पीर अली हुसैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पीर अली हुसैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 जुलाई 2016

पाकिस्तान के पीर की सरहदी राजनीती में फिर दखल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव शम्मा बानो को बताया राजस्थान की मुख्यमंत्री

 पाकिस्तान के पीर की सरहदी राजनीती में फिर दखल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव शम्मा बानो को बताया राजस्थान की मुख्यमंत्री 
 



बाड़मेर पिछले दिनों सरहदी जिले बाड़मेर में सेड़वा प्रकरण को लेकर पाकिस्तान के जिलानी समुदाय के पीर अली हुसैन का ऑडियो वायरल हुआ ,पुलिस कुछ नही कर पाई ,यह मामला अभी चल ही रहा था ,अली हुसैन ने अपनी वाल पर के दिग्गज अल्पसंख्यक नेता रहे अब्दुल हादी की पुत्र वधु चौहटन की पूर्व प्रधान प्रदेश सचिव सम्मा बानो की फोटो के साथ पोस्ट राजनीती में पाकिस्तान की खुली दखल अंदाजी करने की शुरुआत कर दी ,अभी तक अली हुसैन के आये दर्जनों ऑडियो से प्रभावित जिलानी जमात के मुस्लिम विभिन गुटों चुके हैं ,ऐसे में सम्म बनो पर पोस्ट लिख अली हुसैन में राजस्थान के पश्चिमी सरहद पर अपना वर्चस्व कायम करने के इरादे साफ़ जाता दिए ,अली हुसैन ने लिखा हैं की हमारी बेटी राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेगी ,हिंदुस्तानी नेताओ के लिए पाकिस्तानी धर्मगुरु कर रहे हैं कैम्पिनिंग


कई सालो से पश्चिमी राजस्थान के राजनीती में पाकिस्तान के पीर पगारो का सीधा दखल रहता था ,पगारो के समर्थकों को हर चुनाव से पहले पगारो की चिट्ठी का इंतज़ार रहता था ,पगारो की चिट्ठी आने के बाद ही अपने वोट उनके द्वारा बताये उम्मीदवार को वोट दिए जा ते रहे ,पीर पगारो की चिट्ठी चुनावो हमेशा सुर्खिया बटोरती हैं ,सरहदी जिले की राजनीती पर उनकी पकड़ स्थायी बनी हुई हे ,ऐसे में पीर अली मोहम्मद जो जिलानी जमात के पीरअली हुसैन ने भारतीय राजनीति में सीढ़ी दखल अंदाजी कर अब्दुल हादी की पुत्र वधु के लये अभी स पाकिस्तान के धर्म गुरु केम्पियनइंग करनी शुरू की ,


जबकि शम्मा खान ने दूरभाष पर जताई इस मामले में अनभिज्ञता,उन्होंने बताया ये क्या माजरा हे समझ नही आये मुझे इसकी जानकारी नही ,

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

बाड़मेर सीमान्त क्षेत्रो में पाकिस्तान के पीर अली हुसैन का फिर वायरल हुआ पाकिस्तानी ऑडियो, जांच शुरू



बाड़मेर सीमान्त क्षेत्रो में पाकिस्तान के पीर अली हुसैन का फिर वायरल हुआ पाकिस्तानी ऑडियो, जांच शुरू





बाड़मेर के सरहदी इलाके में एक बार फिर पाक की नापाक करतूत सामने आई है। पाक के एक कथित पीर से आए ऑडियो में भारत के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की साजिश है। यह ऑडियो इन दिनों सरहद इलाके में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच के लिए चौहटन उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है।

गत दिनों सेड़वा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होने के बाद अब पाक से ऑडियो भारत में वायरल हुआ है। इस तरह का पाकिस्तानी ऑडियो भारत में वायरल होने की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पूर्व भी इस तरह के ऑडियो वायरल हो चुके हैं। जिसमें भारत के खिलाफ साजिश रचने और हमले करने तक की धमकियां दी गई। यह ऑडियो पाकिस्तान के पीर अली हुसैन का है। ऑडियो में हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का जवाब दिया गया है, जिसमें सरकार से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ फांसी पर चढ़ाने की मांग की जा रही है।पीर द्वारा आरोपी का गला रेतने जैसी अपील की गयी हैं

पुलिस अधीक्षक ने बिठाई जांच 

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि ऑडियो के वायरल होने के बाद चौहटन सीओ को जांच दी गई है। यह ऑडियो कहां से और कब, किसके माध्यम से भारत तक पहुंचा है। इससे पूर्व भी में इसी शख्स की आवाज में ऑडियो सीमावर्ती इलाके में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ऐसे में मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

जिलानी पीर की यात्रा के बाद पाक का दखल बढ़ा

गत वरस जिलानी जमात के पीर ताज मोहम्मद बाड़मेर यात्रा पे आये थे ,इस यात्रा के दौरम सरहदी पहली बार मुस्लिमो का वर्गीकरण जमतो के नाम पे हुआ था ,इस यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय में ही आपसी , बाद जिलानी जमात के इस पीर के गट की दखल अंदाज़ी बाड़मेर जिले के सरहदी इलाको में बढ़ा गयी ,गाहे बगाहे इनकी आवाज़ के ऑडियो इनके मनुरीदो के मार्फ़त वायरल किये जाते रहे हैं ,इस ऑडियो की भाषा आई एस आई के ानतकरियो से कम नहीं ,हैं ऐसे ऑडियो वायरल करने वालो के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे नहीं तो सरहद की शांत आबोहवा में जहर घुलते वक़्त नहीं लगेगा


पुलिस अधीक्षक की अपील 

:पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने अपील की है कि सरहदी इलाके के लोग किसी तरह के ऑडियो या सोशल मीडिया पर टिप्पणी की तरफ ध्यान नहीं दें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी या कोई ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी सामंजस्य बनाए रखे। ये कुछ लोगों की सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।