डेल्टा प्रकरणः लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डेल्टा प्रकरणः लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 14 जून 2016

बाड़मेर,डेल्टा प्रकरणः दलितों का प्रदर्शन आज, तैयारियों के लिए बैठक आयोजित



बाड़मेर,डेल्टा प्रकरणः दलितों का प्रदर्शन आज, तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
बाड़मेर, 14 जून। त्रिमोही की बालिका डेल्टा मेघवाल हत्या प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद सीबीआई जांच शुरू नही होने के विरोध मे दलित समुदाय आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन मंे पूर्व सांसद हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता रूपाराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न दलों के नेता, प्रधान एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि मंगलवार को महावीर पार्क मे उक्त प्रदर्शन पूर्व की तैयारियों एवं आगे की रणनीति तय करने के लिए समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मंे कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, कांगे्रस अजा विभाग के अध्यक्ष श्रवण चंदेल, मेघवाल परिषद के मूलाराम मेघवाल, मूलाराम पूनड़, सोनाराम टाक, लोक जन शक्ति पार्टी के हरखाराम, बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के पूर्व सरंपच किशनाराम, शिक्षाविद धर्माराम पंवार, मालाराम तंवर, पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी, मांगीलाल मंसूरिया, बाबू लाल गर्ग समेत कई लोग मौजूद रहे। बैठक मे अधिकाधिक तादाद मे समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई तथा जब तक सीबीआई जांच नही हो, तब तक एकजुट रह कर आंदोलन को तेज करने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि डेल्टा की बलात्कार बाद निर्मम हत्या करने के मामले मे राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के त्रिमोही दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने अपने दलीय नेताओं के जरिए मृतका के पिता महेन्द्राराम को जयपुर बुला कर सीबीआई जांच का भरोसा 20 अप्रेल को दिया लेकिन आज तक सीबीआई ने न मामला दर्ज किया, न जांच शुरू की, इसके परिणामस्वरूप पुलिस द्वारा बनाए गए हल्के मामले मे गिरफ्तार आरोपी एक एक कर छूट रहे हैं। उन्होने बताया कि बुधवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को फिर सचेत किया जायेगा कि वे अपने द्वारा दिये गये सीबीआई जांच के भरोसे को हकीकत मे पूरा करें अन्यथा दलित समुदाय इस छलावे का मुंह तोड़ जवाब देगा।