रात्रि चौपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रात्रि चौपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

जैसलमेर हाकिम का देशी अंदाज़ लुभा रहा है सीमावर्ती लोगो को* *देशी अंदाज़ में नमित मेहता अपनेपन से रात्रि चौपाल में निपटाते है समस्याएं।*

जैसलमेर हाकिम का देशी अंदाज़ लुभा रहा है सीमावर्ती लोगो को*

*देशी अंदाज़ में नमित मेहता अपनेपन से रात्रि चौपाल में निपटाते है समस्याएं।*

जैसलमेर भारत पाक सरहद पर बसे सरहदी जिले जेसलमेर के सेकड़ो सीमावर्ती गांवो में सरकारी अफसर नही पहुंचे जिसके चलते ये सेकड़ो गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।।जैसलमेर के युवा ,ऊर्जावान और उत्साही हाकिम (जिला कलेक्टर) पाक सीमाओं से सट्टे गांवो में पहली बार पहुंचे।।गांवो की समस्याओं को रात्रि चौपाल के माध्यम से समाधान के लिए।।शनिवार को राजकीय अवकाश के बावजूद अपने साथी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा के साथ सरहदी गांव बाहला, मदासर,भोरेवाल, टावरी वाल जैसे निर्जन धोरों के बीच बसे गांवो में जनसमस्याओं को सुनने पहुंचे।।ये गांव जिला मुख्यालय से 250 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान से दस किलोमीटर के दायरे में आते है।इन गांवो में आज तक कभी कोई जिला कलेक्टर नहीं पहुंचा।।पहली बार अपने बीच हाकिम को पाकर लोग निहाल हो उठे।।अब तक उपेक्षित चल रहे इन गांवो को हाकिम के पहुंचने मात्र से आशा की किरण दिखाई दी।।यही वजह है कि सरहदी गांवो के लोगो ने दिल खोलकर हाकिम और सीईओ का स्वागत किया।।जब चौपाले जमी तो लोगो की समस्याओं का पिटारा भी खुला।हाकिम भी आश्चर्यचकित थे कि आज भी ये गांव मूलभूत सुविधाओं बिजली,पानी ,सड़क से भी वंचित है। स्वास्थ्य केंद्र है तो चिकित्सक ,या सहायक स्टाफ नही है।समय की मार के साथ ये सरकारी भवन उजाड़ हो गए। पीने को पानी तक नसीब नही।।बिजली की व्यवस्था नहीं। चलने को सड़क नहीं। लोगो ने अपना दुखड़ा हाकिम को सुनाया तो हाकिम ने भी अपणायत दिखाते हुए ग्रामीणों के बीच बैठ कर उन्हें न केवल सुना बल्कि हाथों हाथ समस्याओं के समाधान के निर्देश अधीनस्थ अद्धिकारियो को समय की पाबंदी के साथ दिए।।जिला कलेक्टर की सह्रदयता और देशी अंदाज़ से ग्रामीण प्रभावित हुए।अपनी मायड़ भाषा मे हाकिम को बोलते सुन बुजुर्ग महिलाओ ने उन पर न केवल स्नेह लुटाया बल्कि उन्हें जुग जग जीने की आशीष भी दी।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सरहदी गांवो के विकास को लेकर गम्भीरता दिखाई।।कई कार्य हाथों हाथ स्वीकृत किये।।हाकिम नमित मेहता ने सबसे पहले ग्राम बाहला के जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्या को सुना। यहां सरपंच श्रीमती जमला, समाजसेवी कादर बक्स एवं अन्य ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक की व्यवस्था करने, खालों की मरम्मत करवाने, विद्युत ट्रांसफर्मर लगाने, पानी डिग्गी को ट्यूबवेल से जोडकर विद्युतीकरण कराने, नहरों की मिट्टी की सफाई कराने के संबंध में मांग पत्र दिया।
सप्ताह में दो दिन मिलेगी चिकित्सक व्यवस्था
      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सप्ताह में दो दिन चिकित्सक भेजकर लोगों के उपचार की व्यवस्था, दो दिन पशु चिकित्सक भेजकर पशुओं के उपचार कराने के निर्देश दिये।
नहरों की सफाई करावें
      जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता नहर परियोजना को शीघ्र ही नहर की मिट्टी की सफाई कराने के साथ ही बाहला क्षेत्र में बारी का पानी 14 अक्टूबर से चालू करने के निर्देश दिये। वहीं नहरों की मरम्मत भी कराने के निर्देश दिये।
बाहला में दो ट्रांसफॉर्मर लगेंगे
      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर अधीक्षण अभियता को विद्युत सप्लाई सुचारु के लिए दो ट्रांसफॉर्मर लगाने और क्षेत्र की 80-90 ढाणियों को सोलर प्लेट से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
     
खालों की मरम्मत महानरेगा में प्रस्ताव लेवें
      ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी के साथ ही ग्राम पंचायत को महानरेगा व पंचायत से अधिक से अधिक खालों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिये।
सोलर बेसविद्युत की स्वीकृति करावें
      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर बाहला सीडब्ल्यूआर पर बीएडीपी से सोलर बेस विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति प्राथमिकता से स्वीकृत कराने का विश्वास दिलाया। वहीं जलदाय विभाग के अभियंता को ढाणियों में पानी आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिये।
पानी वितरिका टेल से बाहला तक डामर सड़क बनेगी
      हाकिम को पाली वितरिका टेल से बाहला तक 10 किलोमीटर डामर सड़क का कार्य कराने की मांग की। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण अभियंता ने बताया कि बीएडीपी में 6 किलोमीटर डामर सड़क के आदेश जारी कर दिये है एवं तीन-चार दिन में कार्य चालू कर दिया जायेगा। जिला कलक्टर ने शेष 4 किलोमीटर डामर सड़क के प्रस्ताव बीएडीपी के प्लान में लेने के निर्देश दिये।
      जिला कलक्टर ने भारेवाला में जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। यहां सरपंच श्रीमती कमला देवी, पूर्व सरपंच जीवण खां ने किसानों को खेती के लिए टेल तक पानी बारी का नहीं मिलने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारी से जानकारी ली व बारीबंदी का पानी पूरा देने के निर्देश दिये। वहीं खालों की मरम्मत कराने की बात कही। यहां पर विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी विषय का अध्यापक लगाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने दो अध्यापक लगाने का विश्वास दिलाया।
      जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा किये कार्यों की जांच की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को वित्तीय वर्ष में कार्यों की ऑडिट जांच कराने के निर्देश दिये।

शनिवार, 10 अगस्त 2019

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश 

-जिला कलक्टर ने खारी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं।


बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को खारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत करीब 20 परिवारांे के वंचित रहने एवं 10 घरांे मंे मीटर नहीं लगानेे के संबंध मंे परिवेदना प्रस्तुत की। जिला कलक्टर गुप्ता ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को प्राथमिकता से बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने तथा मीटर लगवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे जर्जर कमरांे के कारण हादसा होने की आशंका जताई। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को नियमानुसार असुरक्षित भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम सेवा सहकारी समिति से संबंधित प्रकरण मंे जांच करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने धोरीमन्ना से खारी के मध्य ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करवाने, मनरेगा के तहत टांके स्वीकृत करने, राजस्व रिकार्ड मंे नाम शुद्धिकरण करवाने, भावनगर समेत अन्य गांवांे को खारी ग्राम पंचायत में यथावत रखने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमंे से कई परिवेदनाआंे का मौके पर समाधान किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अन्य प्रकरणांे ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि जल संरक्षण के कार्यों के लिए सभी ग्रामीण मिलकर कार्य करें और जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही हैैं। ऐसे मंे आमजन जागरूक होकर योजनाआंे से लाभांवित हो। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, प्रधान ताजाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ, सरपंच वनूदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।