अजमेर.खुशखबरी...CBSE नेट-जेआरएफ के प्रवेश पत्र वेबसाइट हुए अपलोड
सीबीएसई ने राष्ट्रीय पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फैलेाशिप परीक्षा (नेट/जेआरएफ) के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। विद्यार्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों को फैलोशिप के लिए सीबीएसई प्रतिवर्ष दिसम्बर और जून के अंतिम सप्ताह में नेट/जेआरएफ परीक्षा कराता है। इस बार 10 जुलाई को परीक्षा होगी। बोर्ड ने अंतिम डाटा तैयार करने के बाद वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड किए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नेट-जेआरएफ में करीब 80 विषयों की परीक्षा होगी।
तीन पारियों में होगी परीक्षा
नेट-जेआरएफ की परीक्षा तीन पारियों में हेागी। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रथम पेपर में अभ्यर्थियों को 60 में 50 प्रश्न करने होंगे। द्वितीय पेपर में 50 प्रश्न और तृतीय पेपर में 75 प्रश्न करने होंगे।
तय होगी सहायक प्रोफसर की योग्यता
सीबीएसई अब तक नेट और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए ही परीक्षा कराता था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए भी यह परीक्षा अनिवार्य की है।