प्रभारी मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रभारी मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 मार्च 2020

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री हुए किसानों से रूबरू ओलावृष्टि से नुकसान के प्रति सरकार संवेदनशील-डॉ. कल्ला

बाड़मेर,  प्रभारी मंत्री हुए किसानों से रूबरू
ओलावृष्टि से नुकसान के प्रति सरकार संवेदनशील-डॉ. कल्ला

बाड़मेर, 8 मार्च। जिले के प्रभारी मंत्री तथा उर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रविवार को किसानों से रूबरू होकर जिले मेें गत दिनोें बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का जायजा लिया। उन्होने कास्तकारों को पूर्णतः आश्वस्त किया कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है तथा फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा।
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि होने से किसानों को हुए नुकसान के प्रति मुख्यमंत्री एवं हमारी सरकारी पूरी तरह गंभीर एवं संवेदनशील है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर ही सभी प्रभावित जिलों में प्रभारी मंत्रियों को भेजकर कास्तकारों को विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है तथा फसल खराबे का मुआवजा अतिशीघ्र उन्हे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मुलाकात के साथ ही जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर फसल खराबे की स्थिति का आकलन करेंगे।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री ने इससे किसानों को हुए नुकसान का तुरन्त आकलन करने और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने का संवेदनशील निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए 20 मार्च तक विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गिरदावरी के माध्यम से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का संपूर्ण आकलन करवा कर सभी प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है।
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर जिले में ईसबगोल में सर्वाधिक खराबा हुआ है। उन्होने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए सरकार तत्पर है। किसानों को तैतीस प्रतिशत से अधिक खराबा होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मुआवजा दिलाया जाएगा तथा इसमें कवर नहीं होने वाले कास्तकारों को राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा कोष से मदद दिलाई जाएगी, लेकिन सरकार किसानों की सहायता में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होने प्रभावित कास्तकारों को संबंधित बीमा कंपनी को 72 घण्टे में खराबे की सूचना प्रेषित करने को कहा। साथ ही संबंधित पटवारियों को भी सूचना देने को कहा।
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर जिले की सभी तहसीलों में बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की विशेष गिरदावरी करवाई जाए तथा इसमें किसानों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए आंकडे जुटाए जावे। विधायक हमीर सिंह भायल ने रबी की फसल के लिए बिजली की समस्या से अवगत कराया।
इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार ओलावृष्टि से बाड़मेर जिले की दो तहसीलों के 10 पटवार मण्डलों के 86 गांवों में फसलें प्रभावित हुई है। सर्वाधिक खराबा ईसबगोल की फसल में हुआ है। उन्होने बताया कि जिले में 16 मार्च तक ही ओलावृष्टि से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी पूर्ण करवा दी जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने फसल खराबे की तहसीलवार स्थिति से अवगत करवाया। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। वहीं समाजसेवी फतह खां, ताजाराम चौधरी ने अपने क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसल खराबे की जानकारी दी।
इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री ने धोरीमन्ना तहसील एवं गुडामालानी तहसीलों से आए कास्तकारों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर फसल खराबे की जानकारी ली। कास्तकारों ने ईसबगोल की खराब फसल के नमुने प्रभारी मंत्री को दिखाकर फसल खराबे से अवगत कराया।