डॉ किरण कंग सिद्धू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डॉ किरण कंग सिद्धू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 मई 2020

जैसलमेर सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धि विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं

जैसलमेर  सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धू विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं 

मां की ममता पर फर्ज भारी ,बेटी से घर में ही  दुरी मजबूरी 

जैसलमेर जैसलमेर जिले की अब तक सबसे सफल  अध्यक्ष डॉ  किरण कंग सिद्धू आयरन लेडी के रूप में पहचानी जाती हैं ,आयरन लेडी के दिल के एक कोने में माँ की ममता का दुलार हैं ,मां व बेटी का अनमोल  रिश्ता है, इस अनमोल रिश्ते में दोनों एक दूसरे की परिस्थिति को बिना बताए ही अच्छी तरह समझ जाती है। इस कोमल रिश्ते में शायद ही कभी दरार पड़ती होगी। मदर्स डे पर जैसलमेर एसपी किरण कंग सिद्धू से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि इस मुश्किल परिस्थिति में वह अपनी नन्हीं बेटी को कैसे संभालती है। डाॅ. किरण कंग के पति आदर्श सिद्दू भी आईपीएस है और वर्तमान में रेड जोन टोंक जिले में तैनात है। कोरोना के चलते वे भी दो माह से अपने जिले में कर्तव्य निभा रहे हैं।फोन पर ही एक दूसरे के हालचाल पूछ लेते हैं ,


सहज, बहुत कुछ समझती है

डॉ किरण कंग के अनुसार मेरी बेटी सिर्फ चार साल की है और इन चार सालों में उसने अपने मम्मी पापा को कई तरह की ड्यूटी करते हुए देख लिया है। हमें कई बार उसे लेकर चिंता होती है कि उसको समय नहीं दे पाते या फिर उतना प्यार नहीं दे पाते जितने दूसरे माता पिता देते हैं। लेकिन सहज बहुत कुछ समझती है। समय नहीं दे पाने को लेकर कई बार निराशा होती है लेकिन जब भी मौका मिलता है उसके साथ समय बिताती हूं और खेलती भी हूं।

रात में अकेले सोते हुए छोड़ना पड़ता है

मेरी बेटी सहज 4 साल की है लेकिन वह मेरे कर्तव्य को समझती है। कई बार ऐसा हुआ है कि देर रात बड़ी घटना हो गई तो उसे चुपचाप अकेले सोते हुए छोड़कर जाना पड़ता है। सुबह उसको इसकी जानकारी हो जाती है लेकिन वह कुछ नहीं कहती।

ड्यूटी के चलते समय नहीं दे पाती हूं

हमारी ड्यूटी ऐसी ही है कि 24 घंटे चौकस रहना पड़ता है। वर्तमान में कोरोना में जिले भर में नाकेबंदी है और पूरी नफरी की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है। कोरोना के अलावा भी कई बार बड़ी दुर्घटना में मौके पर जाना पड़ता है। वापस आते आते रात के दो तीन भी बज जाते हैं। ड्यूटी के चलते बेटी को समय नहीं दे पाती हूं।

घर में रहते हुए भी बेटी से दूरी बनानी पड़ती है, मां और पिता दोनों का प्यार देती हूं

एसपी किरण कंग ने बताया कि कोरोना के बाद हालात बदले हैं। बेटी को लेकर ज्यादा चिंतित रहती हूं, क्योंकि मेरी फील्ड में ज्यादा मौजूदगी है। पोकरण हॉट स्पॉट बना उसके बाद रोजाना पोकरण जाना पड़ता है,पोकरण कोरोना का हॉटस्पॉट हैं  ऐसे में वापस घर आने पर बेटी से दूरी ही बनाए रखनी पड़ती है। चाहकर भी उसके पास नहीं जा सकती। मन में थोड़ा भय रहता है। किरण कंग ने बताया कि उनके पति भी आईपीएस है। ऐसे में कई बार अलग अलग जिलों में रहे हैं। इस दौरान बेटी मेरे पास ही रहती है और मुझे उसे मां और पिता दोनों का प्यार देना पड़ता है।


-----------------------------------------------------------------------------------

रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने फिर दिखाई मानवीय संवेदना कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देते हुए सेनेटाइजर और पानी की बोतलें भेंट की

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने फिर दिखाई मानवीय संवेदना 
पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू

कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देते हुए सेनेटाइजर,मास्क  और पानी की बोतलें भेंट की 


जैसलमेर सूरज के तीखे तेवर कोरोना फाइटरस  के आगे जैसलमेर में बौने साबित हो रहे हैं ,पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में लॉक डाउन की पालना में लगे पुलिसकर्मियों के हौसले सूरज की आग बरसती किरणे तोड़ नहीं पा रही,तियालीस डिग्री तापमान में अपना राजधर्म निभा रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए  अपने कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों के लिए पानी की बोतलें ,सेनेटाइजर,मास्क  आदि की व्यवस्था कर खुद  पहुंची और उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ उनके लिए पानी  और सेनेटाइजर की व्यवस्था की ,अपने हाथो से शहर भर में अपना राजधर्म निभा रहे पुलिसकर्मियों को बोतलें वितरित कर हौसला अफ़ज़ाई की ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पेडल ही पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंन्दर सिंह ,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण के साथ एक एक पुलिसकर्मी की हौसला अफ़ज़ाई की ,इससे पहले भी कई मौकों पर पुलिस अधीक्षक पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचती रही हैं ,शहर में लॉक डाउन की पलना कराने में जैसलमेर पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं ,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर की जिस तरह लॉक बंदी की गयी लोग तारीफें करते नहीं थकते ,साथ ही पुलिस विभाग का सम्मान करते हुए जैसलमेर वासी अपने घरों में रहकर लॉक डाउन की  पूर्ण सहयोग कर रहे हैं ,पुलिस को सख्ती करने की आवश्यकता ही नहींपड़ रही। पुलिसकर्मियों के जज्बे और हौसले में कोई कमी नहीं हैं

शहर में लॉक डाउन की पालना कराने की जिम्मेदारी हमारे जवानो पर हैं ,भीषण गर्मी को मात देकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ऐसे में मेरा फर्ज हे उनके बीच जाकर उनको सुनु,आज उनके लिए पानी की बोतले और सेनेटाइजर वितरित किये ,पुलिस के जवानो का जोश डेढ़ माह बाद भी बरकार हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू पुलिस अधीक्षक जैसलमेर