साल से खाली हाथ। 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही हैं।इस यात्रा में सिवाय मीटिंग के कोई कार्यक्रम नही हैं ।क्योंकि कोई विशेष योजना बाड़मेर के लिए कोई जन प्रतिनिधि स्वीकृत ही नही करा पाये।विशेष योजना की बात छोड़ भी दे तो इन दो सालो में सिवाय शिव विधायक को छोड़ को विधयाक अपेक्षाओं पर खरा नही उतरा।बाड़मेर की जनता को आज भी मुलभुत सुविधाओ के लिए तरसना पड़ रहा हैं।यह बाड़मेर की जनता का दुर्भाग्य हे की आज़ादी के 68 सैप बाद भी उन्हें बिजली पानी सड़क शिक्षा और स्यास्थ्य जैसी सुविधाए हासिल करने के लिए संघर्षा करना पड़ रहा हैं। बात विधायको की बाड़मेर में कांग्रेस विधायक हे उनकी बात इस मंच पर न करे बेहतर होगा।सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल से शुरू करे।।हमीर सिंह सिवाना से छीनी कॉलेज वापस लाये ।यही एक मात्र सफलता हैं।आम जन के लिए कोई हितार्थ कार्य शून्य।।चोहटन विधायक तरुण कागा जिनके पास सबसे बेहतर कार्य का मौका था।चाहे विस्थापितों का मामला हो या बाखासर में पोर्ट निर्माण।या हस्तशिल्पियों के लिए बिक्री केंद्र।।एक भी काम नही।।बी दी ओ और अन्य स्थानंतर्नो से ऊपर उठे ही नही।।।चोह्टन के खाते में एक भी काम नही।।पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ।।इनके खाते में राजस्व मंत्री बनाना सबसे बड़ी सफलता ।मगर पेयजल की रुकी तीन बड़ी स्कीमो को पैसा नही दिला पाये।रिफायनरी को पचपदरा में लगाने की पैरवी तक नही की।बालोतरा का उद्योग धंधा चोपट हो गया व्यपरितो को उनकी तरफ से को मदद आश्वाशन नही। पालिका और पंचायत चुनाव हारे अलग से।।उपलब्धि शून्य।।गुडा विधायक लादूराम विश्नोई जो कभी वसुंधरा राजे के बेहद करीबी सलाहकार रहे।मगर अपन पहले विधायकी कार्यकाल में एक भी काम नही करा पाये काम तो दूर क्षेत्र में ही नही जाते।जबकि नर्मदा जैसी बड़ी योजना का लाभ गुडा धोरीमन्ना को दिला सकते थे।जीरा मंडी की स्थापना भी करवा सकते थे नही करवा पाये।।उपलब्धि शून्य।।बायतु विधायक कैलाश चौधरी।युवा और तेज़ तरार विधायक।किसान मोर्चा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।किसानो के लिए एक भी योजना नही ।बायतु में कोई विकास नही।।बालोतरा गृह मुख्यालय होने से आम जन के काम नही।।ट्रांसफर में दखल अच्छा रहा।विकास के नाम उनके खाते में कोई ख़ास उपलब्धि नही।जबकि बायतु में पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी की पैरवी वो कर सकते थे।।विधायको में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह इन सबसे कुछ बेहतर रहे।रामसर तक नर्मदा योजना का विस्तार ।शिव में 1 7ग्राम पंचायतो में विशेष पैकेज केतहत सफको का निर्माण।।आर ओ प्लांट की स्थापना।बाड़मेर लिफ्ट केनाल का बजट रिवाइज बसिया क्षेत्र में सेना की अवाप्ति और बाड़मेर जिले से डी इन पी को हटाने की उपलब्धि हे उनके खाते में।इन सभी विधायको के विधायक कोष की राशि के उपयोग दुरूपयोग की बात बेमानी हैं।बीजेपी के एक वरिष्ट नेता की बात माने तो कोष की राशि का दुरूपयोग ही हुआ जरूरतमन्द को इसका लाभ नही मिला।।क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की खाते में कोई विशेष उपलब्धि नज़र नही आई।कांग्रेस में रहते रिफायनरी को लेकर हीरो बने मगर बीजेपी आने के बाद उन्होंबे रिफायनरी और किसानो की पैरवी नही की।।।साथ ही डोडा पोस्ट जैसे गंभीर मुद्दे पर भी उन्होंने ग्रामीणों साथ नही दिया।।अधिकारितो के साथ द्वेषपूर्व व्यव्हार चर्चा का विषय रहा हमेशा।।अब जब मुख्यमंत्री बाड़मेर आ रही हैं।मुख्यमंत्री विधायको ऐ रिपोर्ट कार्ड तलब करने वाली हैं।बाड़मेर की जनता को इन जन प्रतिनिधियों को अच्छे से समझ चुकी हैं।मुख्यमंत्री भी इनके कार्यो को नजदीक से अच्छे से देख लेगी तो उन्हें भी तसली हो जायेगी की इन दो सालो में बाड़मेर की जनता को विकास के नाम पर कैसे ठगा इनके नुमाइंदों ने।।बाड़मेर की किस्मत कुछ ठीक थी की अधिकारी ठीक ठाक आ गए जिन्होंने सरकारी योजनाओ की क्रियान्विति से आम जन को उद्देलित होने नही दिया।बीजेपी के नेता अब भी नही सुधर रहे ।अभी मुख्यंत्री के दौरे से पहले हो रही बैठको में जन विकास पर नही किन किन अधिकारियो को बाड़मेर से रवाना करना हे पे चर्चाए हित्ती हैं।जिले में बेहतर कार्य करने वाले कुछ अधिकारी इनके निशाने पर हैं ।मगर बाड़मेर की सही और वास्तविक स्थति की रिपोएट मुख्मंत्री तक पहुँच चुकी हैं।ऐसे में मेडम अपने दौरे में इन जान प्रतिनिधियों की क्लास किस तरह लेगी देखने वाली बात हैं।BNT@@$@