जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा रामगढ़ गाडी लूट एवं ब्लाईण्ड मर्डर का मात्र 06 घंटों मंे पर्दाफाश
लूटेरों को दस्तयाब कर बरामद की लुटी हुई गाड़ी
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में
आमजन का भी रहा सराहनीय सहयोग
गौरतलब हैं कि दिनांक 20.09.2019 को दिन मंे इन्टर सिटी ट्रेन मंे आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रेल्वे स्टेशन से शिफ्ट गाड़ी को तनोट जाने के लिए किराये पर लेकर गये व रामगढ़ से आगे जाकर चालक को गोली मार कर गाड़ी लूट कर भाग गये।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाधिकारी जिला जैसलमेर व आस पास के जिले के थानों से सघन नाकाबंदी करवाई तथा उक्त प्रकरण मंे आरोपीयान को मय गाड़ी के दस्तयाबी हेतु कडे निर्देश दिये गये।
टीमों का गठन:-
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन मंे विभिन्न टीमें गठित की गई:-
01. शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि अचलाराम, सउनि अमृतलाल, हैड कानि0 माधोसिंह, कैलाश, कानि0 दिनेश चारण, कंवराजसिंह, राकेश कुमार, देवराज, मनोहरसिंह, जगदीश, सवाईसिंह, चालक मोतीलाल, जितेन्द्र कुमार, शोभसिंह
02. थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम
03. थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ उगमराज के नेतृत्व मंे हैड कानि0 मूलाराम, ओमाराम कानि0 सहदेव, गुरप्रीतसिंह, रामलाल, रतलाल, प्रवीण व ओमप्रकाश।
04. साईबर सैल जैसलमेर से हैड कानि0 मुकेश बीरा एवं भीमरावसिंह
कार्यवाही पुलिस -
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानांे द्वारा अपने अपने हल्का क्षैत्र मंे सघन नाकाबंदी शुरू की गई तथा शहर कोतवाली, साईबर टीम एवं अभय कमाण्ड मंे पदस्थापित स्टाफ द्वारा शहर मंे लगे विभिन्न सीसीटीवी केमरों तथा मृतक की अंतिम उपस्थिति जैसलमेर शहर में पता लगाने हेतु विभिन्न जगह रेल्वे स्टेशन सम्पूर्ण शहर तथा पेन्ट्रोल पम्पों के सीसीटीवी केमरों को खंगाला गया तथा निर्देशों की पालना मंे जिले में विभिन्न टीमों द्वारा नाकाबंदी जारी की गई, इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि वांछित लुटेरे गाड़ी बदल कर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई होकर जा रहे हैं, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी मोहनगढ़ अमरसिंह एवं उनकी टीम हैड कानि0 हरीराम प्रभारी पुलिस चैकी नेहड़ाई एवं स्टाफ को सूचित किया गया, जिस पर उनके द्वारा अपने नाकाबंदी पोईन्ट पर मुस्तेदी से नाकाबंदी शुरू की गई, इसी दौरान दूर से एक गाड़ी आती हुई दिखी जिसको रूकवाने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा भगाने की कोशिश की गई, जिस पर टीम द्वारा एवं वहां उपस्थित ग्रामीणांे द्वारा अपने अपने साधनों से उनको चारों ओर से घेर कर दस्तयाब किया गया। जिनके नाम पुछे गये । तो उन्होने अपने नाम क्रमशः राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर, भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब, साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर व अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया गया। जिन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ में गाड़ी लूटना किया स्वीकार -
टीमों द्वारा दस्तयाब अपराधियों से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह तीनों दिनांक 20.09.2019 को प्रातः 11.30-12.00 बजे जैसलमेर आये व रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने उतरे तथा किसी गाड़ी को लूटने की योजना बनाकर रेल्वे स्टेशन के अन्दर जाकर बाहर आ रहे थे, तभी गाड़ी नम्बर आर.जे. 43 टी.ए. 0243 रेल्वे स्टेशन के सामने खड़ी थी, उसका चालक भरमल राम उसके पास खड़ा था, उसको तनोट जाने हेतु पूछा गया तो उसने 2000/- रूपये मंे तनोट जाने हेतु तैयार हुआ, जिस पर हम तीनों इस गाड़ी मंे संवार होकर जैसलमेर से तनोट के लिए रवाना हुए तथा रामगढ पहुंच कर चालक द्वारा पानी पीया, उसके बाद हम तनोट के लिए रवाना हो गये, रामगढ़ से करीबन 13-14 किमी आगे सुनशान इलाके में जाने पर पेशाब हेतु गाड़ी रूकवाई तथा जबरदस्ती हमने गाडी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, तभी चालक द्वारा विरोध किया तो हमने अपने साथ लाये देशी कट्टा से उस पर फायर किया जो उसकी जांग पर लगा, जिससे वह घायल होकर गाड़ी उतर कर जंगल की तरफ भाग गया, हम तीनों गाड़ी को लेकर किसी सुनशान रस्ते पर गाड़ी लेकर चले गये, थोड़ा आगे जाने पर गाड़ी रेत मंे फंस गई, जो हमसे निकली नही ंतो हम उस गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल रस्ते की तलाश करने लगे तथा पकड़े जाने के भय से हमने अनिल विश्नोई से दुसरी गाड़ी मंगाई। अनिल के आने पर हम उसमंे संवार होकर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई, व मोहनगढ़ वाली सडक से भागने लगे, तभी नेहडाई के पास तिराहे पर पुलिस द्वारा हमें रोका गया।
शहर जैसलमेर एवं नेहड़ाई ग्राम के आमजन में पुलिस किया सहयोग:-
उक्त घटना के दौरान जब शहर जैसलमेर में पता चला कि टेक्सी चलाने वाले को गोली मार कर गाड़ी लूट ली गई हैं, जिस पर शहर जैसलमेर में स्थापित टेक्सी युनियन के अध्यक्ष कालुसिंह के साथ मिलकर टेक्सी स्टेण्ड की विभिन्न गाड़ियों के चालकों द्वारा अपनी अपनी गाड़ीयां लेकर विभिन्न जगहों पर खड़ी की गई तथा वांछितों की तलाश की गई। इसी तरह ग्राम नेहड़ाई में उक्त घटना की जानकारी मिलने ग्राम वासियों द्वारा पुलिस का भरपूर सहयोग किया जिसमें नेहड़ाई गांव के निवासी मनोहर बीरा द्वारा अपनी स्वयं की बोलेरो गाड़ी तथा दिलीप मेहता द्वारा अपना ट्रेक्टर पुलिस का सहयोग करने हेतु दिया, जिससे पता चलता हैं कि जैसलमेर जिले में पुलिस एवं आमजन में आपसी मैल मिलाप हैं तथा आमजन हर परिस्थिति मंे पुलिस के साथ खड़ी हैं, जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा भविष्य मंे भी इसी प्रकार अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील -
उक्त घटना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जैसलमेर शहर मंे टेक्सी चालकों द्वारा किसी भी टूर पर जाने के लिए सम्बधिंत संवारी परिचय पत्र या उसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं ली जाती हैं तथा अन्य किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं दी जाती हैं, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाऐं सामने आती हैं, उसको गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आमजन एवं विभिन्न टेक्सी चालकों से अपील की हैं कि आप अपने स्तर पर एक टेक्सी युनियन का गठन कर रजिस्टर संधारण करें, जिसमें कहां के लिए जा रहे हैं, संवारी का पूर्ण विवरण व पहचान सम्बधिंत दस्तावेज व मोबाईल नम्बर, रवानगी समय आदि का उल्लेख किया जावे तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति जानकारी मिलने पर अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ।
पुलिस थाना मोहनगढ़ एवं पुलिस चैकी नेहडाई के स्टाफ का महत्वपूर्ण कार्य:-
थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम द्वारा मुस्तैदी एवं सर्तकता के साथ नाकाबंदी करते हुए मुल्जिमों को दस्तयाब करने मंे अहम रोल निभाया जिसके कारण जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रही।
गिरफतार मुल्जिम:-
01. राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर,
02. भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब,
03. साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर।
04. अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर
लूटेरों को दस्तयाब कर बरामद की लुटी हुई गाड़ी
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में
आमजन का भी रहा सराहनीय सहयोग
गौरतलब हैं कि दिनांक 20.09.2019 को दिन मंे इन्टर सिटी ट्रेन मंे आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रेल्वे स्टेशन से शिफ्ट गाड़ी को तनोट जाने के लिए किराये पर लेकर गये व रामगढ़ से आगे जाकर चालक को गोली मार कर गाड़ी लूट कर भाग गये।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाधिकारी जिला जैसलमेर व आस पास के जिले के थानों से सघन नाकाबंदी करवाई तथा उक्त प्रकरण मंे आरोपीयान को मय गाड़ी के दस्तयाबी हेतु कडे निर्देश दिये गये।
टीमों का गठन:-
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन मंे विभिन्न टीमें गठित की गई:-
01. शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि अचलाराम, सउनि अमृतलाल, हैड कानि0 माधोसिंह, कैलाश, कानि0 दिनेश चारण, कंवराजसिंह, राकेश कुमार, देवराज, मनोहरसिंह, जगदीश, सवाईसिंह, चालक मोतीलाल, जितेन्द्र कुमार, शोभसिंह
02. थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम
03. थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ उगमराज के नेतृत्व मंे हैड कानि0 मूलाराम, ओमाराम कानि0 सहदेव, गुरप्रीतसिंह, रामलाल, रतलाल, प्रवीण व ओमप्रकाश।
04. साईबर सैल जैसलमेर से हैड कानि0 मुकेश बीरा एवं भीमरावसिंह
कार्यवाही पुलिस -
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानांे द्वारा अपने अपने हल्का क्षैत्र मंे सघन नाकाबंदी शुरू की गई तथा शहर कोतवाली, साईबर टीम एवं अभय कमाण्ड मंे पदस्थापित स्टाफ द्वारा शहर मंे लगे विभिन्न सीसीटीवी केमरों तथा मृतक की अंतिम उपस्थिति जैसलमेर शहर में पता लगाने हेतु विभिन्न जगह रेल्वे स्टेशन सम्पूर्ण शहर तथा पेन्ट्रोल पम्पों के सीसीटीवी केमरों को खंगाला गया तथा निर्देशों की पालना मंे जिले में विभिन्न टीमों द्वारा नाकाबंदी जारी की गई, इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि वांछित लुटेरे गाड़ी बदल कर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई होकर जा रहे हैं, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी मोहनगढ़ अमरसिंह एवं उनकी टीम हैड कानि0 हरीराम प्रभारी पुलिस चैकी नेहड़ाई एवं स्टाफ को सूचित किया गया, जिस पर उनके द्वारा अपने नाकाबंदी पोईन्ट पर मुस्तेदी से नाकाबंदी शुरू की गई, इसी दौरान दूर से एक गाड़ी आती हुई दिखी जिसको रूकवाने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा भगाने की कोशिश की गई, जिस पर टीम द्वारा एवं वहां उपस्थित ग्रामीणांे द्वारा अपने अपने साधनों से उनको चारों ओर से घेर कर दस्तयाब किया गया। जिनके नाम पुछे गये । तो उन्होने अपने नाम क्रमशः राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर, भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब, साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर व अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया गया। जिन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ में गाड़ी लूटना किया स्वीकार -
टीमों द्वारा दस्तयाब अपराधियों से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह तीनों दिनांक 20.09.2019 को प्रातः 11.30-12.00 बजे जैसलमेर आये व रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने उतरे तथा किसी गाड़ी को लूटने की योजना बनाकर रेल्वे स्टेशन के अन्दर जाकर बाहर आ रहे थे, तभी गाड़ी नम्बर आर.जे. 43 टी.ए. 0243 रेल्वे स्टेशन के सामने खड़ी थी, उसका चालक भरमल राम उसके पास खड़ा था, उसको तनोट जाने हेतु पूछा गया तो उसने 2000/- रूपये मंे तनोट जाने हेतु तैयार हुआ, जिस पर हम तीनों इस गाड़ी मंे संवार होकर जैसलमेर से तनोट के लिए रवाना हुए तथा रामगढ पहुंच कर चालक द्वारा पानी पीया, उसके बाद हम तनोट के लिए रवाना हो गये, रामगढ़ से करीबन 13-14 किमी आगे सुनशान इलाके में जाने पर पेशाब हेतु गाड़ी रूकवाई तथा जबरदस्ती हमने गाडी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, तभी चालक द्वारा विरोध किया तो हमने अपने साथ लाये देशी कट्टा से उस पर फायर किया जो उसकी जांग पर लगा, जिससे वह घायल होकर गाड़ी उतर कर जंगल की तरफ भाग गया, हम तीनों गाड़ी को लेकर किसी सुनशान रस्ते पर गाड़ी लेकर चले गये, थोड़ा आगे जाने पर गाड़ी रेत मंे फंस गई, जो हमसे निकली नही ंतो हम उस गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल रस्ते की तलाश करने लगे तथा पकड़े जाने के भय से हमने अनिल विश्नोई से दुसरी गाड़ी मंगाई। अनिल के आने पर हम उसमंे संवार होकर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई, व मोहनगढ़ वाली सडक से भागने लगे, तभी नेहडाई के पास तिराहे पर पुलिस द्वारा हमें रोका गया।
शहर जैसलमेर एवं नेहड़ाई ग्राम के आमजन में पुलिस किया सहयोग:-
उक्त घटना के दौरान जब शहर जैसलमेर में पता चला कि टेक्सी चलाने वाले को गोली मार कर गाड़ी लूट ली गई हैं, जिस पर शहर जैसलमेर में स्थापित टेक्सी युनियन के अध्यक्ष कालुसिंह के साथ मिलकर टेक्सी स्टेण्ड की विभिन्न गाड़ियों के चालकों द्वारा अपनी अपनी गाड़ीयां लेकर विभिन्न जगहों पर खड़ी की गई तथा वांछितों की तलाश की गई। इसी तरह ग्राम नेहड़ाई में उक्त घटना की जानकारी मिलने ग्राम वासियों द्वारा पुलिस का भरपूर सहयोग किया जिसमें नेहड़ाई गांव के निवासी मनोहर बीरा द्वारा अपनी स्वयं की बोलेरो गाड़ी तथा दिलीप मेहता द्वारा अपना ट्रेक्टर पुलिस का सहयोग करने हेतु दिया, जिससे पता चलता हैं कि जैसलमेर जिले में पुलिस एवं आमजन में आपसी मैल मिलाप हैं तथा आमजन हर परिस्थिति मंे पुलिस के साथ खड़ी हैं, जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा भविष्य मंे भी इसी प्रकार अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील -
उक्त घटना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जैसलमेर शहर मंे टेक्सी चालकों द्वारा किसी भी टूर पर जाने के लिए सम्बधिंत संवारी परिचय पत्र या उसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं ली जाती हैं तथा अन्य किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं दी जाती हैं, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाऐं सामने आती हैं, उसको गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आमजन एवं विभिन्न टेक्सी चालकों से अपील की हैं कि आप अपने स्तर पर एक टेक्सी युनियन का गठन कर रजिस्टर संधारण करें, जिसमें कहां के लिए जा रहे हैं, संवारी का पूर्ण विवरण व पहचान सम्बधिंत दस्तावेज व मोबाईल नम्बर, रवानगी समय आदि का उल्लेख किया जावे तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति जानकारी मिलने पर अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ।
पुलिस थाना मोहनगढ़ एवं पुलिस चैकी नेहडाई के स्टाफ का महत्वपूर्ण कार्य:-
थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम द्वारा मुस्तैदी एवं सर्तकता के साथ नाकाबंदी करते हुए मुल्जिमों को दस्तयाब करने मंे अहम रोल निभाया जिसके कारण जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रही।
गिरफतार मुल्जिम:-
01. राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर,
02. भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब,
03. साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर।
04. अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर