सम्मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सम्मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

जैसलमेर स्वच्छता सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान कर अनुकरणीय पहल की जैसाण वसीयोंने

जैसलमेर   स्वच्छता सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान कर अनुकरणीय पहल की जैसाण वसीयोंने ,
जैसलमेर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग हमारे स्वच्छता सैनिक और सैनिटाइजेशन टीम नगर   परिषद के सदस्य शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान करने के लिए जुटे हुए हैं। स्वच्छता सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए जैसलमेर शहर के वार्ड 12  के नागरिक अपने-अपने तरीके से इन कर्मवीरों का धन्यवाद कर रहे हैं।पार्षद नारायण सिंह हज़ूरी ने बताया की शहर के वार्ड नंबर 12 में शनिवार प्रातः सफाई सैनिक श्रीमती कांता देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l  सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंस  का पूरा ध्यान रखा गया l छड़ीदार पाड़ा  नुक्कड़ में वहां के नागरिकों द्वारा दीनदयाल तवर वरिष्ठ नागरिक पत्रकार की अध्यक्षता में सफाई व्यवस्था हेतु इस  कोराना काल में असाधारण कार्य करने पर वार्ड नंबर 12 की सफाई कर्मचारी श्रीमती कांता देवी को सफाई सैनिक के रूप में सम्मानित किया गया l उन्हें माला पहनाकर श्रीफल भैंट किया, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया  तथा महिलाओं द्वारा शॉल एवं ड्रेसें  देकर सम्मानित किया गया l समारोह में श्रीमती अमका देवी, दुर्गा देवी, रामेश्वरी पुरोहित, सीमा ओझा, परमेश्वरी देवी, जसोदा देवी, मालती तवर, रेखा तवर, मीना तवर, प्रिया पुरोहित, सीमा भाटी आदि ने भाग लिया लिया lशनिवार को स्वच्छता सैनिक  श्रीमती कांता देवी जैसे ही छड़ीदार मोहल्ले में पहुंची , नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।  नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और तालियां बजाकर स्वच्छता महिला सैनिक का आभार जताया। स्वच्छता सैनिकों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज और सफाई जैसी आवश्यक सेवाएं बिना किसी अवरोध के प्रदान की जा रही हैं।

===============================

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

लोक कलाकारों ने किया जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान, मरु महोत्सव में लोक संस्कृति उन्नयन के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम के लिए जताया आभार

लोक कलाकारों ने किया जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान,
मरु महोत्सव में लोक संस्कृति उन्नयन के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम के लिए जताया आभार


जैसलमेर, 10 फरवरी/मरु महोत्सव के अन्तर्गत लोक कलाकारों के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम आयोजन के लिए जिले के लोक कलाकारों ने जिला कलक्टर नमित मेहता का सोमवार को सम्मान किया और लोक कलाकारों को सम्मान तथा मंच प्रदान करते हुए धोरों की झंकार कार्यक्रम के जरिये अभिनव रिकार्ड स्थापित करने पर आभार प्रकट किया।
इस दौरान लोक कलाकार बक्श खां गुणसार, वयोवृद्ध लोक कलाकार अकबर खाँ, लोक कलाकार एवं उष्ट्र संरक्षण में समर्पित भागीदारी निभा रहे मशहूर कलाकार अशोक टांक (पुष्कर) सहित दो दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिला कलाकार प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर का सम्मान किया और कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन तथा कलाकारों के प्रोत्साहन एवं विकास में उनकी भूमिका को पीढ़ियां याद रखेंगी।
इन कलाकाराेंं ने मरु महोत्सव की आशातीत सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका यादगार एवं सराहनीय है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारतभूषण गोयल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहेबराम जोशी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने सम्मान करने आए कलाकारों से केवल पुष्प गुच्छ स्वीकार किया और असके उपरान्त उन्हें माला पहनाए आए कलाकारों के हाथों से मालाएं लेकर कलाकारों के ही गले में यह कहते हुए पहना दी कि मरु महोत्सव और धोरों की झंकार की अपूर्व एवं ऎतिहासिक सफलता के पीछे कलाकार ही मूलाधार हैं और इसके श्रेय कलाकारों को ही जाता है।
जिला कलक्टर ने लोक कलाकारों का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा जब भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, लोक कलाकार इसी तरह समर्पित होकर सहभागिता निभाएंगे।