*जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।* *साले मोहम्मद*
*जैसलमेर गोवर्धन कल्ला जी मेरे राजनीतिक गुरु थे उनके सादगी भरे जीवन से हमेशा प्रेरणा लेकर कार्य किया।।उनका गांधी दर्शन हमेशा प्रभावित करता था ।।यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के निधन पर अपने शोक संदेश में कही।उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम,गांधी दर्शन,ग्रामदानी गोवर्धन कल्ला जी की देन है।जेसलमेर खादी उत्पादन में अपना खास मुकाम रखता है तो वह कल्ला जी के कारण।कल्ला जी ने हज़ारो बुनकर परिवारों के साथ अन्य जाति समाज के लोगो को खादी निर्माण के जरिये न केवल रोजगार उपलब्ध कराया अपितु उन्हें नव जीवन भी प्रदान किया।।बुनकर परिवारों के वो मसीहा थे।।उनका जीवन आदर्श रहा।।मेरे को राजनीतिक सहयोग उनसे मिलता रहा।उन्होंने ही मुझे इक्कीस साल की उम्र में प्रधान बनाया।।उनके निधन से शून्यता आई है। हमारे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।।हम उनके बताए रास्ते पर चलने को कटिबद्ध है।।जजेसलमेर के विकास का उनका सपना पूरा करेंगे।।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।।
*जैसलमेर गोवर्धन कल्ला जी मेरे राजनीतिक गुरु थे उनके सादगी भरे जीवन से हमेशा प्रेरणा लेकर कार्य किया।।उनका गांधी दर्शन हमेशा प्रभावित करता था ।।यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के निधन पर अपने शोक संदेश में कही।उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम,गांधी दर्शन,ग्रामदानी गोवर्धन कल्ला जी की देन है।जेसलमेर खादी उत्पादन में अपना खास मुकाम रखता है तो वह कल्ला जी के कारण।कल्ला जी ने हज़ारो बुनकर परिवारों के साथ अन्य जाति समाज के लोगो को खादी निर्माण के जरिये न केवल रोजगार उपलब्ध कराया अपितु उन्हें नव जीवन भी प्रदान किया।।बुनकर परिवारों के वो मसीहा थे।।उनका जीवन आदर्श रहा।।मेरे को राजनीतिक सहयोग उनसे मिलता रहा।उन्होंने ही मुझे इक्कीस साल की उम्र में प्रधान बनाया।।उनके निधन से शून्यता आई है। हमारे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।।हम उनके बताए रास्ते पर चलने को कटिबद्ध है।।जजेसलमेर के विकास का उनका सपना पूरा करेंगे।।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।।