अवैध शराब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अवैध शराब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार


बाड़मेर  बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार 

पचपदरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बडी खेप पकड़ने में सफलता,
टेंकर वाहन में परिवहन की जा रही 946 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 
एक मुलजिम गिरफ्तार,,जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीबन 55 लाख रूपये 

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 30.07.20 को मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबंदी के दौरान वाहन टंेकर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 में परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 946 कार्टन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2020 को वक्त प्रातः 09.15 एएम पर दौराने गस्त श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी को जरीये मुखबीर सूचना मिली की वाहन टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 मे अवैध शराब हरियाणा से भरा हुआ है जो आगे बाड़मेर की तरफ अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दुधवा चैकी के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 के आने पर रूकवाकर चैक किया गया तो टेंकर के अन्दर 946 कार्टन अवैध अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के विभन्न ब्राण्ड केरेजी रोमियों, मेगडोल विस्की नम्बर 01, रोयल चैलेंज विस्की के भरे हुए पाये गये जिस पर शराब व वाहन को जब्त कर वाहन चालक सुरताराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पाबडो तला धनाउ पुलिस थाना चैहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान उक्त शराब से भरा टेंकर अम्बाला से आगे बदी गांव के पास सुपूर्द करने पर लेकर आना तथा आगे बाडमेर सप्लाई देना बताया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। जब्त शराब की अनुमानित किमत करीबन 55 लाख रूपयें आंकी गई है ।


2.

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा 168 कार्टून अवैध देशी शराब बरामद ,01 गिरफ्तार


      जैसलमेर  जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिह के आदेशानुसार  व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08-07-2020 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिह के नेृतत्व में अवैध शराब विक्रेताआें के खिलाफ कार्यवाही हेतु गठित टीम भंवरलाल उनि॰, सुखदेवसिह उनि॰, अनोपाराम हैड कानि॰, कानि॰ देवेन्द्र कुमार, जोगेंद्र, मनोहरराम, जेतमालदान, कौशलाराम, भोमाराम द्वारा अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रामनगर कॉलोनी जैसलमेर से कुल 168 काटूर्न देशी मदिरा के बरामद करने में सफलता हासिल की है जिनमें 128 कॉटूर्न PET AGRIBIOTECH INDUSTRIES LIMITED AJIT GARH DISTT, (SIKAR) , 27 काटूर्नदेशी फेट राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मील लिमिटेड , 13 काटूर्न GLOBUS SPIRITS LTD. ढोला मारु देशी सादा शराब के पव्वों के बरामद कर मुल्जिम माधुसिह पुत्र मानसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी छतांगढ पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर को अवैध शराब को आगे सप्लाई करने से पूर्व शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम माधुसिह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।





































































































































बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

बाड़मेर अवैध शराब से भरे 15 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध शराब से भरे 15 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
       
     

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध  शराब बरामद   करने में सफलता हासिल की , शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29.10.19 को श्री हुकमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा  मुखबिर की इतला पर कस्बा रामसर मे बस स्टेण्ड के पास स्थित किरपालसिह की दुकान के पिछवाडे मे खाली पडी जमीन मे रामाराम पुत्र केसाराम जाट निवासी रामसर द्वारा अवैध शराब बेचते हुए को गिरफतार कर उनके कब्जा से 6 कार्टन बीयर (72 बोतल बीयर) व 9 कार्टन देषी शराब (432 पव्वे देषी शराब) बरामद कर मुलजिम रामाराम को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।     

बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

बाड़मेर टेम्पो में अवैध शराब से भरे 22 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर टेम्पो में अवैध शराब से भरे 22 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

                बाड़मेर षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार दिनांक 08.09.2019 की रात्रि में  श्री रावताराम सउनि मय जाब्ता द्वारा मुखबीर से प्राप्त ईत्तला पर सरहद लीलसर सोडियार रोड़ पर सरहद लीलसर में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 12.05 ए.एम पर लीलसर की तरफ से एक टेम्पों आता दिखाई दिया जिसको रूकवाने का प्रयास किया गया तो चालक सीट पर बैठा एक व्यक्ति व पिछे की सीट पर बैठा व्यक्ति उतर कर टेम्पों को चालू हालत में छोड़ कर भागने लगे जिस पर घेर कर दस्तयाबी के प्रयास के दौरान टेम्पो चालक अधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में भाग गया पिछे की सीट पर बैठे व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम आईदान राम पुत्र रूपा राम जाति जाट जाणी उम्र 28 साल निवासी बेनिवालसर बाछड़ाऊ होना बताया, टेम्पों को चैक किया गया तो टेम्पो के अन्दर कार्टूनो में ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के 22 कार्टन भरे हुए पाये गये जिस पर उक्त षराब व टेम्पो को जब्त कर मुलजिम आईदानराम को गिरफ्तार कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 

बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाडमेर अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर  अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार 

         श्री षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में तथा श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय टीम द्वारा तथा श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा कार्यवाही
          दिनांक 03, 04.09.2019 को रात्रि में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मेगा हाईवे रामजी का गोल पर खड़े ट्रक नंबर आरजे 19 जीए 4171 को दस्तयाब कर चैक किया तो वाहन में हरियाणा निर्मित शराब से भरे 1260 कार्टून ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् अंग्रेजी शराब से भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक सुखराम पुत्र बालूराम विष्नोई निवासी खारा डेर आगोला पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री प्रेमाराम नि.पु. 2. हर्षाराम कानि. 3. ओमप्रकाष कानि. 4. मूलाराम कानि. 5. श्रीराम कानि. 6. उदयवीर कानि. 7. श्यामदान कानि.   

पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा कार्यवाही
दिनांक 03, 04.09.2019 की रात्रि में श्री प्रदीप डांगा के सुपरवीजन में श्री मोहनलाल उ.नि. को दौराने गष्त मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 जो अवैध शराब से भरा हुआ बाड़मेर, धोरीमन्ना होता हुआ सांचोर की तरफ जा रहा था, जो आगे रामजी का गोल में पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर वापिस धोरीमन्ना की तरफ आ रहा हैं तथा उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई हैं। जिस पर श्री मोहनलाल उनि मय पुलिस थाना धोरीमन्ना की टीम द्वारा सरहद बाछड़ाउ में नेषनल हाईवे पर नाकाबंदी की जाकर ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो वाहन में 1264 कार्टून अग्रेंजी शराब ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक भोमाराम पुत्र भागीरथराम जाति विष्नोई, उम्र 31 साल, निवासी धोरीमन्ना पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री मोहनलाल उ.नि. 2. श्री महेषाराम हैड कानि  3. श्री पूनमचंद कानि  4. श्री वीरमखां कानि  5. श्री लाभूराम कानि  6. श्री जबराराम कानि  7. श्री नाथूसिंह कानि चालक  8. श्री महावीर दुगेर कानि. तथा तकनीकी सहायता में श्री पन्ना राम स.उ.नि, श्री ओमप्रकाष कानि. व श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर का योगदान रहा।


              आरोपियों द्वारा आरंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से भरकर आगे सप्लायर द्वारा मोबाईल पर बताये अनुसार सप्लाई देना बताया हैं। दोनो वाहनों में बरामद शराब की कीमत करीबन 01 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। गिरफ्तारसुदा मुलजिमान से अवैध शराब लाने व सप्लाई करने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
               इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा एक ही दिन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के 2524 कार्टन कीमतन 1 करोड़ की शराब जब्त करने में महत्वूपर्ण सफलता हासिल की गई।