ऑल ट्रेन व्हीकल (एटीवी) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ऑल ट्रेन व्हीकल (एटीवी) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

दलदल में दुश्मन का करेगा दमन

बाड़मेर। 26 /11 के मुम्बई हमले के बाद खुफिया एजेन्सियों द्वारा समुद्री रास्ते से आतंकियों की घुसपैठ की नई रणनीति के खुलासे के पश्चात गुजरात के सरक्रीक इलाके में बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स को हाइटेक करने की कवायद ने अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व में बीएसएफ को चार ऑल ट्रेन व्हीकल (एटीवी) उपलब्ध करवाने के बाद अब दस और एटीवी मुहैया करवाए जाएंगे। कच्छ रण में तैनात इन एटीवीज से दलदलीय क्षेत्र में पाक की ओर से घुसपैठियों की ओर से किसी भी तरह की होने वाली घुसपैठ पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह है खूबियां
इटली की एक कम्पनी से निर्मित एक ऑल ट्रेन व्हीकल की लागत करीब दो करोड़ रूपए है। यह एटीवी दलदलीय, पानी, सतही जमीन और बर्फ पर चलने की क्षमता रखते हैं। उपकरणों से लैस इस एटीवी में सोलह जवान तैनात हो सकते हैं।

ऎसे भी होती है सुरक्षा
पाक से सटे गुजरात के इस पानी और दलदलीय इलाके में बीएसएफ तैरती सीमा चौकियों व फास्ट अटैक क्राफ्ट (एफ ए सी) से चौकसी कर रही है। करीब बीस करोड़ की एक एफएसी पर तैनात जवान पानी में घुसपैठियों को फुर्ती से अपनी पकड़ में लेने की क्षमता रखते हैं। इसकी गति पानी में देखते ही बनती है। सर क्रीक इलाके में बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स ने सुरक्षा के लिए "क्रोकोडाइल वॉल" खड़ी कर दी है। क्रीक इलाके में तैनात बीएसएफ के सौ से अधिक कमाण्डों क्रीक इलाके में क्रोकोडाइल के रूप में तैनात है। इन कमाण्डों को दलदलीय जमीन में दौड़ने,पानी में तैरने,चलती बोट से फायरिंग करने व हेलिकाप्टर से नीचे उतरने की ट्रेनिंग दी गई।

यह है क्रीक
चार हजार वर्ग किमी क्षेत्र लम्बे सरक्रीक, पीर सनाई क्रीक, पबेवारी क्रीक, वियानवारी क्रीक, कूरी क्रीक एवं देवरी क्रीक गुजरात के इस इलाके में दुर्गम क्षेत्र माने जाते हैं।

हो गई है प्रक्रिया पूरी
बीएसएफ के पास चार एटीवी हैं। दस और एटीवी के लिए प्रकिया पूरी हो गई है।
-ए के सिन्हा, महानिरीक्षक, सीसुब, गुजरात सीमान्त मुख्यालय