नेशनल युथ पार्लियामेंट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नेशनल युथ पार्लियामेंट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 सितंबर 2019

जैसलमेर नेशनल युथ पार्लियामेंट में अपना जलवा बिखेरा पवन सिंह पंवार ने,पेयजल की समस्या और समाधान को रखा*

जैसलमेर  नेशनल युथ पार्लियामेंट में अपना जलवा बिखेरा पवन सिंह पंवार ने,पेयजल की समस्या और समाधान को रखा*

जैसलमेर  स्वर्ण नगरी के होनहार छात्र पवन सिंह पंवार पुत्र गजेंद्र सिंह पंवार ने छोटी उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा दिल्ली में मनवा लिया।हज़ारो लोगो के बीच पश्चिमी राजस्थान की पेयजल समस्या और उसके समाधान पर बात रख सभी को प्रभावित करने में सफल रहे।।जेसलमेर के एस बी के महाविद्यालय के छात्र पवन सिंह पंवार ने नेशनल युथ पार्लियामेंट 2019 में शिरकत कर दूसरे स्थान पर रहे।जिसके चलते उनका चयन दिल्ली में यू एन हाउस में आयोजित दो दिवसीय नेशनल युथ पार्लियामेंट में भाग लिया।पार्लियामेंट में उन्होंने क्षेत्र के सांसद और जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भूमिका निभाते हुए पश्चिमी राजस्थान में पेयजल समस्या और उनके समाधान पर प्रभावी बात रखी।पवन सिंह ने जल मंत्रालय द्वारा संचालित जक योजनाओं और जल सरंक्षण के सरकारी प्रयासों को बड़े प्रभावी ढंग से पार्लियामेंट में रखा।।दो दिवसीय पार्लियामेंट पहले दिन यू एन हाउस तो दूसरे दिन गुलमोहर हॉल इंडिया हैबिटैट सेंटर में रखा गया। इस पार्लियामेंट में राजस्थान सहित सभी राज्यो के अस्सी छात्रों ने भाग लिया।।पंवार ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर जैसलमेर को गौरवांवित किया।।