पाली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पाली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अगस्त 2020

पाली, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागरूक करना जरूरी- जिला प्रभारी सचिव

राजस्थान सतर्क है।
पाली,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागरूक करना जरूरी- जिला प्रभारी सचिव

पाली, 02 अगस्त।  जिला प्रभारी सचिव एवं राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार ने कहा कि कोरोना अभी गया नही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागृत करना जरूरी है। कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है।

प्रभारी सचिव आनंद कुमार  ने रविवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित कोरोना  एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि  वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक प्रमाणिक दवा नहीं खोजी गई है। आमजन की जागरूकता ही इसका बचाव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल गाइड लाइन की स्वयं पालना करें तथा दूसरों को भी जागरूक कर इस महामारी पर अंकुश लगाने में अपनी भूमिका निभाए।शहरी एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बचाव एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई उसकी सभी लोग उसकी पालना करे। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कोरोना जागरूकता पर विशेष निगरानी रखे तथा सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना नही करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही करे।

  उन्होंने कहा कि आमजन में कोरोना के प्रति चेतना जागृत करने के लिये राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार का कार्य किया है। आम नागरिक की जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधानियां बरतते हुए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता हैं। उन्होने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभाग अपने स्तर पर  जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस बीमारी से बचाव की जानकारी पहुंचे सके। कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सजग होना जरूरी है। उन्होंने पाली जिले में कोविड़ की रोकथाम व संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए सिस्टम की जानकारी लेते हुए हाईरिस्क ग्रुप व क्षेत्रों में सेम्पलिंग पर विशेष ध्यान देकर जांच का दायरा बढ़ाने के साथ मरीज के नजदीक लोगों के सैम्पल लेने व क्वारटिन व्यवस्था पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सम्बंध में  की गई कार्रवाही की सराहना की। बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के साथ साथ जिले में संभावित अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये भी अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को समय पर पेयजल व विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे। जिले में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए  प्रभारी सचिव ने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य,मानव दिवसों के सृजन, वर्तमान में कार्यरत श्रमिक व संचालित कार्यो के बारे में पूछा तथा प्रवासी श्रमिकों के लिये व्यक्तिगत लाभ के कार्य मनरेगा में अधिक से अधिक स्वीकृत करने की बात कही। उन्होने एनएफएसए में लाभान्वितों को मिलने वाली खाद्य सामग्री तथा प्रवासी एवं अन्य लोगों के मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में भी जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना विभागीय अधिकारियों का दायित्व है।

बैठक में जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में अब तक कोविड़ 19 के बारे में किये गए कार्यो व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए पॉजिटिव केस, अस्पताल व कोविड़ केयर सेंटर तथा क्वार टिन  व्यवस्था, प्रवासियों व विशेष श्रेणी के व्यक्ति को राशन विरतण व सर्वे, गरीब व जरूरतमंद को आर्थिक सहायता के बारे मे बताया उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं ,निर्माण कार्यो व अन्य गतिविधियों का समय पर क्रियान्वयन किया जायेगा। जिले में कोरोना नियंत्रण ,मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है। जिले में आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये प्रयास किये जा रहे है जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जिले में कोविड़ 19 के नियमों व गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाही की जा रही हैं।क्वारेटन व्यवस्था की पालना करवाने के साथ ही परिवहन वाहनों पर निगरानी रख सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनने के लिए समझाईश  की जा रही हैं।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एस नागा,,उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी मिर्धा, पीएमओ, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता घनश्याम चैहान,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पाली, कोरोना हुआ काबू में ,आज 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, कोरोना हुआ काबू में ,आज 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 28 जुलाई। जिले में मंगलवार सायं 6 बजे तक 85 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 15 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2427 कोरोना पाॅजिटिव में से 1957 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 442 केस एक्टिव हैं। जिले में अब तक 28 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि मंगलवार को 15 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 9, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में एक, जैतारण में 2, बाली में एक तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में एक सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। मंगलवार को रिकवरी के बाद 31 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 16, पाली ग्रामीण से 2, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 3, सोजत से 3, मारवाड़ जंक्शन से 6, सुमेरपुर से एक तथा उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर से एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1957 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 616, पाली ग्रामीण के 118, उपखण्ड़ रोहट के 92, सोजत के 144, देसूरी के 159, रायपुर के 56, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 126, बाली के 170, सुमेरपुर के 269 तथा उपखण्ड़ रानी के 95 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि जिले मे मंगलवार को 1120 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 179, पाली ग्रामीण के 45, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 122, सोजत के 37, देसूरी के 172, रायपुर के 162, जैतारण के 76, बाली के 75, सुमेरपुर के 122 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 130 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 442 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 79, पाली ग्रामीण के 16, उपखण्ड़ रोहट के 14, सोजत के 73, देसूरी के 18, रायपुर के 41, जैतारण के 55, मारवाड़ जंक्शन के 22, बाली के 45, सुमेरपुर के 66 तथा उपखण्ड़ रानी के 13 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 66 हजार 266 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 60 हजार 203 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 2312 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 37, सोजत अस्पताल में 5 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 167 मरीज वर्तमान में भर्ती है। मंगलवार को 85 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।

पाली कलेक्टर ने खिलाडियों को लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की

 पाली  कलेक्टर ने खिलाडियों को लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की


पाली, 28 जुलाई। शिक्षा विभाग प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय पाली के तत्वाधान में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम रहे आऊटरिच मिशन, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्रा खिलाडी अभिषेक गौड़ एवं अभिलाषा गौड़ एक-एक लाॅन टेनिस रैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी, जिला जिला अधिकारी माध्यमिक जगदीश चंद राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा, ए.डी.पी.सी. प्रकाश चन्द सिंगाडीया, जिला प्रभारी मिड-डे-मिल दिलदार अली, डिस्ट्रिक कल्ब सचिव सुरेन्द्र पारख, लाॅग टेनिस कोच राजेश पाटनेचा, श्रीमती लिपिका सरकार, विशेषज्ञ लाॅन टेनिस एवं शारारिक शिक्षिका इत्यादि उपस्थित रहे।

पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी

पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी

पाली 28 जुलाई। पाली शहर मे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार बकरा मंडी नही लगाई जाएगी।आई.ए.एस एवं उप जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि ईदुलजुहा के अवसर पर पाली शहर में बकरा मंडी लगाई जाती है। बकरा मंडी मंे अत्यधिक संख्या में लोगों के भीड़ आने की संभावना रहती है। इस वर्ष कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ईदुलजुहा के अवसर पर बकरा मंडी लगाया जाना उचित प्रतीत नहीं होता हैं। बकरा मंडी में अत्यधिक संख्या में लोगों की भीड़ लगने की संभावना रहती है तथा कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की पूर्ण संभावना है। अत्यधिक भीड़ के कारण कोविड-19 के बढ¬़ते हुए संक्रमण से जन साधारण के स्वास्थ्य, आमजन के जीवन एवं लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। अतः इस वर्ष कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ईदुलजुहा के अवसर पर पाली शहर में बकरा मंडी नहीं लगाई जाएगी।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

पाली, 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 27 जुलाई। जिले में सोमवार सायं 7 बजे तक 365 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2412 कोरोना पाॅजिटिव में से 1926 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 458 केस एक्टिव हैं। सोमवार को पाली शहर में एक मरीज की मृत्यु हुई है।  जिले में अब तक 28 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि सोमवार को 45 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 12, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र सोजत में एक, देसूरी में 12, रायपुर में एक, जैतारण में 4, मारवाड़ जंक्शन में एक, बाली में 7, सुमेरपुर में 2 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में 4 सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। सोमवार को रिकवरी के बाद 90 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 24, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से एक, सोजत से 3, देसूरी से 19, जैतारण से एक, मारवाड़ जंक्शन से 21, सुमेरपुर से 13 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी से 8 व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1926 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 600, पाली ग्रामीण के 116, उपखण्ड़ रोहट के 89, सोजत के 141, देसूरी के 159, रायपुर के 56, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 126, बाली के 164, सुमेरपुर के 268 तथा उपखण्ड़ रानी के 95 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि जिले मे सोमवार को 1384 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 139, पाली ग्रामीण के 46, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 225, सोजत के 232, देसूरी के 104, रायपुर के 137, जैतारण के 91, मारवाड़ जंक्शन के 158, बाली के 101, सुमेरपुर के 32 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 119 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 458 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 86, पाली ग्रामीण के 17, उपखण्ड़ रोहट के 16, सोजत के 76, देसूरी के 18, रायपुर के 41, जैतारण के 53, मारवाड़ जंक्शन के 22, बाली के 50, सुमेरपुर के 67 तथा उपखण्ड़ रानी के 12 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 65 हजार 146 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 59 हजार 957 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 1459 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 37, सोजत अस्पताल में 30 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 171 मरीज वर्तमान में भर्ती है। सोमवार को 365 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।
------

पाली,जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी प्रगति की समीक्षा की।

पाली,जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी प्रगति की समीक्षा की।


पाली, 27 जुलाई। जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की पालना के संबंध में बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की सभी विभाग पालना करते हुए समय-समय पर प्रगति से अवगत कराए। उन्होंने जलदाय चिकित्सा, कृषि विभाग को चयनित गांवों में जाकर पानी, मिट्ट, पैदावार व लोगों के स्वास्थ्य पर पड़नेवाले प्रभाव की जानकारी दे। उन्होंने बांडी नदी में प्रदूषित पानी नही जाए इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंण्डल के अधिकारियों को निगरानी रखने को कहा। जो फैक्ट्रियों निर्धारित नाम्स की पालना नहीं रती उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने की बात कहीं।
उन्होंने सीईटीपी को जेडएलडी के तहत कार्यो की निरंतर समीक्षा करते हुए निर्धारित एवं समयबद्ध रूप से कार्य योजना पर अमल करने के साथ स्लज निस्तारण, स्काडा, फ्लोमीटर, कार्बन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद, रूडीप, रिको के अधिकारियों को एसटीपी प्लांट के संबंध में पूर्व बैठक में दिए निर्देशों की पालना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी फैक्ट्रियां व सीईटीपी निर्धारित मानक के अनुरूप प्रदूषित पानी को उपचारित करें।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के.बोड़ा, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, रीको, उद्योग के अधिकारी सहित सीईटीपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

पाली: अपहरण और रेप के आरोपी ने तलवार से हमला कर पीड़िता के पिता को काट डाला

पाली: अपहरण और रेप के आरोपी ने तलवार से हमला कर पीड़िता के पिता को काट डाला
पाली: अपहरण और रेप के आरोपी ने तलवार से हमला कर पीड़िता के पिता को काट डाला

पाली. जिले के देसूरी  थाना इलाके में अपहरण और रेप के आरोपी ने पीड़िता  के पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. आरोपी ने बीच बचाव करने आई पीड़िता की मां और भाई को भी तलवार से वारकर उन्हें घायल  कर दिया. आरोपी कुछ दिन पूर्व मृतक की बेटी को भगाकर ले गया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

उन्दरथल गांव में सोमवार को सुबह हुई वारदात
जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात देसूरी के उन्दरथल गांव में सोमवार को सुबह हुई. वहां युवक धन्नाराम तलवार लेकर पीड़िता के घर में घुसा और उसके पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसकी चीख पुकार सुनकर पीड़िता की मां और भाई दौड़कर वहां आए और उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन धन्नाराम ने उन दोनों पर भी तलवार से हमला कर दिया. हमले में पीड़िता के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग छूटा.

हमले के बाद गांव में मचा हड़कंप


हमले की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. हालात को देखकर वे पीड़िता के पिता, मां और भाई को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़िता के पिता की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी धन्नाराम युवक कुछ समय पूर्व मृतक की बेटी को भगा कर ले गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस लड़की को ढूंढकर वापस लाई थी. इस मामले में मृतक की बेटी ने आरोपी धन्नाराम के खिलाफ अपहरण करने बंधक बनाने और रेप करने का मामला दर्ज करवाया था. इससे धन्नाराम नाराज हो गया था. उसी का बदला लेने के लिए वह सोमवार को युवती के घर पहुंचा और उसके परिवार पर हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

पाली एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार*

पाली एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार*

जयपुर 12 सितम्बर। पाली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एटीएम की क्लोनिंग कर डुप्लीकेट एटीएम तैयार कर एटीएम से रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 2 अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
      पुलिस अधीक्षक पाली श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा आपराधिक वारदातो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री रामेश्वर लाल व वृत्ताधिकारी पाली शहर श्री नारायण दान के निर्देशन मे थानाधिकारी कोतवाली श्री गंगाराम के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।
     श्री शर्मा ने बताया कि पुराना बस स्टेण्ड पाली निवासी श्री हेमराज गहलोत पुत्र ढलाराम (40) ने 25 व 26 जुलाई 2018 को दो दिन में उसके खाते से कुल 1 लाख 220 रुपये रात्रि में निकलने की रिपोर्ट थाना कोतवाली मे दर्ज की थी। जिसका अनुसंधान किया जा रहा था।
      उन्होंने बताया कि बुधवार को टीम द्वारा एटीएम क्लोन गैंग के मुख्य सरगना समस्तीपुर बिहार हाल थाना रनहौला दिल्ली निवासी पेशे से प्राइवेट अध्यापक सुभाष ठाकुर पुत्र श्री रामनारायण नाई (33) तथा इसके सहयोगी थाना वाजिरगंज जिला गया बिहार हाल उतम नगर नई दिल्ली निवासी पेशे से प्राइवेट अध्यापक लीडर उर्फ साहिल खान पुत्र श्री हलीम खान (32) व थाना वाजिरगंज जिला गया बिहार हाल थाना अमरकोलोनी दिल्ली निवासी शाहबाज खान पुत्र श्री हलीम खान (23) पैशा मोबाईल रिपेयरिंग को गिरफ्तार किया गया।
     गिरफ्तारशुदा मुलजिमानो से पूछताछ जारी है मुलजिमानो से राज्य तथा राज्य से बाहर की कई वारदाते खुलने की संभावना है।
*तरीका वारदातः-*
आरोपी दिन मे रैकी कर एटीएम केबिन मे ग्राहको की मदद के लिये एटीएम मांग कर एटीएम को स्वेप कर उनका डाटा चुराकर एटीएम का क्लोनिंग तैयार कर खाते से पैसे निकाल लेते थे।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: पाली,प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज
(पाली): राजस्थान के पाली जिले में एक जातीय पंचायत ने प्रेम-विवाह करने पर परिवार के खिलाफ तुगलकी फरमान सुनाया. पंचायत के दौरान विवाह करने वाले लड़के के पिता के साथ मारपीट भी की गई. जिसके बाद वो घायल हो गया. लेकिन घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले को पंचों ने आर्थिक दंड का फैसला सुनाते हुए उसका भी हुक्का पानी बंद कर दिया.

घटना के सामने आने के बाद कालु थाने में कोर्ट के इस्तगाते के माध्यम से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किय़ा गया है. मामले में पीड़ित परिवार न्याय के लिये पुलिस के आलाधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं.

जानिए क्या है मामला
जैतारण के आनंदपुर कालु गांव के पास माली समाज के युवक व युवती के शादी की नीयत से भगाकर ले जाने के मामले में बस्सी चोराया पर महापंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत के दौरान दौरान लड़के के पिता दुदाराम को पीटकर घायल कर दिया गया. इस दौरान गांव के रहने वाले अन्य ग्रामीण ने किसी तरह घायल पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया. जिस कारण पंचायत उनपर भी नाराज हो गई. जिसके बाद पंचायत ने पीड़ित को मदद करने वाले रामप्रकाश भाटी को कहा कि समाज में एक लाख 51 हजार रुपये जमा करे. पंचायत ने रुपये जमा कराने के बाद दोबारा 11 लाख रुपये का दंड सुनाया. इसके साथ रुपये जमा नहीं कराने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुनाया.


जाति पंचायत को प्यार गुजरा नागवार
आनंदपुर कालू में रहने वाले माली जाति के युवक-युवती एक दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन समाज की पंचायत को उनका प्यार नागवार गुजरा. बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली. जिसके बाद समाज के पंचो ने पंचायत बुलाई. इस दौरान पंचायत में लड़के के पिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इसके अलावा समाज के ठेकेदार बने पंचों ने युवक के पिता के साथ मारपीट भी की.

23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित रामप्रकाश आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद कोर्ट के इस्तगासे से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में जेतारण वृत्त के डीवाईएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.

पीड़ित परिवार लगा रहे हैं आरोप
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण कानून उनकी कोई भी मदद नहीं कर पा रहा है. परिवार का आरोप है कि 15 दिन बीतने के बाद आरोपी बैखौफ खुले में घूम रहे हैं. 

रविवार, 19 मार्च 2017

पाली अनोखे चमत्‍कार के लिए प्रसिद्ध है शीतला माता का मंदिर

अनोखे चमत्‍कार के लिए प्रसिद्ध है शीतला माता का मंदिर
शीतला माता मंदिर

भारतीय भूमि को चमत्‍कार और इतिहास की धरती माना जाता है. यहां पर भक्‍त और भगवान के बीच आस्‍था और विश्‍वास का अनूठा बंधन देखने को मिलता है. ऐसा ही एक चमत्‍कारी मंदिर राजस्थान के पाली जिले में है जहां पर हर साल, सैकड़ों साल पुराना इतिहास दोहराया जाता है. यहां पर शीतला माता के मंदिर में आधा फीट गहरा और इतना ही चौड़ा घड़ा स्थित है जिसे साल में दो बार श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है.




800 साल पुराना है इतिहास

इस घड़े का राज और चमत्‍कार सुन कर तो वैज्ञानिक भी हैरान है. करीब 800 साल से लगातार साल में केवल दो बार ये घड़ा सामने लाया जाता है. माना जाता है कि इस घड़े में कितना भी पानी भरा जाए लेकिन यह कभी पूरा नहीं भरता. अब तक इसमें 50 लाख लीटर से ज्यादा पानी भरा जा चुका है. एक मान्यता है यह भी है कि इसका पानी राक्षस पीता है, जिसके चलते ये पानी से कभी नहीं भर पाता है.




साल में दो बार हटता है पत्थर

ग्रामीणों के अनुसार करीब 800 साल से गांव में यह परंपरा चल रही है. घड़े से पत्थर साल में दो बार हटाया जाता है. पहला शीतला सप्तमी पर और दूसरा ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर. दोनों मौकों पर गांव की महिलाएं इसमें कलश भर-भरकर हजारों लीटर पानी डालती हैं, लेकिन घड़ा नहीं भरता है. फिर अंत में पुजारी प्रचलित मान्यता के तहत माता के चरणों से लगाकर दूध का भोग चढ़ाता हैं तो घड़ा पूरा भर जाता है. दूध का भोग लगाकर इसे बंद कर दिया जाता है. इन दोनों दिन गांव में मेला भी लगता है.




विज्ञान भी है हैरान

दिलचस्प है कि इस घड़े को लेकर वैज्ञानिक स्तर पर कई शोध हो चुके हैं, मगर भरने वाला पानी कहां जाता है, यह कोई पता नहीं लगा पाया है. मान्यता के अनुसार राक्षस इस घड़े का पानी पीता है.




चमत्‍कारी घड़े की क्‍या है कहानी

ऐसी मान्यता है कि आज से आठ सौ साल पूर्व बाबरा नाम का राक्षस था. इस राक्षस के आतंक से ग्रामीण परेशान थे. यह राक्षस ब्राह्मणों के घर में जब भी किसी की शादी होती तो दूल्हे को मार देता. तब ब्राह्मणों ने शीतला माता की तपस्या की. इसके बाद शीतला माता गांव के एक ब्राह्मण के सपने में आई. मां ने कहा कि जब उसकी बेटी की शादी होगी तब वह राक्षस को मार देगीं.

शादी के समय शीतला माता एक छोटी कन्या के रूप में मौजूद थी. वहां माता ने अपने घुटनों से राक्षस को दबोचकर उसका प्राणांत किया. इस दौरान राक्षस ने शीतला माता से वरदान मांगा कि गर्मी में उसे प्यास ज्यादा लगती है, इसलिए साल में दो बार उसे पानी पिलाना होगा. शीतला माता ने उसे यह वरदान दे दिया, तभी से यह पंरापरा चली आ रही है.

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी



.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी
पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी

फेसबुक पर चेटिंग के दौरान स्वयं को बिजनेसमैन बताकर आरोपित ने नाना क्षेत्र की विवाहिता को अपने प्रेमजाल में फंसाया। पहली मुलाकात में आरोपित ने विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। उस आधार पर आरोपित विवाहिता को ब्लेकमेल कर कई बार मिलने के लिए बुलाता रहा। चार माह की दोस्ती में विवाहिता से तीन बार दुष्कर्म किया।

आखिरकार परेशान होकर विवाहिता ने आरोपित फरीदकोट निवासी विजय उर्फ विरेन्द्र वर्मा (30) के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपित फिलहाल रिमांड पर है।

मोबाइ दुकान पर करता था काम

आरोपित फरीदकोट में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। पूर्व में आरोपित ने और कितनी महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसासा इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

पाली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला, पानी की जगह तेज़ाब पिलाने वाले 5 आरोपियों को मृत्युदंड


पाली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला, पानी की जगह तेज़ाब पिलाने वाले 5 आरोपियों को मृत्युदंड
 
पाली में न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला,  पानी की जगह तेज़ाब पिलाने वाले 5 आरोपियों को मृत्युदंड
करीब सात वर्ष पूर्व जमीन विवाद में चार जनों की निमर्म हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए पांच अभियुक्तों को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली सुकेश कुमार जैन ने गुरुवार को मृत्युदंड की सजा सुनाई तथा बीस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। यह राशि अदा नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा सुनाई।

राजस्थान सरकार एवं मृतकगण की ओर से विशेष लोक अभियोजक एडवोकेट कमलेश दवेरा ने बताया कि 19 जुलाई 2009 को एक राय होकर इन्द्रिकों की ढाणी निवासी अभियुक्त शकूर खान (60) पुत्र अल्फू खान तेेली मुसलमान, शहाबुद्दीन (30) पुत्र शकूर खान, कालू खान (20) पुत्र शकूर खान, उस्मान खान (35) पुत्र शकूर खान, रहीमबक्श (25) पुत्र शकूर खान ने जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर हमले की तैयारी के साथ निहत्थे इन्द्रिकों की ढाणी निवासी शरीफ मोहम्मद पुत्र हकीम खान, बाबू खान उर्फ उस्मान गनी पुत्र हकीम खान, लाल मोहम्मद पुत्र उस्मान गनी उर्फ बाबू खान एवं साबीर मोहम्मद पुत्र उस्मान गनी उर्फ बाबू खान की देशी कट्टे, धारदार हथियार एवं लाठियों से मारपीट की तथा तेजाब डालकर हत्या कर दी थी।

मामले में दोनों पक्षों को सजा के बिंदू पर बुधवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली ने सुना गया था तथा पांचों अभियुक्तों को हत्या का दोषी मानकर लंच के बाद सुनवाई की थी। मामले में उन्होंने पांचों दोषियों को गुरुवार शाम को भारतीय दंड संहिता की धारा 302/149 के तहत मृत्युदंड की सजा सुनाई तथा 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। राशि अदा नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई।
इसके साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 147 व 148 के तहत एक-एक वर्ष के कठोर कारावास एवं एक-एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। राशि अदा नहीं करने पर 10-10 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई।
इसके साथ ही शहाबुद्दीन, उस्मान खान को 4/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत एक वर्ष के कठोर कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। यह राशि अदा नहीं करने पर 10 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई। ये सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।
इसके साथ ही अभियुक्तों द्वारा पुलिस व न्यायिक अभिरक्षा में व्यतीत की गई अवधि को मूल सजा में समायोजित करने के आदेश सुनाया।

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

पाली सनसनीखेज!! दोस्त को जिंदा दफनाया, 18 घंटे बाद जिंदा निकला

पाली सनसनीखेज!! दोस्त को जिंदा दफनाया, 18 घंटे बाद जिंदा निकला
सनसनीखेज!! दोस्त को जिंदा दफनाया, 18 घंटे बाद जिंदा निकला

पाली. दोस्त को फ्लेट की रजिस्ट्री करवाने के बहाने बुलाकर उसे पहले से एक मकान में खोदे खड्ढे में जिंदा दफना दिया। जिससे की वह मर जाए और फ्लेट के लिए ले रखे 26 लाख रुपए उसे वापस न देने पड़े। लेकिन युवक ने संघर्ष करते हुए करीब 18 घंटे बाद खड्ढे से जिंदा निकल गया और किसी से फोन लेकर घरवालों को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया तब जाकर इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपित युवक से जमकर मारपीट की। पुलिस ने हत्या के प्रयास, अमानत में खयानत, बंधक बनाकर रखने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। फालना के कार्यवाहक थानाप्रभारी सज्जनसिंह ने बताया कि फालना नेहरू कॉलोनी निवासी महिपालसिंह पुत्र नैनसिंह ने पर्चा बयान दिया कि फालना के स्वर्ण मंदिर के निकट एक बहुमंजिला इमारत में उसने अपने दोस्त कोट बालियान हाल फालना निवासी कन्हैयालाल पुत्र लच्छीराम सुथार से 32 लाख में दो फ्लेट खरीद रखे थे। इसके बदले अभी तक उसे 26 लाख रुपए दे दिए, लेकिन पिछले दो वर्ष से रजिस्ट्री करवाने के लिए आरोपित उन्हें चक्कर कटवाता रहा। रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे कन्हैयालाल सुथार ने फोन कर फ्लेट की रजिस्ट्री करवाने के लिए एसबीबीजे बैंक के पास बुलाया। स्कूटी पर बिठाकर रजिस्ट्री करवाने के लिए बाली ले गया। जहां दस्तावेज कोट बालियान पड़े होने की बात कहते हुए कोट बालियान स्थित मदनलाल जैन के मकान पर ले गया। आरोपित वहां पर फर्नीचर का कार्य करता था। योजना के तहत आरोपित ने पहले से ही मकान में करीब नौ-दस फीट गहरा खड्ढा खोद रखा था तथा उस पर लकड़ी की पतली फ्लाई रख रखी थी। मकान में जाने के बाद आरोपित ने महिपालसिंह को मोबाइल देने के बहाने अंदर बुलाया। वह जैसे ही अंदर गया।

खड्ढे के ऊपर रखी फ्लाई के टूटने से उसमें गिर गया। आरोपित ने उसे धक्का देकर खड्ढे में पूरा डाल दिया तथा ऊपर से मिट्टी डाल दी और खड्ढे पर लकड़ी की फ्लाई और पत्थर रख दिए। शाम करीब छह बजे तक आरोपित मकान के बाहर बैठा रहा। इधर महिपालसिंह के परिजन उसे ढूंढते में जुटे रहे। आरोपित के पास फोन आया तो उसने कहा कि उसे महिपाल के बारे में कोई जानकारी नहीं है और स्वयं उनके साथ उसे ढूंढने में जुटा रहा, लेकिन इधर खड्ढे में गिरे महिपाल ने हिम्मत नहीं हारी और खड्ढे की कच्ची दीवारों को नाखून से छोटे-छोटे खड्ढे किए और उसमें पैर रखते हुए ऊपर तक पहुंचा और जोर लगाकर फ्लाई हटाई और सोमवार सुबह करीब नौ बजे (करीब 18 घंटे बाद) बाहर निकला। मकान का ताला लगा होने के कारण वह छत पर खड़ा हो गया। उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल से परिजनों को फोन करवा मौके पर बुलाया। तब जाकर इस सनसनीखेज वारदात का

खुलासा हुआ।

शुक्रवार, 24 जून 2016

पाली में कैसे हुई फिल्म 'डॉली की डोली' जैसी वारदात

पाली में कैसे हुई फिल्म 'डॉली की डोली' जैसी वारदातपढ़िए... पाली में कैसे हुई फिल्म 'डॉली की डोली' जैसी वारदात
शादी के बाद कुछ दिन रहने के बाद यह अपने पति के घर से 50 हजार रुपए और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई थी। थानाप्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि धामली निवासी रूपाराम पुत्र पन्नाराम सीरवी ने वर्ष 2009 में रिपोर्ट दर्ज दी थी कि धामली निवासी गिरधारीराम पटेल, रायपुर निवासी बसंती उर्फ पसुबाई सीरवी, राजकोट निवासी रितेश उर्फ राजू भाई, पुरानपुरा निवासी संगीता, सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) निवासी गयाबेन उर्फ दयाबेन, महाराष्ट्र निवासी ज्योति, सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) ने एक लाख रुपए लेकर उसकी शादी 28 अगस्त 2009 को सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) निवासी मनीषा उर्फ माया पुत्री जगनबाबा महार से करवाई। जो उसकी पत्नी बनकर घर पर रही। लेकिन कुछ दिनों बाद मौका देख कर पच्चास हजार रुपए व गहने लेकर भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू करते हुए सभी आरोपितों को पकड़ लिया था। लेकिन मनीषा फरार चल रही थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हैड कांस्टेबल मानसिंह कविया, कांस्टेबल आशाराम, हनुमानसिंह, रामकेश, शकुन्तला की टीम गठित कर फरार मनीषा की तलाश में मध्यप्रदेश भेजी। जिन्होंने मध्यप्रदेश के सिलमपुरा गांव से मनीषा उर्फ माया को गिरफ्तार किया तथा मारवाड़ लेकर आई।

बड़ा गिरोह है ठगों का

यह ठग गिरोह शहर में पहले भी कई बार इस प्रकार की वारदात कर चुका है। पाली शहर समेत जिले में एेसे कई मामले सामने आए जिनमें दलाल बाहर की लड़कियों से शादी करवाते हैं और बदले में मोटी रकम वसूलते हैं। इसके बाद वह दुल्हन भी चम्पत लगा कर फरार हो जाती है।

शुक्रवार, 27 मई 2011

पत्नी पीहर गई युवक ने फांसी लगा ली


पत्नी पीहर गई युवक ने फांसी लगा ली

पाली मंडिया रोड के न्यू प्रताप नगर बस्ती में युवक ने रात को फांसी लगा आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव फंदे पर लटकता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके परिजनों का कहना है कि युवक को शराब पीने की लत थी। बुधवार को दिन में ही बच्चों को लेकर उसकी पत्नी पीहर गई, जबकि शराब के नशे में रात को युवक ने फांसी लगा ली।पुलिस के अनुसार चेंडा निवासी केसाराम मेघवाल (40) मजदूरी के सिलसिले में मंडिया रोड ईएसआई अस्पताल के निकट न्यू प्रताप नगर में परिवार समेत रहता है। उसकी शराब पीने की लत को लेकर पत्नी भी परेशान थी। बुधवार को दिन में वह किसी काम से बच्चों के साथ वह अपने पीहर गई। रात के समय अधिक शराब पीकर युवक अपने मकान में सो गया। गुरुवार सुबह आसपास रहने वाले परिजनों ने कमरे में उसका शव लटकता देख पुलिस को सूचित किया। कोतवाली थाने के एएसआई मांगीलाल की टीम ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

बुधवार, 25 मई 2011

साध्वी से दुष्कर्म के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी


साध्वी से दुष्कर्म के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
पाली 

गुजरात की नाबालिग जैन साध्वी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी महेंद्र जैन निवासी खिंवाड़ा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी पर साध्वी से खिंवाड़ा प्रवास के दौरान दुष्कर्म का आरोप है। साथ ही इस मामले में एक जैन साध्वी भी आरोपी है, जिसकी गुजरात पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है। फालना में प्रवास के दौरान पीडि़ता से दुष्कर्म के मामले में फालना के आरोपी महेंद्र जैन व मुकेश जैन, सांडेराव निवासी अशोक जैन तथा आरोपी साध्वी के कार चालक पप्पू की तलाश तेज की गई है। इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी महेंद्र जैन पुत्र नैनमल निवासी खिंवाड़ा से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस आरोपी जैन साध्वी से उसके तालुकात का भी पता लगा लगा रही है।

शिकायत करने पर मिलती थी धमकियां
पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि खिंवाड़ा में उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत उसने आरोप साध्वी से की, लेकिन उसे चुप रहने के लिए धमकियां दी गईं। किसी को बताने पर साध्वी व आरोपी ने उसे कई तरह से धमकाया। रिपोर्ट में बताया गया कि खिंवाड़ा से विहार करते हुए वह फालना के उपासरे में पहुंचीं। जहां अशोक जैन निवासी सांडेराव, फालना निवासी महेंद्र जैन व मुकेश जैन तथा आरोपी जैन साध्वी के कार चालक पप्पू ड्राइवर ने उससे दुष्कर्म किया। उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को पीडि़ता ने गुजरात के पावागढ़ पुलिस स्टेशन में साध्वी समेत छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। यहां से बिना नंबरी एफआईआर को पाली पुलिस को भेजा गया, जिसके आधार पर खिंवाड़ा थाने में गत 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया। 

घड़ी के बदले अस्मत का सौदा
 

पुलिस के अनुसार गुजरात के पंचमहल जिले की किशोरी को 1 फरवरी 09 को अहमदाबाद के रामनगर इलाके के बावा गांव में आरोपी जैन साध्वी के सानिध्य में दीक्षा दिलाई गई। उस समय पीडि़ता की उम्र 15 साल थी, जो बाद में साध्वी के काफिले के साथ विहार करते हुए खिंवाड़ा पहुंचीं। पीडि़ता ने खुलासा किया है कि आरोपी साध्वी के पास कई लोगों का आना-जाना था, जिससे वह बंद कमरे में कई घंटों तक बैठा करती थीं। खिंवाड़ा के उपासरे में एक दिन महेंद्र जैन आरोपी साध्वी के पास पहुंचा। महेंद्र के हाथ में पहनी महंगी घड़ी आरोपी साध्वी को पसंद आ गई थी। पीडि़ता का कहना है कि उस घड़ी के बदले आरोपी साध्वी ने महेंद्र जैन को दोपहर 12 बजे उसके कक्ष में भेजा। आरोप है कि उसी कक्ष में महेंद्र जैन पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया।