नकबजनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नकबजनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जुलाई 2020

झालावाड़ 30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने बताया कि थाना मिश्रोली व थाना सदर झालावाड पुलिस ने दिंनाक 24.07.20 को अभियुक्त (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से कुल 12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद व 12 लाख रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो में रामपाल कजंर मध्यप्रदेश पुलिस के थाना खिलचीपुर जिला राजगढ का 5000 रूपये का इनामी वाछिंत अपराधी है ।

घटना का विवरण ः- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिंनाक 17.07.2020 को फरियादी प्रेमचन्द पुत्र अभय कुमार जैन निवासी मिश्रोली थाना मिश्रोली ने थाना मिश्रोली पर एक रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि ’’दिंनाक 16.07.20 को रात्रि के करीबन 1-2 बजे मेरे तीन मंिजंला मकान जिसकी बीच वाली मजिंल में मै रहता हूॅ, गयी रात्रि को अज्ञात चोर मकान में घुसकर कमरे में रखी तिजोरी लोहे की वजनी करीब 1) क्ंिवटल में रखे करीबन 14 लाख रूप्ये तिजोरी को चुरा कर ले गये । मैं सुबह 05 बजे जगा तो और कमरे में जाकर देखा तो कमरे में तिजोरी नही मिली ।मेरे पडौसी खिलाडी लाल जोशी पुत्र नारायणलाल जोशी निवासी मिश्रोली जिनके मकान व मेरे मकान के बीच एक ही दीवार है गत रात्रि को में अज्ञात चोर उनके मकान में घुसकर कमरे में रखी आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सोने के गहने जेवरात मंगलसूत्र बडा 35 ग्राम, एक छोटा मगंलसूत्र 15 ग्राम, तीन चैन 35 ग्राम, अगंूठिया 08 नग 50 ग्राम, मंगल सूत्र एक नग 15 ग्राम, नथ 6 ग्राम, टीका 5 ग्राम, झुमकियाॅ 25 ग्राम, झाले 15 ग्राम, चूडी दो नग 35 ग्राम, सरे 4 ग्राम, हार 15 ग्राम, कान के एयरिंग व काटें 20 ग्राम, हाथ की माखिया 10 ग्राम, चांदी बट्टिया एक नग 200 ग्राम, 100 ग्राम तीन नग, 50 ग्राम दो नग, 600 ग्राम पायल (पायजेब बडे) पाॅच नग 750 ग्राम, पायजेब छोटे दसनग 500 ग्राम, गोल्ड काइन दो नग 4 ग्राम व नगद राशि 4 लाख रूपये को चुराकर ले गये’’ जिस पर थाना मिश्रोली पर नकबजनी का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम का गठन :- थाना मिश्रोली क्षेत्र में एक ही रात में 30 लाख रूपये की नगदी व जेवरात
चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदया डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन व उप अधीक्षक भवानीमंडी गोपीचन्द मीणा के सुपरविजन में सर्किल गंगधार व भवानीमंडी के सभी थानो पर थानाधिकारीयो के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर सम्पत्ति संबधी आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशान को चिहिन्त करने के निर्देश दिये गये तथा नकबजनी की घटना का ख्ुालासा कर शीघ्र अति शीघ्र माल मशरूका बरामदगी करने के निर्देश दिये गये साथ ही थाना सदर झालावाड के कजंर डेरो में पतारसी व वारदात के खुलासे हेतु थानाधिकारी थाना सदर झालावाड श्री संजय प्रसाद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा इसी टीम के समान्तर सभी टीमो से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये ।विशेष टीम द्वारा किये गये प्रयास व अभियुक्तो की गिरफ्तारी ः- उक्त सभी प्रयासो के साथ स्पेशल टीम सदर थानाधिकारी श्री संजय मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षकडॉ किरण कंग सिद्धू के निर्देशन में ईलाका थाना सदर में वृत्ताधिकारी भवानीमंडी श्री गोपीचन्द मीणा व थानाधिकारी मिश्रोली श्री कोमल प्रसाद से लगातार समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्र सदर के जरायम पैशा कौम कजंर जाति के डेरो में निवासरत बदमाशान पर लगातार निगरानी व पूछताछ करने पर सामने आया कि मिश्रोली की चोरी में नारायणपुरा डेरे के (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड व अन्य साथियो द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाना पाया जाने पर उक्त सभी की तलाश की जा रही थी । कल दिंनाक 24.07.20 को उक्त लखन कजंर, रूपा कजंर, रामपाल कजंर के नारायणपुरा डेरे से थर्मल की ओर भागने की सूचना थानाधिकारी थाना सदर झालावाड को मिलने पर उक्त बदमाशान को पुलिस टीम द्वारा देवरी तिराहा पर नाकांबदी कर तीनो बदमाशान को राउण्ंड अप कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


माल बरामदगी :-
12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद, सोने के जेवरात करीब 300 ग्राम, 01 किलो 250 ग्राम चांदी कुल जेवरात व नगदी करीब 25 लाख माल मशरूका

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

 बाड़मेर, रिफाईनरी क्षेत्र साभंरा में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया
कि पुलिस थाना पचपदरा मे रिफाइनरी क्षैत्र मे कंटेनर मे से एसी, पंखे व
बिजली के उपकरण चुराने व वाहनो में डीजल चुराने के मामले का पुलिस द्वारा
पर्दाफाष करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई:-

घटना का विवरणः-
    दिनांक 26.06.2020 को रिफाईनरी क्षेत्र साभंरा में पैरा माउण्ट
कम्पनी लिमिटेड के कंण्टेनर का रात्री में अज्ञात मुलजिमानों द्वारा ताला
तोडकर अन्दर रखे 03 एसी, 03 पंखें, 01 दुरबीन मषीन, 01 बैल्डींग मषीन मय
केबल के तथा खडे वाहनों का डीजल निकालने की रिर्पोट श्री षिवाजी पोटाना
आरसीएम पैरा माउण्ट लिमिटेड कम्पनी हाल रिफाईनरी क्षेत्र साभरा पुलिस
थाना पचपदरा द्वारा पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट पेष करने पर प्रकरण
संख्या 143 दिनांक 08.07.2020 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर जाॅच शुरू
की गई । रिफाईनरी क्षैत्र मे नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए
पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक
वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के
नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर वारदात का खुलाषा करने के निर्देष
दिये गये।


टीम द्वारा किये गये प्रयासः-

 प्रकरण में संदिग्ध मुलजिमान की तलाष एवं पतारसी हेतु तकनीकी सहायता से
तथा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम गोविन्दराम पुत्र रूगाराम जाति जाट उम्र 26
साल निवासी माण्डपुरा बरवाला पुलिस थाना नागाणा को दस्तयाब कर पुछताछ
करने पर मुुलजिम द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने पर
गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ करने पर मुलजिम गोविन्दराम द्वारा अपने
साथी रेखाराम के साथ केम्पर गाडी आरजे 04 जीबी 9400 में एसी, पंखे व अन्य
सामान सहित डीजल चोरी कर छुपा कर रखना बताया। मुलजिम गोविन्दराम को बाद
पुछताछ पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । मुलजिम रेखाराम की तलाष
पतारसी सरगर्मी से की जा रही है। जिसे षिध्र ही दस्तयाब किया जायेगा।
चुराये गये सामान बरामदगी के प्रयास जारी है । इस सम्पुर्ण कार्यवााही
में कानि0 चैनाराम 528, कानि0 हेमराज का विषेष योगदान रहा है ।


 2.
79 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत
कार्यवाही करते हुए 20800 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा
जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों
को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व
वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी
अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार
सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 53 व्यक्तियों
के विरूद्व चालान कर 10600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान
पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 7 व्यक्तियों के विरूद्व
चालान कर 700 रूपये का जुर्माना किया गया, दुकानदार द्वारा बिना मास्क
पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 19 व्यक्तियों के
विरूद्व चालान कर 9500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
               इस अधिनियम के तहत अब तक 2655 व्यक्तियों के विरूद्व
कार्यवाही करते हुए 5,62,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अलवर नकबजनी की बारदात करने वाले 7 शातिर नकबजन गिरफ्तार


---------------------------------------------------------------------------
अलवर  नकबजनी की बारदात करने वाले 7 शातिर नकबजन गिरफ्तार 

अलवर शहर मे हो रही नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री नरेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक उत्तर शहर अलवर के नेतृत्व मे पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी विनोद सामरिया पु0नि0 के सुपरविजन मे थाना एनईबी स्टाफ  व डीएसटी टीम का  गठन किया गयाः.
 

घटना का संक्षिप्त विवरण...  दिनांक 21.04.2020 को श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री मगलरामशर्मा जाति ब्राह्मणउम्र 51 साल निवासी म०न० बी 157 मान सरोबर कोलोनी हिन्दपब्लिक स्कुलके पास काला कुआ अलवर थाना अराबली विहार हाल सहायक निदेशक आर्थिक साख्यिकी विभाग अलवर एक  रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि कार्यालय सहायक निदेशक आर्थिक एव साख्यिकी विभाग ए अलवर वर्तमान मे अपने नव निर्मित कार्यालयभ वन सुर्यनगर पशु चिकित्सालय के पास सामुदायिक भवन के सामने अलवर मे संचालित है राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना बायरस के संक्रमण के कारण निम्न हस्ताक्षर कर्ता कार्यालय अन्तिम कार्य दिवस दिनाक 20.3.2020 से बन्द है राज्य सरकार के नवीन आदेशानुसार दिनाक 20.4.2020 से राजकीय कार्यालय खोले जाने के फलस्वरुप आगामी कार्यदिवस को कार्यालय के 1ध् 3स्टाफके कार्यालय मे आने से पुर्व कार्यालय के सैनेटाईजेशन मास्क सैनेटाईजर्स व कार्यालयकी साफ सफाई इत्यादी की व्यवस्था हेतू दिनाक 19.4.2020 को निम्न हस्ताक्षरकर्ता कार्यालय मे साय 7बजे आने पर देखा कि कार्यालयभ वन के प्रवेश द्वार का ताला बदला हुआ एव लोक किया हुआ पाया गया एव निम्न हस्ताक्षरकर्ता को कार्यालय मे चोरी होने की शंका होने पर कार्यालय के कार्मिक श्री संजीब कुमार सक्सेना सहा०साख्यिकी अधिकारी एव श्री रंगलाल मीना परिसंघठक को फोन कर कार्यालय मे बुलाया गया एव मोके पर कार्यालय के कक्ष स०.4 की साई़ड की खिडकी के टुटे हुए शीशे की दराज से मोबाईल टार्च की रोशनी कर देखने पर पाया कि स्टाफ रन्प कक्ष 4 के कार्मिको की टेविलो से समस्त कम्पटुर उपरकरण ;क्म्ैज्ञज्व्च्द्धगायब है चोरो द्वारा कार्यालय के मुख्य द्वारा का ताला बदल कर लगाने एऴ मुख्य द्वार तारा बन्द होने के कारण कक्ष सख्या 04 के अतिरिक्त कार्यालय के अनय् कक्षो मे चोरी गये सामान का अनुमान नही लगाया जा सका तदुउपरान्त मेरे द्वारा श्रीमान ;थानाएऩई बी द्ध को दिनाक 19.4.2020को साय 9ण्00 बजे करीब चोरी की घटना के सम्बन्ध मे व्यक्तिगत तोर से थाने जाकर अबगत कराया गया उक्त प्रकऱण मे चोरी द्वारा बदल कर लगाये ताले को दिनाक 20.4.2020 को श्रीमान के थाने एन ईबी के पुलिस जाच दल के समक्ष तोडा गया उसके उपरान्त प्राथमिकी के साथ संलग्न सुची अुनसार कार्यालय मे आई टी उपकरण चोरी होना कार्यालय मे वर्तमान मे किसी भी कार्मिक की टेविल पर संलग्न सुची अनुसार कम्पयुटरध्प्र्निटर इत्यादि आई टी उपकरण नही होने के कारण अथवा चोरी होने के कारण राजकार्य पुर्व रुप से अवरुध हो गया जिस मे कार्यालय से  4टावल ए11 दो की बोर्ड ए12ण् तीन माउस अत उपरोक्त अनुसार निम्नानुासर कार्यालय से चोरी हुए है 10 डेसटोप कम्युटर 7 सीपीयू व्छम् छथ्ै100ज्भ्न्डठप् डच्त्ैैप्व्छ ए हार्डडीक्स ए  1 यू पी एस माई्कोटेक ए एक प्ररिन्टर 1136 एन एफ पी एक डेस्टोप ईमित्र वाले का चार तोलिये दो की बोर्ड  कम्पयुटर ए तीन  कम्युटर माउस  चोरी हो गये थे । आदि पर मुकदमा  नम्बर  184ध्20 धारा 457.380 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान श्री महावीर प्रसाद एएसआई के सुपुर्द की गई। 

2ण् दिनांक 23.04.2020 को श्री महेन्द्रसिह सोलकी पुत्र श्री छुट्नलाल उम्र 44 साल जाति खटीक निवासी बी 384 वैशाली नगर जिला अलवर इस आश्य की पेश की कि मेरा मकान बी 384 वैशाली नगर अलवर मे है मेरे मकान मे रात दिनाक20ए21.4.2020 को समय करीब 2बजे के बाद अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की गई है जिसमे मेरा  आधार कार्ड एपेन कार्ड ए दो ए टी एमएदो मोबाईल जिनके सिम  न० 9828087313तथा9057094220 है तथा 15000ध्रुपये चोरी हो गये है  एक मोबाईल न० 9549806312 श्रीमान जी से निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही  करने की कृपा करै जिनके  आई एम ई आई न० 911634551590841 तथा वीवो वी 17 प्रिरो 864050049058191   864050049058183  है आदि पर मुकदम नम्बर 186ध्20 धारा 457. 380 आईपीसी  दर्ज कर अनुसंधान श्री भूषण कुमरा एएसआई के सुपुर्द की गई। 

 3ण्  दिनांक 24.04.2020 को श्री विरेन्द्रसिह शेखावत पुत्र शंकर सिह शेखावत ग्राम पोस्ट वोराज वाय फुलेरा तहसील मोजमाबाद जिला जयपुर  हाल म०न० बी 279 वैशाली नगर नगर अलवर किराये दार अलवर जरिये ईमेल प्राप्त थाना हुई कि  जुन 2019 से बी 279 वैशाली नगर खण्डेलवाल इस्टीटयुट के सामने डाण् सियाराम मीना जी के मकान मे किराये  पर रह रहा हू दिनाक 21.3.2020को मे निवास स्थान वोराज आ गया था लोक डाउन की बजह से मे अपने गाव मे ही हू दिनाक 22.4.2020को मेरे कमरे से चोरी हो गई  जिसकी सुचना मुजे डालचन्द जी ने  फोन द्वारा दी  जो कि मेरे पास वाले कमरे मे ही रहते है वो भी अपने गाव गयेहुए है चोर चोरी करके मेरा निचे लिखा सामान ले गये है ;1द्ध मेरी मोटर साईकिल होडा साईन  त्श्र14क्थ्9852 ;2द्धमोबाईल जिवनी का ;ळप्व्छम् म्स्प्त्म्म्8द्ध ;3द्ध सोने की अगुठी  एक चादी की अगुठी  एक  ;4द्ध चादी की चैन जसिमे हनुमान जी का लोकेट लगा हूआ है;5द्ध कम्पयुटर की एल डी स्क्रिन ;6द्ध कपडे ए फर्शए पैसे ए वैगए चशमे  ;7द्ध आधारकार्ड व ड्राईविगं लाईसैन्स चोरी हो गये जिस पर मु0न0 189ध्20 धारा 380 आईपीसी मे दर्ज कर तफ्तीस श्री शहजाद खां एएसआई के सुपुर्द की गई।  



 धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

           अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 192 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 162 वाहनों का चालान किया गया एवं 41 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।