रामदेवरा मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रामदेवरा मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर, अबकि बार नहीं होगा रामदेवरा मेला


जैसलमेर, अबकि बार नहीं होगा रामदेवरा मेला

जैसलमेर, 2 अगस्त/अबकि बार अगस्त (भाद्रपद) में रामदेवरा में होने वाला मेला नहीं होगा। इस बारे में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार कोरोना महामारी संदर्भित अनलॉक-3 संबंधित गाइड लाइन्स के मद्देनज़र धार्मिक स्थल प्रबन्धन/विनियमित हेतु जिलास्तरीय समिति की जुून में हुई बैठक में सामने आए सुझावों को देखते हुए अगस्त (भाद्रपद) मास में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला स्थगित करने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल पर अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

---000---




गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जैसलमेर रामदेवरा मेला दो हादसों में तीन की मौत

जैसलमेर रामदेवरा मेला दो हादसों में तीन की मौत 

 पोकरण के  रामदेवसर  तालाब मे नहाने  गये 2 मासुमो की  डुबने  से हुई मौत । पोकरण शहर सदमे मे मासुमो  की  उम्र 12 से 14 वर्ष ।इसी तरह जेसलमेर चाचा के पास सड़क हादसा।।एक महिला की मौत।महिला जेसलमेर से गए पैदल संघ की सदस्य थी।तेज गति से आये वाहन ने टक्कर मारी।मौके पे हुई मौत।मृतका को पीकरण हॉस्पिटल ले गए।पुलिस को फोन करने पर नही आई पुलिस।मेला अधिकारी विकास राजपुरोहित को दी सूचना।।उन्होंने तत्काल की कार्यवाही।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

*जैसलमेर मेले में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 05 व शराब पीकर वाहन चलाते 01 गिरफ्तार*

*जैसलमेर रामदेवरा मेला 2019 में श्रृद्धालुओं को परेशान करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त*

*जैसलमेर मेले में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 05 व शराब पीकर वाहन चलाते 01 गिरफ्तार*

विश्व विख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान अलग अलग जगह पर कुछ लोग बाहर से आने  वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी दुकान मे प्रसादी लेने हेतु मोटरसाईकल पर सामने सड़क पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी कर रहे थे जिन्हे रामदेवरा मेला के दौरान यात्रियांे/पर्यटकों के साथ लपकागिरी/छिना झपटी की रोकथाम टीम प्रथम प्रभारी बनवारीलाल विश्नोई हैड कानि. मय टीम व द्वितीय टीम प्रभारी अशोक कुमार विश्नोई हैड कानि. मय जाब्ता द्वारा अलग अलग जगह पर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम क्रमशः 01. विशनाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी पिलवा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर 02.  सुरज पुत्र शंकरलाल जाति गवारिया उम्र 19 साल निवासी ओला पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर 03. दिलीप खां पुत्र बसुखान जाति मागणियार उम्र 21 साल निवासी आईन्ता पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर 04. धूडसिह पुत्र पदमसिह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी गडीयाला पुथा कोलायत जिला बीकानेर  05. छोटूसिह पुत्र श्री शिवदानसिह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी राठोडा पुथा रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया जिन्हे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी मोटरसाईकल पर सामने सडक पर जाकर लपकागिरी करने छीना झपटी करने  तथा ज्यादा उतेजित होने तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे शान्ति कायम रखने हेतु शान्ति भंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये तथा 02 मोटरसाईकलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त व्यक्तियों को दिनांक 27.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया।
इसी प्रकार बाबा रामदेव मेला में इन्टरसेप्टर वाहन प्रभारी रतनसिंह हैड कानि. 327 द्वारा यातायात व्यवस्था डयुटी के दौरान एनएच 11 पर एक वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता पाया जिसके खिलाफ धारा 185 एमवी एक्ट तहत कार्यवाही कर वाहन जब्त किया गया।  मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

जैसलमेर रामदेवरा मेला मेले के दौरान ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्तेने पर 01 कानिस्टेबल निलम्बित

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्वविख्यात रामदेवरा मेला 2019 में पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी इंतजाम देने के दिये निर्देश

जैसलमेर रामदेवरा मेला मेले के दौरान ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्तेने पर 01 कानिस्टेबल निलम्बित

पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर की जावेगी सख्त कार्यवाही

रामदेवरा मेला विश्वविख्यात मेला है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से श्रृद्धालु दर्शनार्थ हेतु रामदेवरा मेला में आते है। जिसका गुनगान सम्पूर्ण विश्व के पटल पर होता है। उक्त मेले के दौरान जिला पुलिस सबसे महत्वपूर्ण अपनी भूमिका निभाते हुए मेले में आने वाले श्रृद्धालुओें को सुरक्षा व्यवस्था देती है तथा उनको सुरक्षित होने का विश्वास दिलाती है। मेले के दौरान पुलिस विभाग की प्रत्येक कार्यप्रणाली पुलिस की छवि को दर्शाती है। मेले के दौरान पुलिस की महत्वता एवं आमजन में पुलिस की छवि को बेहतरीन बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा मेले में लगे सम्पूर्ण पुलिस स्टाॅफ को निर्देशित किया है कि मेले के दौरान ड्यूटी व्यवस्था बनाये रखने में अपनी ड्यूटी मुस्तैदी एवं कडी मेहनत के साथ देवे। किसी प्रकार की ऐसी हरकत ना करे जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। ड्यूटी देते वक्त धूम्रपान व शराब का सेवन ना करें। आपको श्रृद्धालुओं की सुरक्षा हेतु लगाया गया है। आप कोई ऐसा कार्य ना करे जिससे किसी श्रृद्धालु को तकलीफ हो। मेले में आने वाला प्रत्येक श्रृद्धालु अपने लिए समान है। दर्शन करने हेतु सभी श्रृद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की गई है उक्त व्यवस्था का पालन करते हुए व्यवस्था बनाये रखे।



मेले के दौरान किसी भी पुलिस कर्मचारी द्वारा ऐसी कोई बात सामने आई जिससे पुलिस की छवि को ठेस पहूॅचती है तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। उक्त बात को अमल में लेते हुए मेले के दौरान कानि. शिवपालसिंह द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बर्ते की शिकायत मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस नियमों के तहत निलम्बित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है। आगे भी किसी कर्मचारी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है। उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।











गुरुवार, 22 अगस्त 2019

जैसलमेर शांतिभंग करने के आरोप मे सात गिरफ्तार

जैसलमेर  शांतिभंग करने के आरोप मे सात गिरफ्तार 

जैसलमेर विश्वविख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार  अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान रामसरोवर तालाब पर गश्त करने पर कुछ लोग तालाब पर नहा रहे लोगो के कपडे व बेंग टटोलते मिले जिन्हे पुलिस जाब्ता के सहयोग से घेराबन्दी कर नाम पता पुछा तो क्रमशः  01. रामगरीब पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी मतवरीया थाना गोडा जिला गोडा उतरप्रदेश 02. अमरनाथ पुत्र नाथुराम वर्मा निवासी- बस्तीपुर्व थाना मनकापुर जिला गोडा उतरप्रदेश 03. दासमारमत पुत्र मारमत निवासी नवपुर वाडी जिला नन्दलपुर थाना नवापुर महाराष्ट 04. अमृतलाल पुत्र भगवतीप्रसाद यादव निवासी गोवडा थाना धानीपुर उतरप्रदेश 05. राणाप्रताप पुत्र राजेन्द्रप्रसाद वर्मा निवासी मतवरीया थाना मोतीगंज जिला गोडा उतरप्रदेश 06. माधुयिह पुत्र बचनसिह राजपुत निवासी सांवरीज थाना फलोदी जिला जोधपुर  07. धमेन्द्र पुत्र रामजी वर्मा निवासी छजवा थाना गोडा उतरप्रदेश होना बताया जिन्हे लोगो के कपडे व बैंग टटोलने का कारण पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया तथा ओर ज्यादा उतेजित हो गये तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे व शांतिभंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये। जिनकों दिनांक 22.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी सातो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया । मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी 

सोमवार, 17 सितंबर 2012

जगविख्यात रामदेवरा में द्वितीय भादवा विराट मेला शुरू






जगविख्यात रामदेवरा में द्वितीय भादवा विराट मेला शुरू

स्वर्णमुकुट प्रतिष्ठा व मंगला आरती से हुआ मेले का आगाज

बाबा रामदेव की समाधि पर जुटा श्रद्घालुओं का ज्वार

सोमवार को बीज पर मेला रहा यौवन पर

रामदेवरा ,17 सितम्बर/अगाध जन श्रद्घा के केन्द्र लोकदेवता बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भाद्रपद शुक्ल द्वितीया(भादवा बीज) के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में द्वितीय भादवा जगविख्यात विराट मेला सोमवार को ब्रह्ममूहूर्त में बाबा की समाधि के शीर्ष पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा तथा मंगला आरती की परंपरागत रस्मों से शुरू हुआ।

दुनिया भर में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक चलने वाले और विराट मेले के रूप में प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में लगभग 50 लाख लोग हिस्सा लेते हैं। इस मेले में भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रद्घालु हिस्सा लेते हैं। इनके अलावा दुनिया के कई मुल्कौं से भी आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह मेला आकर्षण का केन्द्र रहा है।

बाबा की समाधि का पंचामृत से अभिषेक

सोमवार को भोर मे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, ने बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन तथा पूजाअर्चना के साथ ही पंचामृत से अभिषेक किया की और प्रदेश में सर्वांगीण खुशहाली की कामना की।

इन अतिथियों ने बाबा की समाधि पर इत्र एवं प्रसाद च़ाया, चँवर ुलाया तथा बाबा की अखण्ड जोत के दर्शन किए। इसके बाद दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं का अपार सैलाब समाधि की ओर उमड़ पड़ा।

मेवामिष्ठान एवं मिश्री का भोग

मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधि पर दूध ,दही ,शहद,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान व मिश्री का भोग च़ाया गया। पुजारी कमल किशोर छंगाणी के साथ ही बाबा के वंशज तंवर समाज के प्रतिष्ठित भक्तगण भी मंगला आरती में उपस्थित थे। बाबा की समाधि पर नई चादर च़ाई गई, मुकुट को केशर से तिलक लगाया गया एवं सोमवार को प्रातः बाबा रामदेव की भोग आरती की गयी।,अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम ने बाबा की समाधि पर प्रसाद च़ाया एवं विधिविधान पूजा अर्चना की ।

इन्होंने भी किये दशर्न

मंगला आरती के अवसर पर तहसीलदार पोकरण त्रिलोकचंद, पोकरण थाना अधिकारी रमेशकुमार रामदेवरा थाना अधिकारी हुकमसिंह ने भी बाबा की समाधि के आगे नतमस्तक होकर पूजा अर्चना की एवं प्रसाद च़ाया।


ज्यों द्वार खुला, श्रद्घालुओं का ज्वार उमड़ आया

मंगला आरती के समय समाधिमंदिर का प्रमुख प्रवेश द्वार खुलते ही मेलार्थियों का ज्वार उमड़ आया। बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्तों का रेला उत्साह के साथ निज मंदिर में आना शुरू हो गया। इन श्रद्घालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर इष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। बाबा के दर्शन पाने के लिए रात से ही हजारों मेलार्थियों ने मन्दिर के बार डेरा लगा रखा था।

--000---




समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा सोमवार को रामदेवरा पहुंचे

बाबा की समाधि का किया दर्शन एवं पूजन, प्रदेशदेश की खुशहाली की कामना की


रामदेवरा, 17 सितंबर/सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने बाबा की बीज के अवसर पर सोमवार को रामदेवरा मेले में पहुंचकर जनजन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए एवं पूजाअर्चना कर देश एवं प्रदेश के समग्र विकास तथा खुशहाली की कामना की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने सपत्नीक बाबा की समाधि पर श्रद्घाभावना से नमन करते हुए कुछ देर स्मरण किया। इनके साथ ही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी बाबा की समाधि के दशर्न किए।

रामदेवरा पहुंच श्रद्घालुओं के प्रति शुभकामनाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा ने बाबा रामसा पीर की अन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दशर्न किये एवं पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की तथा डालीबाई मंदिर के पास रिखियों के समक्ष बैठकर बाबा के भजनों को सुना। उन्होंने देश के कोनेकोने से रामदेवरा पहुंचे श्रृद्घालुओं के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए आशा जताई कि बाबा रामदेव उनकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

उन्होंने कतारबद्ध खड़े दर्शनार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया एवं दर्शनार्थियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में मेलाधिकारी अशोक चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक विपीन शर्मा से जानकारी प्राप्त की।

बैरवा को स्मृतिचिह्न भेंट

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा का मंदिर के पुजारी कमल छंगाणी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बतौर स्मृति चिह्न बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर मंत्री के ओएसडी ओमप्रकाश बैरवा, विकास अधिकारी छोगाराम बिश्नोई, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया भी साथ में थे।

-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्राम पंचायत में सुनी जनसमस्याऐं

रामदेवरा 17 सिंतबर / सामाजिक अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने रामदेवरा में ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की जन समस्याऐं सुनी एवं उनके निराकरण का विश्वास दिलाया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा को जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं सरपंच भोमाराम मेघवाल ने रामदेवरा में अम्बेडकर छात्रावास में सीटों की बोतरी करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ ही वार्डपंच एवं रामदेवरा के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

मंत्री का किया सम्मान

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा का ग्राम पंचायत रामदेवरा के ओर से हार्दिक सम्मान किया गया। सरपंच भोमाराम मेघवाल ने मंत्री बैरवा का शॉल ओाकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अशोक मोदी को भी शॉल ओाई गई। सरपंच ने जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं प्रधान को भी शॉल ओाकर किया सम्मान।

--000---



रविवार, 16 सितंबर 2012

.... जहाँ उमड़ती है भारत भर की श्रृद्धा सरिताएँ





विश्वविख्यात रामदेवरा मेला
.... जहाँ उमड़ती है भारत भर की श्रृद्धा सरिताएँ

- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,

जैसलमेर

भारतीय संस्कृति और परम्पराओं में मेलों-पवार्ें और उत्सवों का अहम स्थान है जिनकी बदौलत साल भर लोक जीवन में रस-रंगों का उत्सवी उल्लास अपनी बहुरंगी व रोचक परम्पराओं के साथ अनवरत प्रवाहमान रहता आया है।

देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न श्रृद्धास्थलों व तीथार्ें पर बड़े-बड़े मेले भरते हैं जो लोक संस्कृति की इन्द्रधनुषी व मनभावन छटाओं का दिग्दर्शन कराते हैं। इनमें लाखों की संख्या में उमड़ने वाले मेलार्थी अनेकता में एकता की हमारी ख़ासियत दर्शाने के साथ ही आस्था अभिव्यक्त करते हैं और नए-नए उत्साह, संकल्पों व ऊर्जाओं का अहसास कर जीवन में ताजगी पाते हैं।

भारतवर्ष के विभिन्न मेलों में देश की पश्चिमी सरहद पर अवस्थित जैसलमर जिले के रामदेवरा में भरने वाला परम्परागत मेला दुनिया भर में मशहूर है।

यह मेला इस मायने में विश्व का अनूठा मेला कहा जा सकता है कि इस सालाना मेले में हर वर्ष लाखों मेलार्थी आते हैं। सर्वाधिक लम्बी अवधि वाला यह मेला यों तो हर साल भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया (बीज) से लेकर एकादशी (ग्यारस) तक पूरे यौवन पर रहता है लेकिन मेलार्थियों के भारी आवागमन की दृष्टि से यह मेला एक माह पूर्व श्रावण मास से ही प्रारंभ हो जाता है।

मेले की एक और खासियत यह है कि इसमें हजारों की संख्या में पदयात्री कई सौ किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रामदेवरा पहुँचते हैं। ये पदयात्री एक से लेकर चार-पाँच पहले ही अपने घर से रामदवेरा के लिए पदयात्रा शुरू कर देते हैं।

रामदेवरा मेला पूरी तरह से लोक देवता बाबा रामदेव को समर्पित है जिन्हें भगवान द्वारिकाधीश का अंशावतार भी माना जाता है। बाबा रामदेव सामाजिक सौहार्द, समरसता और मानवतावादी विचारो के पोषक थे और उन्होंने सर्वधर्म समभाव का पैगाम देते हुए लोक कल्याण की ऎसी ऎतिहासिक परम्परा रखी जो आज भी अपनी पूरी व्यापकता के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द का पैगाम दे रही है।

हिन्दुओं में बाबा रामदेव तथा मुसलमानों में राम सा पीर के रूप में पूज्य अवतारी लोकदेवता बाबा का अवतरण पन्द्रहवीं सदी के पहले दशक में बाड़मेर जिले के ऊंडु काश्मीर में तँवर वंशीय ठाकुर अजमालजी के घर माताश्री मैणादे की कोख से हुआ। वीरमदेव बाबा के बड़े भाई थे। शैशव से ही विलक्षण प्रतिमा सम्पन्न योगी बाबा रामदेव ने कई विलक्षण चमत्कार दिखाये। बाबा रामदेव ने उस युग में आतंक व भय का ताण्डव मचाने वाले राक्षसी वृत्तियों भरे क्रूर व्यक्ति भैरव (भैरों) का वध करके जनता को भयमुक्त कर दिया।

तत्कालीन परिस्थितियों में जात-पाँत, ऊँच-नीच आदि भेदभावों को मिटाने के लिए बाबा रामदेव ने व्यापक जनजागृति लाते हुए सामाजिक समरसता व सौहार्द की आदर्श परंपराएं विकसित कीं और समाज सुधार को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।

पोकरण क्षेत्र का रूणीचा (अब रामदेवरा) बाबा की कर्मस्थली के रूप में मशहूर है जहाँ बाबा ने कई विस्मयकारी चमत्कार दिखाए, जिन्हें बाबा के परचे कहा जाता है। इन परचों से जुडे़ किस्से आज भी लोग श्रृद्धा के साथ सुनाते हैं। बाबा के नाम समर्पित भजनाें व वाणियों में इन परचों को पूरी श्रद्धा से अभिव्यक्त किया जाता है।

बाबा रामदेव ने रूणीचा (रामदेवरा) में ही पन्द्रहवीं सदी के चतुर्थ दर्शक में भाद्रपद शुक्ल एकादशी को समाधि ले ली। इसी समाधि स्थल को मंदिर के रूप में विकसित किया हुआ है जहां देश भर से बाबा के भक्तों का आवागमन साल भर बना रहता है।

यह संयोग ही है कि बाबा का जन्म भाद्रपद बीज को तथा निर्वाण एकादशी को हुआ इस वजह से ही हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से लेकर एकादशी तक मुख्य मेला भरता है।

मेलार्थी रामदेवरा पहुँच कर बाबा रामदेव की समाधि के समक्ष नतमस्तक होकर दर्शन करते हैं तथा भेंट व प्रसाद के रूप में श्रीफल, नारियल, गोला, मिश्री, मखाना, मेवे आदि चढ़ाकर मन्नत मानते एवं छोड़ते हैं।

श्रृद्धालु बाबा रामदेव समाधि स्थल की परिक्रमा करते हैं वहीं स्थित अन्य समाधियों के साथ ही बाबा रामदेव की शिष्या डाली बाई के मंदिर में दर्शन करते हैं तथा लेटकर गोल चकरानुमा कंगन में होकर दूसरी तरफ निकलते हैं। श्रृद्धालु मंदिर के पीछे अवस्थित एवं बाबा रामदेव द्वारा निर्मित ऎतिहासिक रामसरोवर में स्नान करते हैं। इसके बाद मेलार्थी परचा बावड़ी के पवित्र जल का आचमन करते हैं व इसे अपने साथ ले जाते हैं। रामदेवरा पहुँचने वाले श्रृद्धालु गुरुद्वारा, बाबा का पालना झूला आदि देव स्थलों में जाकर दर्शन करते हैं।

मेला अवधि में पूरे रामदेवरा में हर तरफ विस्तृत मेला बाजार लगता है जहाँ मेलार्थी खरीदारी करते हैं। इन मेला बाजारों में हमेशा मेलार्थियों का जमघट लगा रहता है। मेले में प्रशासन की ओर से मेलार्थियों की सुविधा के लिए हर साल व्यापक बन्दोबस्त किए जाते हैंं।

मेलार्थियों के लिए मेले में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं तथा प्रदर्शनियाँ भी लगती हैं। मेले मे लाखों मेलार्थियों के बीच विदेशी पर्यटक भी आते हैं व मेले के अभिराम दृश्यों पर अभिभूत होते हुए इन्हें कैमरे में कैद करते हैं। पूरे भारतवर्ष के मेलार्थियों की आवाजाही व मौजूदगी की वजह से रामदेवरा का परिवेश लघु भारत का सुनहरा बिम्ब दिखाता है।

साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक यह मेला लोक संस्कृति ओर आस्था का वह महाकुंभ है जहाँ भारत के कोने-कोने से आयी श्रृद्धा सरिताएँ बाबा रामदेव के चरणों में समर्पित होकर नवजीवन का पैगाम मुखरित करती हैं।