बालिकाओं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बालिकाओं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 दिसंबर 2012

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल


बाड़मेर/ बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में शिक्षा से वंचित मुस्लिम बालिकाओं को दुनियावी तालिम से जोड़ने के लिए बाड़मेर जिले में मदरसा गुलशन ए खदीज तूल कूबरा ने अनूठी पहल की है। मुस्लिम समाज के सहयोग से चलाए जा रहे इस मदरसे में प्रदेश के बाड़मेर समेत चार जिलों की 90 बालिकाओं को शिक्षित किया जा रहा है।राजस्थान प्रदेश में यह बालिकाओं का दूसरा आवासीय मदरसा है जहां पर इनको नि:शुल्क अध्ययन कराया जा रहा है। राज्य सरकार से मान्ययता प्राप्त इस मदरसे में अरबी,उर्दू के साथ हिन्दी,फारसी एवं अंग्रेजी का अध्ययन कराया जा रहा है। 


बाड़मेर जिला शिक्षा के लिहाज से बेहद पिछड़ा है। विशेषकर मुस्लिम समुदाय के अधिकतर बच्चे शिक्षा से जुड़ नहीं पाए है। हालांकि कुछ इलाकों में मदरसों में इनको पढाया जा रहा है, लेकिन यह महज धार्मिक शिक्षा तक सिमट कर रह जाता है। ऐसे में बालिकाओं को दुनियावी शिक्षा की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। बावजूद इसके मुस्लिम समाज के जागरूक लोगों ने इसकी पहल करते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय तिलक नगर में इसके लिए मदरसे की स्थापना की है। इस मदरसे में बाड़मेर जिले के अलावा जोधपुर,जैसलमेर,नागौर,पाली,जालोर जिले की बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल की है।


बाड़मेर के इस मदरसे में मुस्लिम धर्म की इन बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। इन बालिकाओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास के साथ पुस्तकों तथा यूनीफार्म की व्यवस्था की गई है। मदरसे के मौलवी मीर मोहम्मद अकबरी के अनुसार जल्दी ही कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने बताया की अल्पसंख्यक बालिकाओ के लिए शिक्षा की व्यव्श्था नहीं थी ऐसे में समाज के लोगो से विचार विमर्श कर जन सहयोग से बालिका मदरसा स्थापित करने का निर्णय लेकर इसे साकार किया .मुस्लिम बालिकाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा .उन्होंने बताया की राजस्थान का यह दूसरा बालिका मदरसा हें ,