संभागीय आयुक्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संभागीय आयुक्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 नवंबर 2020

आईएएस समित शर्मा का अनूठा प्रयास,खुले जनता दरबार मे सुनते ही फ़रियादें बन्द चेम्बर को तब्दील कराया खुले जनता दरबार मे

   आईएएस समित शर्मा का अनूठा प्रयास,खुले जनता दरबार मे सुनते ही फ़रियादें

बन्द चेम्बर को तब्दील कराया खुले जनता दरबार मे



जैसलमेर बहुत कम आईएएस अधिकारी होते है जिन्हें जनहित के कार्यो का जुनून होता है।इस जुनून की कोई हद नहीं होती।।ऐसे ही जुनूनी आईएएस है डॉ समित शर्मा।।निशुल्क दवा योजना के जनक।।जोधपुर में संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्त है।छह जिले इनके अधिकार क्षेत्र में आते है।।प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी समस्याएं लेकर इनके पास मिलने आते है।इसके लिए इन्होंने एक नई और अनूठी पहल करते हुए दशकों से संभागीय आयुक्त के बन्द चेम्बर कार्यालय को जनहित में पारदर्शी और खुले जनता दरबार मे तब्दील कर दिया।।अब आमजन को इनसे मिलने के लिए किसी चिट की जरूरत नही न ही दरबान को पूछने की।अब फरियादी सीधे खुले जनता दरबार कार्यालय में बैठकर प्रशासन चलाने वाले वरिष्ठ आईएएस डॉ समित शर्मा से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान कराते है।।

दूर दराज से आने वाले फरियादियों को बड़े इत्मीनान से सुनते है तथा यथा उचित समाधान करते है।लोग खुश है।।अब तक संभागीय आयुक्त से आम आदमी का मिलना टेडी खीर था ययम आदमी के लिए।।मिल भी गए तो समस्याएं जस की तस।।मगर अब शर्मा जी ने नवाचार कर अपना कार्यालय ही पारदर्शी और खुले चेम्बर में बदल दिया ताकि लोगो को उनसे मिलने में दिक्कत न हो।।

संभागीय आयुक्त में जिलो के दौरे जिस अंदाज और तेवर में किये उससे जिला स्तरीय प्रशासनिक अम्लों में सुधार का असर दिखने लगा है।।आमजन के लिए सहज उपलब्ध होने के लिए उन्होंने चेम्बर सिस्टम बदल दिया।।उन्होंने अपने चेम्बर को जनता दरबार की तर्ज पर विकसित किया। एक दम खुला चेम्बर ।बाहर से आसानी से कोई भी संभागीय आयुक्त को काम करते देख सकते है।।यही बैठकर अपनी रोजमर्रा की सरकारी बैठके लेते है।।यही पर आम जनता से उनकी समस्याएं सुनते है और उनका समाधान हाथों हाथ करने का प्रयास करते है।।कोई भी व्यक्ति संभागीय आयुक्त के जनता दरबार से खाली हाथ नही लौटता ।।फरियादी का काम होता है या उसे पूर्ण संतुष्ट करके भेजा जाता है।।

फरियादी सीधे मिलते है संभागीय आयुक्त से ,*

फरियादी अब सीधे संभागीय आयुक्त तक अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे है।उनकी समस्याओं का समाधान भी हो रहा। अब तक संभागीय आयुक्त पद मोहर जैसा ही था जिसका कोई औचित्य नही था।आमजनता को संभागीय आयुक्त से कोई सरोकार नही था मगर डॉ समित शर्मा ने इस धारणा को न केवल बदला अपितु संभागीय आयुक्त पद को आमजनता और सरकारी कारिंदों के बीच असरकारक बनाया।।उनके विभिन्न जिलों के दौरे खासकर उनकी कार्यशैली आमजनता के दिलो को भा गई।।सरकारी कारिंदे संभागीय आयुक्त से ख़ौफ़ खाने लगे।।सरकारी काम मे अब सुधार दिखने लगा है।।

जनता की सहूलियत के लिए खुला चैंबर 

संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा से खास मुलाकात में बताया कि क्यों उन्हें जनता दरबार की जरूरत महसूस हुई।।डॉ शर्मा के अनुसार उनके  क्षेत्राधिकार में छह जिले आते है।।सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की मंशा अनुरूप नही हो रहा था।।आम  जनता अपने दुख दर्द ,समस्याएं उचित माध्यम तक पहुंचाने के लिए इधर उधर प्रयास करते  थे।।सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमने नई शुरुआत कर बन्द चेम्बर में बैठने की बजाय खुले और पारदर्शी स्थान पर बैठकर लोगों की फरियाद सुनने का निर्णय लिया।।अब कोई भी अपनी समस्या लेकर सीधे संभागीय आयुक्त के पास आने लगे है।।जहां उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है।बंद चैंबर में आमजन को अधिकारी तक पहुंचने में दिकत होती थी ,हमने यह दिकत स्थायी रूप से खत्म कर दी अब खुले चैंबर में बाहर आने वाला हर व्यक्ति नजर आता हैं ,।


फोटो drsamitsharma ,1 

--------------------------------------------

  

शनिवार, 12 सितंबर 2020

बाड़मेर डॉ समित शर्मा नामक तूफान बाडमेर में,कई अधिकारियों के होश फाख्ता* *अजिताभ शर्मा के बाद दिखा दमदार निरीक्षण*

बाड़मेर  डॉ समित शर्मा नामक तूफान बाडमेर में,कई अधिकारियों के होश फाख्ता*

*अजिताभ शर्मा के बाद दिखा दमदार निरीक्षण*

*चन्दन सिंह भाटी*


बाड़मेर संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा आज बाडमेर के दौरे पे है।हमेशा से संभागीय आयुक्त के जिले के दौरे से आमजनता का कोई सरोकार नही रहा।।संभागीय आयुक्त रिजर्व माने जाते रहे है।मगर आज संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा के दौरे ने वर्षों पहले बाडमेर कलेक्टर रहे अजिताभ शर्मा की कार्यशैली याद दिला दी।।दौरे की शुरुआत सबसे अच्छे आंगनवाड़ी केंद्र नन्दघर कवास से करवा दी जो कि बाहर से आने वाले हर अधिकारी को करवाते है।।दर्दभरे आंगनवाड़ी केंद्र नही दिखाते।चलो अगले पड़ाव में अस्पताल के निरीक्षण में प्रशासन को लग गया कि यह अधिकारी अच्छा देखने नही आया।।जिस तरीके से शर्मा ने अस्पताल में खड़े मरीजों के हाथों से पर्चियां लेकर देख रहे थे और मरीजों से बात करते करते उनके तेवर साफ नजर आने लगे।पी एम ओ को हड़का दिया।।अस्पताल गुटबाज़ी और चंद दलालों के कारण वैसे बदनाम है।।अस्पताल में अनियमितताएं ,अव्यवस्थाएं,देख शर्मा को जिला प्रशासन की पोल पट्टी समझ आ गई।।जिस आईएएस ने देश को निशुल्क दवा योजना दी उससे भला क्या छिपा रहता।।धीरे धीरे समित शर्मा नामक तूफान अधिकारियों में खलबली मचाता रहा।हर अधिकारी  चपेट में आया।।बाडमेर के प्रशासन की झोली चार्ज शीटों से भर दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,शिक्षा अधिकारी,आबकारी अधिकारी, निरीक्षक,आयुक्त ,खनिज अधिकारी,आयुर्वेद अधिकारी,की खोली चार्जशीट से भर दी।कनिष्ठ अभियंता सहित नगर परिषद का कार्मिक निलंबित।।यानी फैसला ऑन स्पॉट। यही तौर तरीके होने चाहिए आईएएस केडर के अधिकारी का।।जो अधिकारियों को कह सके कि आर ऐ सी दे दी फिर भी काम नही करते शर्म आनी चाहिए। समित शर्मा नामक बिजली किस किस पे गिरेगी यह तो पता नही पर जिला प्रशासन को लेकर एक बात जरूर है कि जब जिले का आला अधिकारी पोस्ट के लायक नही हो वहां ऐसे ही बदहाल होते है। अभी समित शर्मा का दौरा जारी है।।समित शर्मा के एक दौरे ने जिला प्रशासन की वास्तविक स्थति को जनता,जन प्रायिनिधियो औऱ सरकार के सामने उघेड़ कर रख दी।।शर्मा के एक दौरे ने आमजनता की उम्मीदें बढ़ा दी।।*

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर कितनोरिया पहूंचे संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक - कोरोना की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन को प्राथमिकता दें।

 बाड़मेर  कितनोरिया पहूंचे संभागीय आयुक्त एवं पुलिस  महानिरीक्षक 
-  कोरोना की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन  को प्राथमिकता दें। 


बाड़मेर,09 अप्रैल। बाड़मेर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने गुरुवार को कितनोरिया गांव का दौरा किया। उन्होंने कोरोना की रोकथाम संबंधित  गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ग्रामीणों की स्क्रीनिंग एवं लॉक डाउन के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने कितनोरिया में प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिकों से अब तक की स्थिति एवं आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए बाहर से आए लोगों को होम आइसोलेशन की प्राथमिकता से पालना करवाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी गुरूवार सुबह  कितनोरिया पहुंचकर कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पोजिटिव मरीज के संपर्क मंे आए अन्य लोगांे की चिकित्सकीय जांच एवं होम आइसोलेशन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने पूरे गांव को सेनेटाइजर करवाने के साथ संपर्क मंे आने वाले समस्त लोगांे की प्रभावी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों को कितनोरिया के आसपास के गांवांे में भी एहतियात के तौर पर प्रभावी ढ़ग से स्क्रीनिंग करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉक डाउन की पालना करवाने के साथ किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियांे के बारे मंे प्रशासनिक, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे से जानकारी लेने के साथ गुजरात एवं अन्य जिलांे से सटी सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कितनोरिया मंे कोरोना का पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगाने के साथ लोगांे की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। भारी तादाद मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बाड़मेर जिले मंे किसी भी बाहरी व्यक्ति के बिना किसी ठोस आधार के प्रवेष पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। उन्हांेने बताया कि कितनोरिया गांव मंे घर-घर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है।

 जैसलमेर जिले से जुड़े कच्चे रास्ते बंद करवाएं
बाड़मेर, 09 अप्रैल। कोरोना की रोकथाम के जैसलमेर जिले से जुड़े हुए कच्चे रास्तों को बंद करवाया गया।
बायतु उपखंड मजिस्ट्रेट विवेक व्यास ,तहसीलदार शिवजी राम  एवं थानाधिकारी भंवरलाल की मौजूदगी में पोकरण से जुड़े कच्चे रास्ते बंद किए गए। इसके लिए खोखसर सरपंच चुनाराम जाखड़,  रतेऊ के भूराराम गोदारा एवं हीरा की ढाणी विरदाराम ने संसाधन
उपलब्ध कराए । राजबेरा के मनोहर सिंह भाटी ने बताया कि शिव में राजबेरा से केसुम्बला हरचन्द एव केसुम्बला पाना आने वाला रास्ता,उण्डू से हनुमानपूरा होकर केसुम्बला हरचन्द आने वाला कच्चा रास्ता दो स्थानों  पर बंद किया गया।

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त कार रेसिंग हादसे की जांच के लिए 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त कार रेसिंग हादसे की जांच के लिए 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे

बाड़मेर, 24 सितंबर।
बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए सड़क हादसे की प्रशासनिक जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे।
कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान संभागीय आयुक्त रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक तहसील कार्यालय समदड़ी में उपस्थित रहकर इस घटना से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित एवं मौखिक रूप से साक्ष्य लेंगे। इस दौरान इस घटना के संबंध में आमजन संभागीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।