दलबदल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दलबदल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

बाड़मेर भाजपा का अंतिम विकेट कभी भी गिर सकता है,*


बाड़मेर भाजपा का अंतिम विकेट कभी भी गिर सकता है,*

*बाड़मेर दलबदल के इस चुनावी दौर में एक से नो विकेट भाजपा के शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के साथ गिर चुके है अंतिम विकेट कभी भी गिर सकता है। एक यॉर्कर का इंतज़ार है।हमने यही पूर्व में लिखा था कि भाजपा की सत्ता वापसी की संभावना नही देख कई नेता दलबदल करेंगे।सत्ता के साथ चलने वाले ये नेता किसी एक पार्टी के सिद्धांतों के साथ नही बंधे।।ये सत्ता की आंधी के साथ उड़ते है।।मानवेन्द्र सिंह जैसे पार्टी के वफादार पार्टी छोड़ते है उसके पीछे बड़े कारण होते है। सत्ता का मोह इन्हें नही रह।इन्होंने पार्टी को अलविदा कर दिया। इनके साथ कई कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी को तिलांजलि दे चुके है।।सूत्रों की माने तो एक और धमाका भाजपा में जल्द होने वाला  है ।पार्टी के नए नवेले दिग्गज पार्टी को अलविदा कहने जा रहे है ।सूत्रों ने बताया कि यह अंतिम विकेट जब चुनावी मैच पूरे रोमांच पर होगा मैच के आखरी बाल यॉर्कर होगी उसी पे यह विकेट गिरेगा। भाजपा के राजस्थान में जो हालात सामने आ रहे उससे पार्टी आलाकमान भी चिंतित है मगर वो अपने द्वारा ही कि गई भयंकर गलती के कारण कोई कदम नही उठा पा रहे वार्ना सामने हार दिखने पर सब तरह के प्रयोग जीतने के लिए किए जाते है।मगर अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी राजस्थान में कोई निर्णय वसुंधरा राजे के खिलाफ नही ले रहे इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है।।सूत्रों ने बताया भाजपा में अभी राज्य के विभिन हिस्सो में त्याग पत्र के सिलसिले शुरू होंगे जो भाजपा को और अधिक परेशानी में डालेंगे।।