युवक का शव मिलने से सनसनी
पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
बालोतरा।
जिले के बालोतरा थानान्तर्गत हाउसिंग बोर्ड स्थित जोगियों की बस्ती में एक युवक का शव शनिवार की सुबह पड़े होने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामला हत्या का निकला। इस मामले में शनिवार की शाम को पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक बालोतरा के माजीवाला में स्थित हाउसिंग बोर्ड में जोगियों की बस्ती मंे एक युवक की लाश पड़ी होने की सुचना पुलिस को सुबह मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक बीस वर्षीय युवक का शव पड़ा था जिसके शरीर पर मारपीट एवं चैट के निशान थे। युवक का शव घर से महज 50 मीटर की दुर पर उसका शव मिला। युवक की एक आंख फोड़ी हुई थी एवं मुंह में रेत डाली हुई। साथ ही गले में शर्ट की बाजु कसकर उसके गले में बांधी हुई थी। साथ ही गले दबाए जाने के निशान मिले। युवक की पहचान ओमनाथ पुत्र केशनाथ जोगी निवासी जोगियों की बस्ती हाउसिंग बोर्ड माजीवाला के रूप मंे हुई। प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि मृतक ओमनाथ शुक्रवार की रात को वहीं के कुछ लोगो के साथ बाहर निकला था जिसके बाद शराब पीने के बाद अन्य लोगो से उसकी कहासुनी हो गई एवं ओमनाथ के साथियों ने उसके साथ मारपीट कर कमीज से उसका गला घोट दिया जिसकी उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पुछताछ में मिले पुलिस को सबुतों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। इससे पूर्व जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर भेजा गया जिसने मौके पर मौजुद पदचिन्ह एवं मृतक के शरीर पर मौजुद फिंगर प्रिंट उठाए। इस संबंध में मृतक के पिता केशनाथ पुत्र जोगनाथ ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में बालोतरा थानाधिकारी मदन लाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी तक की पड़ताल में सामने आया हैं मृतक एवं उनके ही पड़ोस के डेरो में रहने वाले राजूनाथ पुत्र केशानाथ सहित कुछ युवको ने रात को साथ में बैठकर शराब पी। इसके बाद इनके बीच में कहासुनी हो गई एवं राजू सहित उसके साथियों ने ओमनाथ की कमीज को गले में डालकर गला घोटकर हत्या कर दी। इस संबंध में एक आरोपी राजूनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि अन्य की तलाश जारी हैं। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी से पूछताछ जारी हैं, उसके बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
सात दिन बाद होना था गौना...
शनिवार की रात को ओमनाथ की हत्या के बाद जैसे उसके परिवार में कोहराम सा मच गया। हालात यह थे कि जो लोग सात दिन बाद शादी की खुशियों का ताना-बाना बुन रहे थे वहीं आज मौत का मातम मना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ओमनाथ का सात दिन बाद गौना किया जाना था जिसकी तैयारियां उसका परिवार कर रहा था। लेकिन शुक्रवार की रात यह खुशिया मामतम में बदल गई। जानकारी के अनुसार शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी ओमनाथ पुत्र केशनाथ जोगी की शादी आज से 8-10 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। लेकिन उसका गौना शुक्रवार की 13 तारीख को होना तय था। उसकी शादी नेमनाथ पुत्र सोमनाथ की लड़की से हो रखी थी हुई थी। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे तक वह घर पर ही था। इसके बाद एक युवक आया और उसे कोई काम होने की बात कहते हुए बाहर बुलाया और अपने साथ यह कहकर ले गया। उसके बाद वह रात मंे घर नहीं आया एवं शनिवार की सुबह उसका शव घर से 50 मीटर दूर मिला। इस घटना के बाद से ओमनाथ का पूरे परिवार में मातम छा गया। साथ ही ओमनाथ के ससुराल पक्ष के परिवारों में भी मातम छा गया और खुशियां चंद पलो में ही मातम मंे बदल गई। पुलिस मामले की तपीश कर रही है।