खास खबर :: - जैसलमेर। हजूरी युवा संगठन का एक और नवाचार सेफ ड्राइव सेव लाइफ के लिए ,हेलमेट के लिए निवेदन गुलाब देकर
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खास खबर
जैसलमेर। स्व सुमित राठौड़ की स्मृति में सेफ ड्राइव सेव लाइफ श्रृंखला के तहत गुरुवार प्रातः हजूरी युवा संगठन द्वारा एक और नवाचार किया।
समाज के युवाओ ने हनुमान चौराहे सहित अन्य चौराहों पर बिना हेलमेट पहने ड्राइव करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहने कर ड्राइव करने का आग्रह किया।युवाओ ने सन्देश दिया कि एक हेलमेट आपके जीवन की रक्षा करता है। घर से निकले हेलमेट पहने कर निकले क्योंकि घर परिवार को आपकीं वापसी का इंतज़ार रहता है ।
हनुमान सर्किल पर हजूरी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभापति अशोक तंवर,और पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में राण सिंह चौधरी,जिला प्रनुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक सांग सिंह सहित कई मौजिज लोगो की उपस्थिति में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को गुलाब भेंट किये।
हजूरी समाज के युवाओ का यह अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आया। इससे पहले युवाओ द्वारा हेलमेट पहने वाहन रैली का आयोजन किया था। जिसको लोगो ने खूब सराहा था।
हेलमेट पहनिए घर पर आपके अपने आपका इंतजार करते है
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खास खबर
जैसलमेर। स्व सुमित राठौड़ की स्मृति में सेफ ड्राइव सेव लाइफ श्रृंखला के तहत गुरुवार प्रातः हजूरी युवा संगठन द्वारा एक और नवाचार किया।
समाज के युवाओ ने हनुमान चौराहे सहित अन्य चौराहों पर बिना हेलमेट पहने ड्राइव करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहने कर ड्राइव करने का आग्रह किया।युवाओ ने सन्देश दिया कि एक हेलमेट आपके जीवन की रक्षा करता है। घर से निकले हेलमेट पहने कर निकले क्योंकि घर परिवार को आपकीं वापसी का इंतज़ार रहता है ।
हनुमान सर्किल पर हजूरी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभापति अशोक तंवर,और पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में राण सिंह चौधरी,जिला प्रनुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक सांग सिंह सहित कई मौजिज लोगो की उपस्थिति में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को गुलाब भेंट किये।
हजूरी समाज के युवाओ का यह अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आया। इससे पहले युवाओ द्वारा हेलमेट पहने वाहन रैली का आयोजन किया था। जिसको लोगो ने खूब सराहा था।