ईनामी अपराधी नारणाराम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ईनामी अपराधी नारणाराम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

बाड़मेर एक पिस्टल मय 4 कारतूस सहित ईनामी अपराधी नारणाराम को गिरफ्तार करने में सफलता,

    बाड़मेर एक पिस्टल मय 4 कारतूस सहित ईनामी अपराधी नारणाराम को गिरफ्तार करने में सफलता, 
           

   बाड़मेर बुधवार  प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि अंर्तराज्यीय 5000/- का ईनामी बदमाष नारणाराम पुत्र श्री लिखमाराम जाति जाट, निवासी बायतु भीमजी, जिला बाड़मेर व उसके साथ में प्रकाष पुरी पुत्र श्री भीमपुरी जाति गोस्वामी, निवासी रामजी का गोल, पुलिस थाना गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर जिनके विरूद्ध पुलिस थाना बायतु, षिव, सरवाना (जालोर) में तष्करी, अपहरण तथा थानाधिकारी सरवाणा पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण दर्ज हैं। जो एक सफेद रंग की फाॅच्र्यूनर गाड़ी नंबर त्श्र 14 न्ठ 0639 में सवार हैं तथा बीएनसी चैराहे से निकले हैं। उक्त सूचना पर बाड़मेर क्षेत्र में श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर  द्वारा तुरंत हथियारबंद नाकाबंदी करवाई जाकर वृत्ताधिकारी/थानाधिकारी स्वयं को नाकाबंदी करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर नाकाबंदी के दौरान चेतक-1 प्रभारी श्री इन्दसिंह हैड कानि मय दल के द्वारा उक्त गाड़ी को रामूबाई स्कूल के पास देखा गया जिसके द्वारा उक्त वाहन मय आरोपीगण का पीछा किया गया तथा समय-समय पर संदिग्ध वाहन की लाॅकेषन पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिस पर श्री विजयसिंह वृत्ताधिकारी वृत्त बाड़मेर, श्री धन्नापुरी उपाधीक्षक पुलिस, प्रभारी डीएसटी; श्री मूलाराम चैधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर; श्री रामप्रतापसिंह, थानाधिकारी कोतवाली; श्री दीपसिंह, थानाधिकारी ग्रामीण व 100 पुलिस कर्मियों का जाब्ता के बाड़मेर शहर में नाकाबंदी करते हुए उक्त वाहन का पीछा किया। जिस पर उक्त वाहन को लेकर संदिग्ध हाईवे से हटकर संकड़ी गलियों से होते हुए रामनगर में स्थित मेगवालों का टांका के पास संकड़ी गली में प्रवेष हुए जहां पर आगे गली संकड़ी होने से वाहन आगे नहीं जा पाने पर तथा पुलिस वाहन थार गाड़ी से पीछा करते हुए उनके पीछे पहुंच जाने से उनके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस की थार गाड़ी को आरोपीगण द्वारा संदिग्ध वाहन फाॅच्र्यूनर को पीछे की तरफ तेजगति से लाकर पुलिस वाहन मय अधिकारियों के नहीं हटने पर पुलिस थार जीप के आगे दो-तीन बार टक्कर मारी जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा पुलिस दल वहां से टस से मस नहीं होने पर आरोपीगण संदिग्ध वाहन को लेकर आगे की तरफ भागने लगे जिस पर आरोपीगण की फाॅच्र्यूनर गाड़ी सड़क पर पड़ी बजरी में फंस गयी। वाहन में बैठे नारणाराम व प्रकाषपुरी द्वारा वाहन से उतरकर पीछा कर रहे पुलिस दल के सामने पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से फायर करने का प्रयास किया किन्तु हड़बड़ाहट में गोली नहीं चली। आस-पड़ौस में निवास कर रहे निवासियों व महिलाओं के बाहर आने व पुलिस दल के पीछे भागने से आरोपीगण वाहन को छोड़कर हाथांे में हथियार लहराते हुए वहां से भाग गये तथा आगे जाकर आरोपी नारणाराम द्वारा गणेष विद्या मंदिर नामक स्कूल के आगे खड़ी साईकिल को उठाकर भाग गया। जिस पर उस क्षेत्र को चारों तरफ से पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध स्थानों पर छान-बीन कर तलाषी ली जाने पर आरोपी नारणाराम द्वारा लेकर भागी गई साईकिल रामनगर में जेएसडब्ल्यू काॅलोनी के पास में एक मकान के बाहर मिली जिस पर उक्त क्षेत्र के आस-पास के मकानों को घेरकर सघन तलाषी ली जाने पर एक निर्माणाधीन मकान में आरोपी नारणाराम छूपा हुआ मिला। पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस दल द्वारा दबोच कर उसकी तलाषी ली गई तो उसके पास में एक पिस्टल लोड की गई, जिसकी मैग्जीन में चार राउण्ड भरे हुए पाये गये तथा दो मोबाईल फोन एक अपअव व दूसरा डप् कम्पनी का तथा दो डोंगल जीयो कम्पनी के पाये गये। दूसरे आरोपी प्रकाष पुरी की तलाष जारी हैं। आरोपी नारणाराम से पूछताछ कर उसको गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस थाना सदर बाड़मेर में प्रकरण संख्या 36/2020 अंतर्गत धारा 353,307 भादंसं; 3 पीडीपीपी एक्ट एवं 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अन्वेषण किया जा रहा हैं। 
               मैं शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर जनता का आभारी हूं जिसमें विषेष रूप से महिलाओं का जो कि उक्त कार्यवाही के दौरान घबरायी नहीं तथा महिलाओं ने आरोपी को पकड़वाने में सूचना देकर सहयोग किया।