भारत पाकिस्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भारत पाकिस्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 23 नवंबर 2016

pic dekhe ...बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन 





बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुआ। करीब छह घंटे मुनाबान कॉन्फ्रेंस हाल में चली मैराथन बैठक में तारबन्दी और घुसपैठ के मामलो को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी ,

बी एस एफ कमांडेंट और पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के कमांडेंट और विंग कमांडर्स के बीच मासिक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन 1030 से 1530 बजे तक सीमा स्तम्भ 814 के पास मुनाबाओ कांफ्रेंस हॉल पाकिस्तान की तरफ सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। इसमें बी एस एफ की तरफ से श्री आशुतोष शर्मा, कमांडेंट के साथ 04 अन्य अधिकारी और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर हामिद, विंग कमांडर के साथ 05 अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमाप्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी व आवारा पशुओं की आवाजाही और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में बातचीत और सहमति हुई।

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014

बाड़मेर भारत पाक सरहद दीयों की जगमगाहट से नहा उठी

बाड़मेर भारत पाक सरहद दीयों  की जगमगाहट से नहा उठी 

घर से हज़ारो मील दूर जवान सरहद पर मना  रहे दिवाळी 


बाड़मे भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर स्थित तारबंदी के सहारे खुबसूरत दीप मालाएं सजा कर दीपावली की पूर्व संध्या पर जश्न मनाया। सरहद दीयो की जगमगाहट से नहा उठी।

अपने घरो से हज़ारो मील दूर बियाबान पाकिस्तान से सटी भारतीय सरहद की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवान आपस में मिलकर दीपो का त्यौहार धूमधाम से मना रहे हैं। पिछले दो दिनों से जवानो ने सरहद को दीयों की रौशनी से नहला रखा। धन  तेरस की रात से जवान प्रतिदिन रात को सरहद पर दीपक जला देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। 

पश्चिमी राजस्थान की करीब एक हज़ार किलोमीटर से अधिक लम्बी सरहद दीपो की जगमगाहट से बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। जवान करीब शाम सात बजे से ही दीप  जलने में जुट जाते हैं   ,फिर शुरू होता हे नाच गानो के साथ जश्न 

अपने परिवारो से दूर सरहद की सुरक्षा में जुटे जवानो को थोड़ा अफ़सोस हे इस पावन पर्व पर वो अपने परिवार के साथ नहीं हे मगर सरहद पर सभी जवान एक साथ मिलकर परिवार की तरह दीपावली मानाने की तयारी पूर्ण कर ली हे। इस बार जवान धूमधड़ाके के साथ दीवाली मनाएंगे 

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

भारत पाकिस्तान के बीच मासिक फ्लेग बैठक खोखरापार में संपन


भारत पाकिस्तान के बीच मासिक फ्लेग बैठक खोखरापार में संपन 

बाड़मेर  सीमा सुरक्षा बल व पाकिस्तान रेंजर्स की संयुक्त त्मासिक बैठक बुधवार को सीमा स्तंभ 814 पर पाकिस्तान साईड में आयोजित हुई। इसमें भारतीय दल के प्रमुख ने पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से सीमा पर की जाने वाली अवैध घुसपैठ पर कड़ी आपत्ति जताई। इस पर पाक दल के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को सख्त निर्देश देकर घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही घुसपैठ पर पाबंदी लगाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 


खोखरापार  कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इस संयुक्त बैठक की शुरूआत में पाकिस्तानी दल ने भारतीय दल  का स्वागत किया। पाक दल का नेतृत्व पाक रेंजर्स के कमांडर मुहम्मद सिद्दीक ने किया। बैठक में सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में भारत की ओर से सीमा के निकट पाक नागरिकों की ओर से मवेशी चराने की आड़ में तस्करी व अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने की संभावना पर कड़ी आपत्ति की गई। वहीं पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की ओर से लगाई गई फ्लड लाइट्स की रोशनी के पाकिस्तान की जमीन पर पडऩे का मुद्दा उठाया गया। दोनों ही देश के प्रतिनिधियों ने सीमा पर शांति व सौहाद्र्र स्थापित कर सीमा रक्षक बलों के बीच आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए अपनी सहमति जताई। बैठक के अंत में बीएसएफ व पाक रेंजर्स की ओर से प्रमुख निर्णयों की प्रतिलिपियों पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को सुपुर्द किए गए। पाक दल का नेतृत्व कर रहेकमांडर मुहम्मद सिद्दीक  ने बैठक को सफल बताते हुए धन्यवाद दिया। बैठक में भारत की ओर सेकमान्डेंट आई के मेहता  के अलावा एल के लाल ,माँगा कछप उप निरीक्षक और आर के डगर अतिरिक्त कमांडर ने भाग लिया .